Banner

Breaking News

गुरुग्राम कोरोना- एक्टिव केसों की संख्या 5000 के नीचे,7 गुणा से ज्यादा रही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या,अब तक कुल 172898 हो चुके हैं ठीक

*गुरुग्राम में कोरोना को हराने वालों की संख्या नए केसों से 7 गुणा से भी ज्यादा रही* 

- *गुरुग्राम जिला में एक्टिव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आई* 

- *कोरोना को हराकर 2319 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 172898 हो चुके हैं रिकवर* 
 गुरुग्राम, 23 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में कोरोना की एक्टिंव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आ गई है। अब जिला में कोरोना की केवल 4985 एक्टिव केस रहे गए हैं जिनमें से 3004 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को जिला में 308 नए केस आए लेकिन कोरोना को हराने वालों की संख्या इन से 7 गुना से भी ज्यादा रही। रविवार को जिला में 2319 मरीज रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं।
जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है।
जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 172898 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 4985 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 3004 मरीज होम आइसोलेशन में है। 
हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में अब तक 1468573 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1280779 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 9157 टेस्ट किए गए। 
कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जिला में वैक्सीन की 4116 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 628714 डोज दी जा चुकी हैं।
गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं