संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Covid-19 Vaccine Update: सुअर से बनी कोरोना वैक्सीन जायज है या नहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं में चर्चा

चित्र
Covid-19 Vaccine Update: सुअर से बनी कोरोना वैक्सीन जायज है या नहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं में चर्चा अनेक कंपनियां कोरोना टीका तैयार करने में जुटी हैं और कई देश टीकों को हासिल करने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ धार्मिक समूहों द्वारा प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।  रूस, ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। जबकि कई देश इसकी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि सुअर के मांस का इस्तेमाल कर बनाए गए कोरोना टीके इस्लामिक कानून के तहत जायज हैं या नहीं। इसे लगवाया जाए या नहीं। एक ओर कई कंपनियां कोरोना टीका तैयार करने में जुटी हैं और कई देश टीकों की खुराक हासिल करने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ धार्मिक समूहों द्वारा प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते टीकाकरण अभियान के बाधित होने की आशंका जताई जा रही है।  टीकों को प्रभावी बनाए रखने के लिए सुअर के मा...

स्वामी विवेकानंद स्मृति कर्मयोगी पुरस्कार से सुब्रहमन्या भारती कुनाले को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया

चित्र
*स्वामी विवेकानंद स्मृति कर्मयोगी पुरस्कार से सुब्रहमन्या भारती कुनाले को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया* *नई दिल्ली*: पूर्वोत्तर भारत से जुड़े विषयों पर काम करने वाले सामाजिक संगठन माय होम इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को मालवीय स्मृति भवन में "स्वामी विवेकानंद स्मृति कर्मयोगी 2020" पुरस्कार समारोह का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मेघालय में शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक कार्य करने वाले और समाजिक कार्यों के माध्यम से जनजातीय समाज में बड़े बदलाव लाने वाले डॉ सुब्रह्मण्य भारती कोड़ाले जी को श्री सुनील देवधर, पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी, शिक्षाविद डॉ सचिदानंद जोशी, सचिव इन्दिरा गाँधी कला केंद्र के हाथों स्वामी विवेकानंद स्मृति कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ सचिदानंद जोशी सचिव इन्दिरा गाँधी कला केंद्र , विशिष्ठ अतिथी के रुप में मेघालय के युवा मंत्री दासकिता लामरे, और माय होम इंडिया के भूतपूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुनील देवधर और माय होम इंडिया के मुख्यकारी सदस्य बलदेव राज सचदेवा उपस्थित रहे।  मेघालय ...

दिल्ली की सर्दी : मंगलवार सुबह बनी सीजन की सबसे ठंडी, 4.1 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ तापमान

चित्र
सर्द हवाओं ने दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शीतलहर के प्रकोप से लोग ठिठुर रहे हैं। मंगलवार को सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। इतिहास में दिल्ली में सबसे कम तापमान शून्य डिग्री 27 दिसंबर 1930 को दर्ज हुआ था। वहीं तेज हवाओं के चलते दिल्ली का प्रदूषण भी कम हो गया है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200-300 के बीच दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।  आगे देखें तस्वीरें पढ़ें पूरा हाल... शीतलहर के कारण शाम के तापमान में गिरावट हुई और दिन का तापमान भी लुढ़क गया। सोमवार को इस दिसंबर का अधिकतम तापमान सबसे कम 19.4 डिग्री दर्ज हुआ था। यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा। वहीं 10 और 11 डिग्री के आसपास चल रहा न्यूनतम तापमान लुढ़कर 8.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह चार दिसंबर के बाद का सबसे कम न्यूनतम तापमान था। हालांकि मंगलवार की ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते साल 14 दिसंबर को अधिकतम तापम...

पटौदी- मणिकांत कौशिक | युवाओं के लिए आदर्श, बिना कोचिंग के बना फ्लाइंग ऑफिसर

चित्र
'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' यह लाइने हेलीमंडी के निकटवर्ती गांव लुहारी के मणिकांत शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में  कमिशन प्राप्त करके मणिकांत शर्मा ने अपनी मां के सपने को साकार किया है।  बचपन से ही आकाश की ऊंचाइयों को छूने की तमन्ना रखने वाले मणिकांत शर्मा अब आकाश में सुरक्षा प्रहरी की भूमिका निभाएंगे। लुहारी गांव के ग्राम वासियों ने गांव के लड़के के एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर खुशी जताई है। फ्लाइंग ऑफिसर मणिकांत शर्मा के भाई पवन कौशिक ने भारत जागरण को बताया कि उनके पिताजी नरेश शर्मा 25 वर्ष तक आर्मी में हवलदार पद पर कार्यरत थे। उनकी माता उन्हें अफसर बनने के लिए प्रेरित करती रहती थी। इसलिए बचपन से ही देशसेवा की इच्छा बलवती हो गई थी। उनकी स्कूली शिक्षा राव रामजीवन डीएवी पब्लिक स्कूल हेलीमंडी में हुई थी। पहली बार में एनडीए में सिलेक्शन नही हुआ लेकिन दूसरी बार जनवरी 2016 में उन्होंने एनडीए में सफलता हासिल की।  इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नही ली। दिसंबर 2018 में एयरफोर्स एकेडमी में कोर्स करन...

भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की अहम भूमिका है: श्री श्रीपद नाइक

चित्र
भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की अहम भूमिका है: श्री श्रीपद नाइक  ‘भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह मीडिया से जुड़े लोगों सहित हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे देश के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों द्वारा हमारे मीडिया का दुरुपयोग नहीं हो सके।’यह बात रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने रक्षा कर्मियों के लिए गुरुवार को भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा आयोजित मीडिया संचार पाठ्यक्रम के विदाई कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी,अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) श्री के. सतीश नंबूदरीपाद और अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती ममता वर्मा भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात रखते हुए श्री नाइक ने कहा कि आज,जब फर्जी खबरों और नफरत की खबरों का चलन बढ़ रहा है, सबके लिए मीडिया साक्षरता की जरूरत है। नए मीडिया के इस युग में,मीडिया साक्षरता न केवल संचारकर्ताओं के लिए,बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज,जब लगभग सभी लोगों के ह...

नये संसद भवन का शिलान्यास हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम दिन- अमित शाह

चित्र
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नये संसद भवन के शिलान्यास का स्वागत किया “नये संसद भवन का शिलान्यास हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम दिन” “मैं इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ” “संसद भवन हमारे लोकतंत्र का आस्था केंद्र है, जो हमें स्वतंत्रता के मूल्य व उसके संघर्ष की याद दिलाता है और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित भी करता है” “नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की आशाओं और आकाँक्षाओं को पूर्ण करने का केंद्र बनेगा” केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नये संसद भवन के शिलान्यास का स्वागत किया। अपने ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि “नये संसद भवन का शिलान्यास हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है, मैं इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ। संसद भवन हमारे लोकतंत्र का आस्था केंद्र है, जो हमें स्वतंत्रता के मूल्य व उसके संघर्ष की याद दिलाता है और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित भी करता है।” केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा की “नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की...

महाभारत कालीन स्मृतियों को संजोय हुए है रेवाड़ी का गोकलपुर गांव, गीता पाठ्यक्रम में हो सकता है गांव का इतिहास दर्ज- स्वामी ज्ञयानानंद ने भी स्वीकारी महत्वता

चित्र
- बुधवार को प्राचीन शिवमंदिर पहुंचे गीता मनीषी ने स्वीकारी गोकलपुर से जुडी श्रीकृष्ण और पांडवकुल की स्मृतियां    -स्वामी ज्ञयानानंद के सानिध्य में कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम में बन रहा है  गीता अनुसंधान केंद्र      रेवाड़ी,9 दिसंबर, 2020 : भारत एक ऐसा देश जो अनेक सभ्यता,देश-विदेश की संस्कृतियों को चीर काल से खुद में समेटे हुए है और जब बात भारत,अध्यात्म और ज्ञान-विज्ञान की हो तो मुख्य नाम पवित्र ग्रंथ गीता का आना ही है। गीता पर लगातार देश-विदेश में रिसर्च चलती रहती है और आधुनिक युग के वैज्ञानिक भी समय-समय पर इनकी महिमा का गुणगान करते पिछे नही हटते। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञयानानंद ने रेवाड़ी के गोकलपुर गांव में प्राचीन शिवमंदिर में जूना अखाड़ा के श्रीमहंत स्वामी धीरज गिरी से मुलाकात की और महाभारत, श्रीकृष्ण व पांडवों से जुड़ी गांव  की स्मृतियों को स्वीकारा।  ज्ञयानानंद ने कहा कि गोकलपुर गांव में महाभारत काल की स्मृतियां विद्यमान हैं। यह गांव पांडवकुल की पूजा-अर्चना का स्थान रहा है। पौराणिक कथाओं में भी इस स्थान...

पटौदी नागरिक अस्पताल - 24 घंटे में 5 सफल सिजेरियन डिलीवरी, जनता का बढ़ता दिखा विश्वास

चित्र
गर्भवती महिलाओं का पटौदी नागरिक अस्पताल पर बढ़ा विश्वास बीते 24 घंटे में 5 सफल सिजेरियन डिलीवरी संपन्न हुई प्रसूताओं नें एक कन्या और चार लड़कों को जन्म दिया जन्म सभी नवजात शिशु और जननी पूरी तरह से स्वस्थ गुरूग्राम 4 दिसंबर । पटौदी देहात के लोगों विशेष रूप से महिला वर्ग में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों का पटौदी के नागरिक अस्पताल के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होता जा रहा है । पटौदी के नागरिक अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा के बाद से महिला वर्ग में यह विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है । बीते 24 घंटे के दौरान पटौदी के नागरिक अस्पताल में 5 सफल सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई। इनमें प्रसूताओं के द्वारा एक कन्या और 4 लड़कों को जन्म दिया गया है । सभी नवजात शिशु और प्रसूता पूरी तरह से स्वस्थ हैं । गौरतलब है कि ग्रामीण अंचल के पटौदी मुख्यालय पर स्थित नागरिक अस्पताल में बीते माह 23 नवंबर को पहली बार सीजेरियन डिलीवरी की गई थी । महिला रोग विशेषज्ञ ज्योति डबास का कहना है कि एसएमओ डॉक्टर  नीरू यादव , सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव सहित स्वास्थ्य विभाग और सरकार के साथ मिलकर इस बात के प्रयास जारी ...

नुहुँ निवासी वसीम और आबिद गिरफ्तार, गुरुग्राम और रेवाड़ी में देते थे मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम। 6 मोटरसाइकिल बरामद

चित्र
*✍️ अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा  मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले मे काबू किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान चोरी की हुई 06 मोटरसाईकिलें की गई बरामद व 12 वाहन चोरी की वारदातों को अन्जाम देने का आरोपियों ने किया खुलासा।* *✍️ आरोपी रेवाङी व गुरुग्राम में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में थे सक्रिय, पहले भी कई बार रेवाङी व गुरुग्राम जेल में जा चुके है आरोपी। माननीय अदालत द्वारा आरोपी थे जमानत पर, जमानत के बाद भा लगातार दे रहे थे वारदातों को अन्जाम।* ▪️दिनाँक 01.11.2019 को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में मनीष कुमार पुत्र श्री दयाराम निवासी गाँव जमालपुर, गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनाँक 30.10.2020 को यह अपनी मोटर साईकिल पर अपने खेत मे पानी देने आया था। यह अपनी मोटरसाईकिल को दीपचन्द गाँव जमालपुर के मकान के सामने खडी करके अपने खेत मे चला गया व लगभग 20 मिनट बाद लगभग 11.45 AM पर खेत से वापिस आकर देखा तो वहाँ पर इसकी मोटरसाईकिल नही खडी मिली। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।  ▪️इस शिकाय...

देश के लिए मरने की नही जीने की जरूरत भावना के साथ सम्पन हुआ पटौदी में रक्तदान शिविर

चित्र
नानुकलां गांव में युवा एकता संघठन ने लगाया रक्तदान शिविर। आज समय देश के लिए मरने के लिए नही अपितु जीने की जरूरत है। इसी लक्ष्य को लेकर नानुकलां गांव में  युवा एकता संघठन ने ऐतिहासिक गांव नानुकलां गांव की चोपाड़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बहन कीर्ति राठौड़, ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। ऐसे शिविर से देश मे युवाओं को प्रेरणा मिलती है।  बहन अन्नू चौधरी में कहा कि यह कार्य नया जीवन देने के समान है। धर्मेंद्र मानेसर प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा व समाजसेवी ने कहा कि हमे समय समय पर ऐसे शिविर लगाम चाहिए। बार एसोसिएशन पटोदी का प्रतिनिधत्व ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल,पवन यादव व नहार चौहन ने की। सुधीर मुदगिल जी ने बताया कि ये सब कार्य संघठन शक्ति का परिचायक है।उन्होंने कहा कि संघ शक्ति कलयुगे। उन्होंने ये बाते एक गीत संघठन गढे चलो सुपंथ पर बढ़े चलो के माध्यम से रखी। संजीव यादव उपप्रधान जिला परिषद गुरुग्राम ने कहा कि इन शिविर से देश मे युवा शक्ति का सही व उचित मार्गदर्शन मिला।  इस अवसर पर राजेन्द्र यादव जी अध...

पटौदी की महिला आरोपी का मेवात से मिला कनेक्शन, गांजे के साथ गिरफ्तार

चित्र
*✍🏻अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाँजा बेचने वाली 01 आरोपी युवती को किया काबू।* *✍🏻 आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा पुलिस टीम द्वारा किया गया बरामद।*   ▪कल दिनांक 18.11.2020 को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से व अपनी समझबूझ से गाँजा बेचने वाली 01 महिला आरोपी को पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवती की पहचान *पूनम पत्नी स्व. सुदेश निवासी धारा कॉलोनी, पटौदी, जिला गुरुग्राम* के रुप में हुई। ▪इस *आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद* होने पर इसके खिलाफ थाना पटौदी, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपित युवती को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।  ▪उपरोक्त आरोपित युवती ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा इसे मेवात से इसका साथी आरोपी देकर जाता था और यह गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुङिया बनाकर बेचती है तथा गाँजा बेचने का यह कार्य यह पिछले करीब...

पुलिस थाना पटौदी, ऊँचा माजरा निवासी को अवैध हथियार सहित पुलिस टीम ने किया काबू

चित्र
*✍ अवैध हथियार सहित 01 आरोपी को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ आरोपी के कब्जा से 01 देशी कट्टा किया गया बरामद।* ▪दिनांक 15.11.2020 को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नरहेड़ा रोड पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *नरबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव ऊंचा माजरा, गुरुग्राम* के रूप में हुई। *▪आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी कट्टा बरामद* किए जाने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 469 दिनांक 15.11.2020 धारा 25(1B) (a) शस्त्र अधिनियम, थाना पटौदी, गुरुग्राम में अंकित किया गया। ▪ आरोपी को उक्त अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

IPL सट्टा, आरोपियों से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।

चित्र
*✍ दिल्ली व मुम्बई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।* *✍ आरोपियों के कब्जा से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।* ▪ दिनांक 05.11.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिल्ली व मुंबई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को सैक्टर-66 गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-  *1. अनिल पुत्र रोशन लाल निवासी मकान नंबर-78 धूल लौठ रोड़, धौलपुर, राजस्थान।* *2. रोहित पुत्र रमेश निवासी मकान नंबर 3/322 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन, राजस्थान।* *3. राजू थापा पुत्र रामसिंह निवासी गाँव मार्विन, जिला गुलामी, नेपाल।* ▪आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधनध...

हरियाणा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता, खेलकूद से बढ़ता है आपसी प्रेम और संगठन निर्माण की क्षमता-पीताम्बर चौहान

चित्र
नव भारत विकाश कोचिंग सैन्टर और अवी फाउंडेशन द्वारा हरियाणा दिवस 1 नवंबर 2020 को जाटोली मे एक ब्लॉक लेवल की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जोकि पूर्व सैनिक व कोच प्रमोद चौहान, सुंदर सैनी कारौला तथा कोच अनिल जनौला एवं कुलवत के सहयोग से हुआ।  कार्यक्रम के अध्यक्ष सुंदर सैनी कारोला रहे। प्रतियोगिता में आस-पास के गांव के धावकों व खिलाडियो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहारी के चेयरमैन श्री पीताम्बर चौहान व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान और रवि चौहान ने शिरकत की।  खेल कूद प्रतियोगिता मे 1600 मीटर रेस मे फरीदपुर गांव से दुर्योधन ने प्रथम स्थान हासिल किया, 800 मीटर दौड़ मे अंकित चौहान ने प्रथम और रोहन ने दूसरा स्थान हासिल किया 400 मीटर रेस मे प्रथम स्थान जनौला गांव से योगेश ने हासिल किया व दूसरे स्थान पर मयंक रहे, 400 मीटर लडकिओ की रेस मे राखी ने प्रथम स्थान व भूमि चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। इनके साथ फुटबाल टीम हेली मंडी विजेता रही। उसके बाद सभी विजेताओं को ट्रैक सूट व प्रमाण पत...

गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में मरीज के साथ बलात्कार की शिकायत निकली झूठी

चित्र
*✍️ प्राईवेट हस्पताल में उपचाराधीन युवती के साथ बलात्कार के मामले में अस्पताल स्टाफ से पूछताछ, सी.सी.टी.वी. फुटेज तथा पीङित युवती के साथ की गई बातचीत व बयान के आधार पर उसके साथ बलात्कार ना होने की पुष्टि।* *✍️ युवती हस्पताल में वैन्टिलेटर पर थी उपचाराधीन, जिसके स्वास्थ में सुधार होने के बाद पुलिस द्वारा युवती से बातचीत करके बयान लेने व अपनी जांच में की पुष्टि।* ▪️जैसा कि आपको ज्ञात है कि एक नामी हस्पताल में उपचाराधीन युवती के साथ होस्पिटल में ही बलात्कार करने की वारदात को अन्जाम दिए जाने का मामला सामने आया था।  ▪️इस मामलें में थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।  ▪️इस अभियोग में पुलिस थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए हस्पताल से सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई तथा अस्पताल के स्टाफ को शामिल अनुसंधान करके आरोपी पूछताछ की। इसी दौरान पीङित युवती जो वैन्टिलेटर पर उपचाराधीन थी और अभियोग अंकित होने के समय स्टेटमेन्ट देने के हालात में नही थी। जिसकी हालात में सुधा...

पटौदी में RSS का विजयदशमी का उत्सव और सस्त्र पूजा

चित्र
★ पटौदी में आरएसएस ने मनाया विजयदशमी का उत्सव। ★स्वयंसेवको द्वारा सस्त्र पूजा रही चर्चा में। विजय दशमी के शुभ अवसर पर पटोदी खण्ड के हैलीमण्डी कस्बे की रस की  शाखा के स्वयंसेवको ने शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया।कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव रॉव बलीराव हेडगेवार जी ने 1925 की विजयदशमी के दिन की थीं। इस दिन डॉक्टर साहब ने  कुछ स्वयंसेवको को लेकर शाखा लगानी प्रारम्भ की और हिन्दू समाज को संघठित करने का प्रण लिया। आज यह संघ रूपी पौधा 95 वर्ष का वक्त वृक्ष बन गया। और इस 95 वर्षों की यात्रा में संघ ने देश मे आपातकाल के दौरान व्यवस्था देने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। सेवा के क्षेत्र में संघ के माध्यम से देश मे 1एक लाख अस्सी हजार सेवा कार्य चल रहे है।  संघ से 80 अन्य संघठन निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे है।आज देश मे 56769 शाखा लगती है। कुल 50 लाख स्वयंसेवक है।शाखा के माध्यम से मानव निर्माण का अभियान आज भी जारी है।संघ की व्यवस्था को देख कर ही 1963 में संघ के स्वयंसेवकों की ...

अपराध शाखा फरुखनगर ने अवैध शराब से भरी स्विफ्ट गाड़ी सहित व्यक्ति को किया काबू

चित्र
*✍ अवैध शराब भरी कार सहित 01 आरोपी को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कुल 57 पेटियां अवैध शराब व 01 कार (स्विफ्ट) की गई बरामद।* ▪ कल दिनांक 23.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को नजदीक SGT कॉलेज, गुरुग्राम से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान * पवन पुत्र चरणजीत निवासी सुरखपुर, दिल्ली* के रूप में हुई।   ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त *आरोपी के कब्जा से कुल 57 पेटियां (55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब) तथा 01 कार (स्विफ्ट) बरामद* की गई है। ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया व बरामद अवैध शराब व कार को पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अ...

फरुखनगर निवासी डाबोदा में 26 बोतल अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया काबू

चित्र
*✍ अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित 01 आरोपी को किया काबू।* *✍ पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब की गई बरामद।* ▪ दिनांक 21.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को डाबोदा मोड़, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *गौरव पुत्र भीम सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, फरुखनगर, जिला गुरुग्राम* के रूप में हुई।   ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के *कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की* है। ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया तथा अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अनुसंधनाधीन है।

पुलिस आयुक्त के०के०राव के पिता सहित पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित व पुलिस लाइन गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन

चित्र
*✍️ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को श्रद्धान्जली देते हुए पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्तूबर) पर  पुलिस लाईन, गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन किया व शहीदों के परिजनों को इस आयोजन पर  किया गया सम्मानित।* *✍️ श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के पिता भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए थे शहीद, जिनकी कुर्बानी के लिए श्री के.के. राव को भी किया गया सम्मानित।* ▪️पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति आज दिनांक 21 अक्तूबर, 2020 को पुलिस लाईन, गुरुग्राम में शहीदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि ज्ञात है कि आज से 61 वर्ष पहले 21 अक्तूबर, 1959 को श्री कर्म सिंह डी.एस.पी. के नेतृत्व में भारतीय पुलिस के 20 सिपाहियों की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में मौजूद थी कि चीन की सेना ने इस टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। भारतीय पुलिस की इस छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने भारी संख्या मे आए चीनी सेना के हमले का डटकर मुकाबला किया तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से प्रति वर्ष 21 अक्तूब...

पटौदी इंदरजीत हत्याकांड में 2 और मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में,किए खुलासे ,अब तक कुल 10 आरोपियों पुलिस हिरासत में काबू

चित्र
*✍ शराब कारोबारी को गोली मारकर उसकी हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित 02 मुख्य आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ पुराने झगङे की रन्जीश रखते हुए अपने अन्य साथियों के साथ आरोपियों ने रची थी हत्याकाण्ड की योजना, जिसके आधार पर इन्होनें दिया था गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम।* *✍ गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, बकाया आरोपी भी जल्द होगें पुलिस की गिरफ्त में।* ▪ जैसा की आपको ज्ञात है कि दिनांक 02.09.2020 को खण्डेवला मोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर शराब ठेके का कैश लेकर जा रहे शराब व्यापारी इन्द्रजीत व विक्रम नाम के 02 युवकों को मोटरसाईकिल सवारों द्वारा गोलियां मारने की वारदात को अंजाम दिया गया था। गोली लगने के कारण इन्द्रजीत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी व दूसरे युवक विक्रम को ईलाज के लिए गुरुग्राम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।  ▪ इस संबंध में थाना पटौदी, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 367 दिनांक 03.09.2020 धारा 147,148,149,307,302,...

सूबे गुर्जर गैंग के 02 ओर गुर्गों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित काबू,पुलिस पर चलाईं गोली

चित्र
*✍️ सूबे गुर्जर गैंग के 02 ओर गुर्गों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर किया था जानलेवा हमला, जिनके कब्जा से 01 देशी कट्टा व 01 मोटरसाईकिल पुलिस टीम टीम द्वारा की गई बरामद।* ▪️दिनांक 13.10.2020 को उप-निरीक्षक राजकुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने हसनपुर-दरबारी पुर मोड़ पर नाकाबन्दी की हुई थी तथा आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक मोटरसाईकिल शिकोहपुर की तरफ से नाका की तरफ आई जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी। जिस पर दो युवक सवार थे जिनके मुंह पर मास्क लगे हुए थे। जिसको संदीग्ध मानकर पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक ने मोटरसाईकिल को बिना रोके सीधा बेरीगेट में साईड से टक्कर मारते हुए अपनी मोटर साईकिल को भगाकर ले गया। टक्कर लगने से बैरीगेट के साथ तैनात सिपाही नितिश बैरिगेट सहित गिर नीचे गिर गया। उसके बाद पुलिस टीम ने तुरन्त सरकारी गाड़ी से मोटरसाईकिल का पीछा तो पुलिस टीम को पीछा करते दे...