संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा 500 बेड का ESI अस्पताल, जरावता ने किया केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का धन्यवाद

चित्र
* गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा 500 बेड का ESI अस्पताल *मौजूदा समय मे है यह 100 बेड की क्षमता *पटौदी विधायक सत्यप्रकास जरावता ने आग्रह स्वीकार करने पर भूपेंद्र यादव का किया धन्यवाद गुरुग्राम(धीरज शर्मा)  केंद्र सरकार ने ESIC से बीमा प्राप्त कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मुहिया कराने जा रही है। सरकार ने शनिवार को देश के 4 बड़े शहरों के कर्मचारियों के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप प्रोग्राम शुरू किया जिनमे एक शहर गुरुग्राम के मानेसर को चिन्हित किया गया जहां अस्पताल में 500 बेड की सुविधा दी जाएगी जिस पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का धन्यवाद किया। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंदर यादव ने इस नई सुविधा की शुरुआत की। जिन कर्मचारियों की उम्र 40 से अधिक है, वे ईएसआई के अस्पतालों में मुफ्त में चेकअप करा सकेंगे। अभी यह सुविधा अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में शुरू की गई है। इसी के साथ, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंदर यादव ने एक पुराने प्रस्ताव को भी पारित कर दिया जिसमें ESI अस्पताल बनाने की मांग की गई थी। श्रम मंत्री ने जिस प्रस...

गुरुग्राम: खुले में नमाज को लेकर फिर आमने सामने, अबकी बार सेक्टर-18 के पार्क में हुआ विरोध, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पार्क

चित्र
गुरुग्राम में खुले में नमाज के विवाद लगातार चल रहा है जो हिन्दुओ के विरोध के बाद शुक्रवार की नमाज पढ़ने के जगहों की संख्या 37 से घटकर 20 रह गई। इस बार दिल्ली बॉर्डर के पास सेक्टर 18 में सिरहौल गांव के पार्क में नमाज पढ़ने पर विरोध शुरू हो गया और लोग आमने-सामने दिखाई दिए। गुरुग्राम हरियाणा के गुरुगाम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर हुए विरोध के बाद शुक्रवार की नमाज पढ़ने के जगहों की संख्या 37 से घटकर 20 रह गई जो विरोध का सिलसिला अभी भी जारी दिखाई दे रहा है। इस बार दिल्ली बॉर्डर के पास सेक्टर 18 में सिरहौल गांव के पार्क में नमाज पढ़ने पर विरोध शुरू हो गया। सिरहौल मोड उन 20 सार्वजनिक स्थानों में से एक है, जिसकी पहचान नमाज पढ़ने के लिए समिति ने की है। हालांकि मोड़ पर जगह की कमी की वजह से वे पार्क में नमाज पढ़ने गए, जिसका विरोध कुछ स्थानीय नागरिकों ने किया। लोग तिरंगा लेकर पार्क में आ गए और जय श्रीराम की नारेबाजी शुरू हो गई।  सिरहौल के निवासी सुधीर यादव ने कहा, 'हम नमाज के विरोधी नहीं हैं। लेकिन यह सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पढ़ी जानी चाहिए। मुस्लिमों को...

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों की लाशों के ढेर, बड़े लीडर के साथ 26 नक्सली मारे गए, अभी और बढ़ सकती है संख्या

चित्र
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली इलाके में आज सुबह शनिवार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे सुरक्षाबलों द्वारा 26 नक्सलियों को ढेर किया है। यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। नक्सलियों के अलावा मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं जिसकी गढ़चिरौली के SP अंकित गोयल ने पुष्टि की है। सूत्र बता रहे हैं कि सीनियर कैडर का हार्डकोर नक्सली दीपक तेलतुम्बडे भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ है। इसके साथ ही और कई बड़े लीडरों के मारे जाने की खबर मिल रही है। जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। जवानों के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। सूचना है की फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी के जंगल में भारी संख्या में कई हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं जिसको सच मान कर शनिवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 यूनिट को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। जैसे ही जवान इस इलाके के जंगलों में पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों पर फायर करना शुरू कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में फोर्स ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ काफी देर...

गुरुग्राम : फरुखनगर एसिड अटैक, कलयुगी भाई ने बहन से प्यार में पागल होकर किया था बहन को तेजाब के हवाले

चित्र
गुरुग्राम : फरुखनगर एसिड अटैक, कलयुगी भाई ने बहन से प्यार में पागल होकर किया था बहन को तेजाब के हवाले फरुखनगर: हाल ही में फरुखनगर थाना छेत्र में एसिड अटैक का एक मामला सामने आया था जिसकी जांच अभी जारी है और सच्चाई सामने आनी शुरू हुई है। शादी से मना करने पर मामा के लकड़े ने 21 वर्षीय युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया जिससे युवती का चेहरा और आंखें बुरी तरह से झुलस गईं। युवती के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने गुरुवार शाम को फर्रुखनगर थाने में IPC की धारा 326A के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पुलिस हिरासत के है। मूल रूप से जींद की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करती है और फर्रुखनगर में फाजिलपुर रोड पर स्थित एक PG में रहती है। बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे वह PG के बाहर बैठकर फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रही थी। उसी दौरान उसके मामा का लड़का वहां आया और उस पर तेजाब डाल दिया। शोर मचाने पर कंपनी में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी बाहर आए और इलाज के लिए युवती को पास के नि...

जल्द शुरू होगा गुरुग्राम-रेवाड़ी फोरलेन का निर्माण, 5 फ्लाईओवर के साथ पटौदी बायपास व टोल से गुजरेगा, साथ ही बड़े स्तर पर होगी तोड़फोड़

चित्र
धीरज शर्मा: गुरुग्राम से रेवाड़ी फोरलेन हाइवे की परिकल्पना अब जल्द साकार होने की उम्मीद नजर आ रही है। करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च कर यह फोरलेन बनाया जाएगा और टोल देकर वाहन चालक गुरुग्राम से रेवाड़ी या रेवाड़ी से गुरुग्राम तक मात्र चालीस मिनट में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। माना जा रहा है की एक-दो सफ्ताह में निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जिसके बनने से 49 किमी का सफर महज चालीस मिनट में पूरा होगा। रेवाड़ी से गुरुग्राम फोरलेन को लेकर लंबे समय से वादे एवं दावे किए जा रहे हैं। शिलान्यास हुए भी काफी समय हो गया, लेकिन निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हो पाई हालांकि अब योजना के साकार होने की उम्मीद नजर आने लगी है। इस योजना का 14 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था जो 2 साल में योजना पूरी होनी थी, लेकिन इसके काम की शुरूआत में देरी होने से अभी तक काम शुरू नहीं हुआ जो अब जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।  DPR के अनुसार गुरुग्राम से शुरू होकर हाइवे रेवाड़ी के NH 71 पर मिलेगा। इसके लिए NH 71 नए हाइवे पर जाने के लिए इंटरचेंज बनाया जाए...

लोगो ने किया पटौदी-गुरुग्राम रोड़ जाम...3 घंटे किलोमीटर तक लगा रहा जाम

चित्र
गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित गांव हरसरु में मुख्य सड़क पर बने गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 9 बजे पटौदी-गुरुग्राम रोड़ पर जाम लगा दिया जिससे सड़क के दोनो ओर लगभग 2-2 किलोमीटर तक वाहन की कतार लग गई। धीरज शर्मा: गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित हरसरु गांव में मुख्य सड़क पर बने गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह नौ बजे जाम लगा दिया। जिससे सड़क की दोनो ओर 2-2 किलोमीटर तक वाहन की कतार लग गई। कई वाहन चालक इससे काफी परेशान नजर आए और दूसरा रास्ता खोजते नजर भी आए। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा रोड़ का निर्माण कार्य किया गया था परंतु करीब एक साल पहले सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जिसके बाद से सड़क जर्जर हालत में है और ग्रामीणों के साथ साथ अन्य राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की जर्जर हालत के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं देता। जिससे ग्रामीण व राहगीरों को काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने परेशान होकर सोमवार को सुबह नौ बजे सड़क पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे जाम लगाने क...

मानेसर कासन गोली कांड: 3 को मौत के घाट उतार 15 साल बाद रिंकू ने लिया भाई की हत्या का बदला, 6 लोगों को गोलियों से भूना, भाई की हत्या के समय रिंकू की उम्र थी मात्र 14 साल

चित्र
Murder in gurugram: गुरुग्राम के मानेसर इंड्रस्टीयल थाना क्षेत्र के कासन इलाके में यह गोलीकांड हुआ है। परिवार पर कातिलाना हमले में अब तक 3 की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय विकास, 35 वर्षीय सोनू और 42 वर्षीय प्रवीण की इलाज के दौरान निजी अस्तपाल में मौत हो गई है। वहीं, बलराम, यश और राजेश को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। गुरुग्राम.  हरियाणा की गुरुग्राम (Gurugram) में कासन गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया है। वारदात दिवाली की देर शाम की है, जब कासन गांव के पूर्व सरपंच गोपाल का परिवार दिवाली के पूजन की तैयारियों में जुटा था कि तभी आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने इस घर मे एंट्री करते ही ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Gurugram) शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में परिवार के 6 लोगो को गोलियां लगने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहांं इलाज के दौरान तीन की मौत हो गयी। पूरी वारदात मौके पर लगे CCTV में कैद हो गयी जिसमें बेख़ौफ बदमाश साइबर सिटी की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा...

गुड़गांव : मानेसर के कासन गांव में दिवाली की रात ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 की मौत 6 लोग घायल , हादसे के पीछे पुरानी रंजिश

चित्र
गुड़गांव के मानेसर इंड्रस्टियल थाना क्षेत्र के कासन गांव में देर रात पूर्व सरपंच के परिवार पर हमले की वारदात को अंजाम दिया गया। योजनाबद्ध तरीके से किए गए हमले में पूर्व सरपंच के परिवार के करीब 6 लोग घायल हुए हैं। गुरुग्राम का कासन गांव दिवाली के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा। कासन गांव के पूर्व सरपंच के परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश के चलते हमला किया गया। पूर्व सरपंच गोपाल के परिवार के करीब 6 लोगों को गोलियां लगी हैं। घायलों में 8 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कासन गांव मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ता है। हमले के पीछे बताई गई पुरानी रंजिश मामले में पीड़ित परिवार के एक सदस्य बलबीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बलबीर ने कहा कि मुझे गोलीबारी के बाद फोन पर घटना की जानकारी मिली थी। घटना के बारे में पटौदी के एसीपी वीर सिंह ने कहा कि मानेसर के कासन गांव में देर रात फाय...

पटौदी PWD विभाग पर विजलेंस टीम गुरुग्राम की रेड, JE और क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चित्र
पीडब्ल्यूडी के पटौदी कार्यालय में कार्यरत जेई ईश्वर सिंह एवं क्लर्क आजाद सिंह को गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक वेयरहाउस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। धीरज शर्मा, गुरुग्राम: पीडब्ल्यूडी के पटौदी कार्यालय में कार्यरत जेई ईश्वर सिंह एवं क्लर्क आजाद सिंह को गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक वेयरहाउस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गांव बोहड़ाकलां निवासी विक्रम ने वेयरहाउस के एनओसी के लिए आवेदन दिया था। बताया जाता है कि जेई एवं क्लर्क ने 45 हजार रुपये मांगे थे। विक्रम ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में कर दी। इसके बाद विक्रम शर्मा को 25 हजार रुपये के साथ कार्यालय में भेजा गया। साथ ही विजिलेंस शाखा में डीएसपी सत्येंद्र दहिया के नेतृत्व में एक टीम भी पहुंच गई। पैसे लेते ही दोनों को दबोच लिया गया। जब तक अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पता चला तब तक टीम दोनों को वहां से लेकर निकल चुकी थी। इस ...

मिहिर भोज के बाद अब पृथ्वीराज चौहान को भी बताया गुज्जर, कहीं यूपी इलेक्शन के कारण तो नही पैदा किया जा रहा विवाद

चित्र
राजा सुहेल देव और राजा मिहिर भोज के बाद अब पृथ्वीराज चौहान की जाति को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है राजा सुहेल देव और राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर छिड़ा विवाद अभी किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाया है कि अब एक और राजा की जाति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनका नाम है- पृथ्वीराज चौहान। गुर्जर समाज ने पृथ्वी राज चौहान के अपनी बिरादरी का होने का दावा किया है। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का कहना है कि भविष्य में सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर पृथ्वीराज चौहान की जो भी मूर्तियां स्थापित हों, उनके शिलापट पर गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान लिखा जाए। स्कूली पाठ्यक्रमों में इसके लिए जहां-जहां बदलाव जरूरी हो, वहां बदलाव किया जाए। गुर्जर महासभा की यह भी मांग है कि पृथ्वीराज चौहान पर जो फिल्म आ रही है, उसमें भी उन्हें गुर्जर सम्राट के रूप में ही दर्शाया जाए। गुर्जर महासभा इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान भी शुरू करने जा रही है। वहीं राजपूत समाज का दावा पृथ्वीराज चौहान के राजपूत होने को लेकर बना हुआ है। पृथ्वीराज चौहान की जाति को लेकर विवाद कैसे खड़ा हुआ और उनके गुर्जर होने की बात अचान...

आयकर विभाग ने मारा इस फार्मा ग्रुप पर छापा, पैसों के गट्ठर समेत मिली 550 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय

चित्र
हेटेरो फार्मास्युटिकल ग्रुप (hetero pharma group) पर आयकर विभाग (IT Raids) ने एक बड़ी कार्रवाई की। हैदराबाद (Hyderabad) में हेटेरो फार्मास्युटिकल ग्रुप (hetero pharma group) पर आयकर विभाग (IT Raids) ने एक बड़ी कार्रवाई की। छापा छापेमारी करने वाले अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्हें कैश ऑफिस की अलमारियों में 142 करोड़ रुपये मिले। इनकम टैक्स ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर रेड मारी थी। जिसमें से इस नामी फार्मास्यूटिकल ग्रुप से इतनी मोटी रकम बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर को आयकर विभाग ने 6 राज्यों के नामी समूहों पर छापेमारी की थी। हैदराबाद, तेलंगाना में एक नामी दवा समूह से आयकर विभाग को 142 करोड़ रुपये नकद मिले। यह कंपनी विदेशों में ज्यादातर उत्पादों का निर्यात करती है यानी यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में। इनकम टैक्स ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। अघोषित आय का पता चला बता दें कि तलाशी के दौरान उन जगहों की पहचान की गई थी, जहां खातों की किताबें और नकदी का दूसरा सेट मिला था। डिजिटल उपकरण, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में कई स...

रविवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 48 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज

चित्र
*-रविवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 48 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व  दूसरी डोज* *-04 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई जाएगी कॉवैक्सीन  की दूसरी डोज़* *-पॉलीक्लीनक सेक्टर 31 में लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन की  दूसरी डोज़* *-सभी केंद्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर लगेगी वैक्सीन* गुरुग्राम, 09 अक्तूबर। गुरुग्राम जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बने 54 टीकाकरण केन्द्रों पर  कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा । उपर्युक्त केंद्रों में 48 पर कोविशिल्ड की पहली व दूसरी व 04 केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की दूसरी डोज़ के टीके लगाए जाएंगे। वहीं सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनिक में स्पुतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। जिन नागरिकों को कॉवैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवानी है। उनके लिए जिला में 04 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दूसरी डोज़ के रूप में 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।  शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक सेक्टर 31पॉलीक्लीनक  में जाकर अपना कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते है। इस केंद्र...

नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड नंबर-34 के उपचुनाव 3 अक्टूबर को, कौनसी तारीखे होंगी महत्वपूर्ण जानिए पूरी जानकारी

चित्र
- नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड नंबर-34 के उपचुनाव 3 अक्टूबर को, अधिसूचना जारी। गुरुग्राम, 13 सितंबर। नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर-34 के उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब यह उपचुनाव 3 अक्टूबर रविवार को होगा और मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सांय 4ः30 बजे तक रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र 17 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक भरे जाएंगे और 19 सितंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा अर्थात् उस दिन नामांकन नही भरे जाएंगे। नामांकन भरने का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा और नामांकन पत्र उप मंडल अधिकारी (नागरिक) बादशाहपुर के सैक्टर-57, रेल विहार के निकट वजीराबाद स्थित उनके कार्यालय में लिए जाएंगे। इस उपचुनाव के लिए बादशाहपुर के उपमंडल अधिकारी(ना0) सतीश यादव रिटर्निंग अधिकारी होंगे जबकि सहायक रिटर्निंग अधिकारी वजीराबाद के तहसीलदार सुशील शर्मा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 11...

भूपेंद्र यादव के स्वागत में पहुंचे मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणा

चित्र
-जमालपुर की 10 एकड़ जमीन में बनेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय -बाजरे की फसल की जगह दूसरी फसल करने पर 4 हजार प्रति एकड़ ओपी धनखड़ ने भी कहा - भूपेंद्र यादव हरियाणा का मान गुरुग्राम। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का पहली बार अपने गांव जमालपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में ग्राम वासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव के विकास और प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। आयोजन में पहुंची इलाके के मौजीजनों व सरदारी ने आए हुए सभी अतिथियों को सम्मान की सूचक पगड़ी व फूलमालाएं पहनाई। यह स्वागत समारोह गांव जमालपुर के लिए उस समय और भी खास हो गया जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव के समुचित विकास की कई घोषणाएं कर डाली। मुख्यमंत्री ने गांव के इस्तेमाल किए गए पानी के समुचित प्रबंधन के लिए सीवर लाइन डलवाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल के किए गए पानी का सही प्रबंधन भी पर्यावरण का हिस्सा है। इसलिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के गांव में सीवर लाइन डालना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हों...

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा, सुभकामनाए आई सामने

चित्र
•  भारत ने कांस्य पदक के लिए एक रोमांचक मैच में जर्मनी को 5-4 से हराया •  राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी •   खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा ,  भारत को आप पर गर्व है ! ऐतिहासिक जीत के साथ, भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के लिए खेले गए एक रोमांचक मैच में जर्मनी पर 5-4 से जीत के साथ हासिल हुआ यह 41 वर्षों में टीम का पहला ओलंपिक पदक है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर औरपूरे देश से लोगों ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस जीत और उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बातचीतभी की और उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि, “हमारी पु...

गुरुग्राम से सिरसा के बीच आज से वॉल्वो बस सेवा शुरू,सोमवार को गुरुग्राम से हरिद्वार के बीच बस सेवा का ट्रायल

चित्र
-गुरुग्राम से सिरसा के बीच आज से शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा -सोमवार को गुरुग्राम से हरिद्वार के बीच बस सेवा का ट्रायल गुरुग्राम,02 अगस्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रसार कम होते ही  रोडवेज विभाग द्वारा परिवहन विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार लंबी दूरी के कुछ चुनींदा रूटों पर बस सेवा धीरे धीरे बहाल की जा रही है। सेवा बहाली की इसी कड़ी में सोमवार को दो रूटों पर बस सेवा शुरू की गई है। लंबी दूरी की ये बस सेवाएं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय लगे लॉकडाउन के चलते मई माह से बन्द थी। हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरूग्राम के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान परिवहन  विभाग ने लॉकडाउन की गाइडलाइन्स के चलते लंबी दूरी के रूटों की बस सेवाएं बंद कर दी थी, लेकिन अब विभागीय निर्देशानुसार धीरे धीरे सभी रूटों पर बस सेवा फिर से बहाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को गुरुग्राम से सिरसा के बीच वॉल्वो बस सेवा को फिर से बहाल किया गया है तो वही दूसरी ओर हरिद्वार रूट पर बस सेवा का ट्रायल किया गया है। श्री ढाका ने ...

लॉकडाउन को 9 अगस्त तक कुछ रियायतों के साथ बढ़ाया गया

चित्र
-  रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी सभी दुकानें  - मॉल्स को भी रात्रि 8 बजे तक की अनुमति - विश्वविद्यालयों को खोलने की योजना तैयार करें कुलपति - 15 अगस्त तक बंद रहेंगे क्रेच व आंगनवाडी केंद्र - अन्य रियायतें पिछले आदेशानुसार रहेगी जारी, रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी जारी    गुरुग्राम 2 अगस्त  महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा‘ के तहत लॉकडाउन को 9 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जिलाधीश डा यश गर्ग द्वारा जारी आदेशो में लॉकडाउन की अवधि 2 अगस्त (सुबह पांच बजे) से 9 अगस्त (सुबह पांच बजे) तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी गई है। जारी आदेशानुसार महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच राज्य में 15 अगस्त तक बंद रहेंगे। विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सलाह दी गई है कि वे अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बनाएं और इस बारे में कार्यक्रम को राज्य सरकार के संबंधित विभागों के सा...

देश भर में विभिन्न संगठनों ने कल "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" मनाया

चित्र
देश भर में विभिन्न संगठनों ने कल "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" मनाया  तीन तलाक के खिलाफ कानून मुस्लिम महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक "बड़ा सुधार" साबित हुआ है और इससे "बेहतर परिणाम" मिले हैं: मुख्तार अब्बास नकवी भारत जागरण( ब्यूरो) 1अगस्त को देश भर में विभिन्न संगठनों द्वारा "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" मनाया गया जहां मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्रियों ने तीन तलाक की पीड़िता कई मुस्लिम महिलाओं से भी बातचीत की। मुस्लिम महिलाओं ने एक अगस्त, 2019 को तीन तलाक की प्रथा के खिलाफ कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस कानून ने तीन तलाक की सामाजिक कुरीति को एक अपराध बना दिया है। उन्होंने कहा...

गुरुग्राम का पांचवा उपमंडल होगा फरुखनगर,पत्रकारों की मेहनत लाई रंग

चित्र
गुरुग्राम 25 मई(धीरज शर्मा) जिला के फरूखनगर कसबा वासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने फरूखनगर को उपमण्डल बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। फरूखनगर को उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद गुरूग्राम जिला में 5 उपमण्डल हो जाएंगे।  पत्रकार नरेश शर्मा की मेहनत रंग लाई काफी समय से फरुखनगर के वरिष्ठ पत्रकार ने अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर फरुखनगर को उपमंडल बनाने की मुहिम शुरू कर रखी थी जिसके तहत विधायक सत्यप्रकाश जरावता व सांसद इन्द्रजीत को भी ज्ञापन दिया जा चुका था जो अब सफल होता दिखाई दिया। गुरूग्राम जिला का फरूखनगर कस्बा वैसे तो ऐतिहासिक स्थल है, वर्तमान में फरूखनगर तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय है। इस ऐतिहासिक कसबे को अब राज्य सरकार उपमण्डल का दर्जा देने जा रही है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।  हरियाणा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरूग्राम जिला में वर्तमान में चार उपमण्डल हैं जिनमें गुरूग्राम, सोहना, पटौदी और बादशाहपुर शामिल हैं। फरूखनगर को उपमण्डल का दर्जा मिलने पर गुरूग्राम जिला में 5 उपमण्डल हो जाएंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बाद...

गुरुग्राम कोरोना- एक्टिव केसों की संख्या 5000 के नीचे,7 गुणा से ज्यादा रही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या,अब तक कुल 172898 हो चुके हैं ठीक

चित्र
*गुरुग्राम में कोरोना को हराने वालों की संख्या नए केसों से 7 गुणा से भी ज्यादा रही*  - *गुरुग्राम जिला में एक्टिव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आई*  - *कोरोना को हराकर 2319 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 172898 हो चुके हैं रिकवर*   गुरुग्राम, 23 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में कोरोना की एक्टिंव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आ गई है। अब जिला में कोरोना की केवल 4985 एक्टिव केस रहे गए हैं जिनमें से 3004 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को जिला में 308 नए केस आए लेकिन कोरोना को हराने वालों की संख्या इन से 7 गुना से भी ज्यादा रही। रविवार को जिला में 2319 मरीज रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं। जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है। जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 172898 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी ...

गुरुग्राम कोरोना- 7 गुणा रही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या,नए केस 516 ठीक हुए 3793 और अब तक कुल 170579 हो चुके हैं ठीक

चित्र
*गुरुग्राम में कोरोना को हराने वालों की संख्या नए केसों से 7 गुणा से भी ज्यादा रही*  - *शनिवार को कोरोना के 516 पॉजिटिव केस मिले*  - *कोरोना को हराकर 3793 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 170579 हो चुके हैं रिकवर*    गुरुग्राम, 22 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना एक्टिव केसों में खासी कमी देखी गई है।  जिला में शनिवार को 516 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना को हराकर 3793 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 170579 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 7001 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 4970 मरीज होम आइसोलेशन में है।  हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में ...

इंद्रजीत की कोरोना प्रबंधन पर बैठक,जल्द ही मारुति की मदद से गुरुग्राम में 5 और 2-3 महीनों में 11 ऑक्सिजन प्लांट बनेंगे

चित्र
 *केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में कोविड प्रबंधन को लेकर ली ऑनलाइन बैठक*  - *राव बोले, निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी तय हो*  - *अगले 2 से 3 महीने में गुरुग्राम में बन जाएंगे 11 ऑक्सीजन प्लांट- डीसी*  - *मारुति के सहयोग से लग रहे हैं 5 प्लांट, इनमें से तीन होंगे जल्द चालू*  - *नूह & रेवाड़ी जिलों को भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने में दिया जा रहा है सहयोग*    गुरुग्राम, 22 मई(धीरज शर्मा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। बैठक में ब्लैक फंगस, कोविड-19 प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट लगाने, वैक्सीनेशन, पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर नया अस्पताल भवन बनाने, गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, निजी अस्पतालों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में कोविड-19 संक्रमण कम हुआ है, लगातार दूसरे दिन जिला में 1...

गुरुग्राम-लंबे समय के बाद कोरोना केस 1 हजार के नीचे

चित्र
 *गुरुग्राम में लंबे समय के बाद 1000 से नीचे आए पॉजिटिव केस*  - *शुक्रवार को कोरोना के 623 पॉजिटिव केस मिले*  - *कोरोना को हराकर 3953 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 166786 हो चुके हैं रिकवर*    गुरुग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को लंबे समय के बाद नए संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से भी नीचे आ गई है। जिला में शुक्रवार को 623 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना को हराकर 3953 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 166786 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 10287 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 8087 मरीज होम आइसोलेशन में है।  हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा ...

हरियाणा के BPL परिवारों के कोरोना का सारा खर्च वहन करेगी सरकार,आयुष्मान भारत से बाहर के परिवारों को भी मिलेगा लाभ

चित्र
*हरियाणा के बीपीएल के कोविड इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी सरकार।*  - *आयुष्मान भारत योजना से बाहर रहे बीपीएल परिवारों को मिलेगा घोषणा का लाभ*   - *सीएम ने उपायुक्तो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में की घोषणा*  -  *गुरुग्राम जिला के 34 हजार 911 बीपीएल परिवारो को मिलेगा लाभ- डीसी*     गुरूग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002)  कोविड संक्रमित मरीजों को ईलाज की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक पहल करते हुए निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज करा रहे प्रदेश के बीपीएल मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करने की घोषणा की गई है।  यह घोषणा आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान की। सरकार के इस निर्णय से गुरुग्राम जिला के 34 हजार 911 बीपीएल परिवारो को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व, सरकार ने बीपीएल मरीजों को 35,000 तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि जो बीपीएल प...

गुरुग्राम- 5G नेटवर्क अफवाओं पर शिकंजे की तैयारी, भारत मे टेस्टिंग से पहले अफवाओं का दौर, हो जाए सावधान

चित्र
5 जी से कोरोना होने की अफवाहों को उपायुक्त ने बताया भ्रामक, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।  गुरूग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002) गुरूग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग ने 5जी से कोरेाना होने की अफवाहों को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी वायरस रेडियो तरंगों या मोबाइल नेटवर्क से नहीं फैलता इसलिए 5जी टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण नहीं फैल सकता। इसके अलावा, टेलीकॉम विभाग का कहना है कि भारत में अभी 5जी टेस्टिंग शुरू ही नहीं हुई है। उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण को लेकर भ्रामक प्रचार करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि 5जी से कोरोना संक्रमण फैलता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का 5जी तकनीक से कोई सरोकार नही है। कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है और इसे लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए , की जानकारी स्वास्...

गुरुग्राम-आयुष विभाग द्वारा 3 लाख 20 हजार 327 इम्युनिटी किटें वितरित,जानिए घर पर काढ़ा बनाने की विधि

चित्र
आयुष विभाग द्वारा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जा रहा है जोर, अब तक 3 लाख 20 हजार 327 इम्युनिटी किटें वितरित।  गुरुग्राम , 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002) उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा अब तक जिला में 320327 इम्युनिटी किट आंबटित की जा चुकी है। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा आबंटित की जा रही इम्युनिटी किट आमजन के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में क्षेत्रवार इम्युनिटी बुस्टर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कोरोना संबंधी बचाव उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के कंटेनमेंट जोन में 2 लाख 33 हजार इम्युनिटी किटें वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार, कोरोना संक्रमित मरीजों को 68 हजार 327 तथा नगर निगम, पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग तथा फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को 19000 किटें आबंटित की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है वे प्रतिदिन दिन में दो बार नाक में तेल अवश्य लगाएं। इसके साथ ही ...

कोरोना में क्या खाए क्या न खाए, पौषण चार्ट जारी करेगा आपकी मदद

चित्र
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी पोषण चार्ट जारी, सही खान-पान रिकवरी में करेगा मदद-उपायुक्त गुरुग्राम 19 मई (धीरज शर्मा)   गुरुग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी पोषण चार्ट जारी किया है। इस चार्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज के खानपान संबंधी आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज क्या खाएं , क्या ना खाएं।  इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज यदि अपने खान-पान में जरूरी चीजों का सेवन करें तो वह जल्दी ही ठीक हो सकता है। शाकाहारी लोगों के लिए खानपान संबंधी हिदायतें सांझा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज अनाज जैसे- ब्राउन राइस, गेहूं का आटा, दलिया व बाजरा का अधिक से अधिक सेवन करें। इसके अलावा, व्यक्ति अपने खाने में प्रोटीन के स्रोत जैसे बींस या दाल आदि शामिल करें । कोरोना संक्रमित मरीज अपने डाइट चार्ट में ताजे फल और सब्जियों को शामिल करें, खासतौर पर लाल शिमला मिर्च, गाजर, चुकंदर और हरा साग। कोरोना संक्र्रमित व्...

विचार:- प्रतिभा व शिक्षा की पहचान मात्र सर्टिफिकेट या काम की सफलता,कोरोना में क्यो अछूते रह गए अनेक प्रतिभाशाली डॉक्टर व अन्य लोग? -धीरज शर्मा

चित्र
कोरोना महामारी के चलते मेरे इस लेख का विषय है कि हम प्रतिभा को दरकिनार करके सिस्टम द्वारा प्रामाणिक व्यक्तिओ की सहायता से कैसे आगे बढ़ेंगे। इनके साथ ही ये और कहना चाहता हूँ कि कोरोना ने हमे सिखाया है कि बहुत से अच्छे डॉक्टर को समाज व सरकार से उचित सम्मान न मिलने से वो विदेश की राह पकड़ रहे है या इस देश मे रहते हुए अपने पेशे को ईमानदारी से नही निभा रहे है। साथ ही ये भी कहूंगा कि कोरोना में शिक्षित व अनुभवी डॉक्टर का फायदा सरकार ने नही लिया। शास्त्रों में ब्राह्मण हत्या महापाप है क्योकि वो समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है पर क्या आज का समाज व सरकारे मौजूद ब्राह्मण(डॉक्टर इत्यादि) का सम्मान कर रहे है? कोरोना की लड़ाई में मौजूदा दिशा निर्देशों के चलते सिस्टम ने अच्छे डॉक्टर जिनको मैं जानता हूं जैसे डॉ०नरेंद्र यादव(अनिरुद्ध हॉस्पिटल पटौदी) जिनकी पारदर्शिता का मैं कायल हू तथा डॉ०एस०पी० भनोट(भनोट हॉस्पिटल गुरुग्राम) डॉ०वेदप्रकाश(रेवाड़ी) जो उच्च कोटि का इलाज बहुत सस्ते में कर रहे है साथ ही डॉ०त्रिलोक(त्रिलोक हॉस्पिटल हैलीमंडी) डॉ०जोशी(जोशी हॉस्पिटल पटौदी) व ऐसे ही अन्य डॉक्टरों की शिक्षा ...

गुरुग्राम कोरोना अपडेट-3532 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 2144 नए केस आए जानिए अन्य आंकड़े

चित्र
* गुरुग्राम में शुक्रवार को कोरोना  को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित से ज्यादा रही*    - *3532 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 2144 नए केस आए।*   *गुरुग्राम, 14 मई।* गुरुग्राम जिला में कोरोना को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों से से ज्यादा रही।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में शुक्रवार को 3532 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए जबकि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या 2144 रही। जिला में अब तक 139358 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सरकार की सख्ती और जिला प्रशासन की निगरानी से गुरुग्राम जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी आई है। वर्तमान में जिला में 28949 एक्टिव केस है, जिनमें से 26577 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में अपने घरों में रहते हुए स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में 6213 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज भी दी गई । इन्हें मिलाकर अब तक गुरुग्राम में कोरोना रोधी वैक्सीन की 583768 डोज दी जा चुकी है।  उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों...

कोरोना से कैदियो की बल्ले-बल्ले,31 अगस्त तक विशेष पैरोल। अधिवक्ताओं द्वारा जमानत प्रक्रिया जेलों में जाकर की जा रही है पूरी

चित्र
*सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में हाई पावर कमेटी के आदेशों पर 7 साल से अधिक सजा वाले दोषियो को 31 अगस्त 2021  तक विशेष पैरोल पर रिहा किया जायेगा - ज़िला एवं सत्र न्यायधीश एस पी सिंह*  -- *कमेटी ने 7 साल तक की सजा वाले कैदियों और इतनी अवधि के केसों में विचाराधीन कैदियों की पैरोल व  अंतरिम जमानत की अवधि भी 31  अगस्त 2021 तक बढ़ाई*  -- *अधिवक्ता कार्यवाही करने में जुटे , जेलों में जाकर की जा रही है प्रक्रिया पूरी*       *गुरुग्राम , 14  मई* -  हाई पावर्ड कमेटी की 14 वीं बैठक न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस कमेटी  द्वारा निर्धारित श्रेणियों के तहत विशेष पैरोल पर पहले छोडे गए 7 साल से अधिक की सजा वाले दोषियों की रिहाई की अनुमति दी गयी। बैठक में श्री बलदेव राज महाजन, हरियाणा के एडवोकेट जनरल, श्री राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव,  गृह विभाग, हरियाणा सरकार, श्री शत्रु...