Banner

Breaking News

गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा 500 बेड का ESI अस्पताल, जरावता ने किया केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का धन्यवाद

*गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा 500 बेड का ESI अस्पताल

*मौजूदा समय मे है यह 100 बेड की क्षमता

*पटौदी विधायक सत्यप्रकास जरावता ने आग्रह स्वीकार करने पर भूपेंद्र यादव का किया धन्यवाद

गुरुग्राम(धीरज शर्मा) केंद्र सरकार ने ESIC से बीमा प्राप्त कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मुहिया कराने जा रही है। सरकार ने शनिवार को देश के 4 बड़े शहरों के कर्मचारियों के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप प्रोग्राम शुरू किया जिनमे एक शहर गुरुग्राम के मानेसर को चिन्हित किया गया जहां अस्पताल में 500 बेड की सुविधा दी जाएगी जिस पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का धन्यवाद किया। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंदर यादव ने इस नई सुविधा की शुरुआत की। जिन कर्मचारियों की उम्र 40 से अधिक है, वे ईएसआई के अस्पतालों में मुफ्त में चेकअप करा सकेंगे। अभी यह सुविधा अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में शुरू की गई है।

इसी के साथ, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंदर यादव ने एक पुराने प्रस्ताव को भी पारित कर दिया जिसमें ESI अस्पताल बनाने की मांग की गई थी। श्रम मंत्री ने जिस प्रस्ताव को पारित किया उसके मुताबिक अब गुरुग्राम के मानेसर में 500 बिस्तरों वाला एक ESIC अस्पताल बनाया जाएगा। अभी यहां 100 बेड वाला अस्पताल चल रहा है जिसके बदले 500 बिस्तरों का हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं