ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस आयुक्त के०के०राव के पिता सहित पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित व पुलिस लाइन गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन

*✍️ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को श्रद्धान्जली देते हुए पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्तूबर) पर  पुलिस लाईन, गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन किया व शहीदों के परिजनों को इस आयोजन पर  किया गया सम्मानित।*

*✍️ श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के पिता भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए थे शहीद, जिनकी कुर्बानी के लिए श्री के.के. राव को भी किया गया सम्मानित।*
▪️पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति आज दिनांक 21 अक्तूबर, 2020 को पुलिस लाईन, गुरुग्राम में शहीदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि ज्ञात है कि आज से 61 वर्ष पहले 21 अक्तूबर, 1959 को श्री कर्म सिंह डी.एस.पी. के नेतृत्व में भारतीय पुलिस के 20 सिपाहियों की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में मौजूद थी कि चीन की सेना ने इस टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। भारतीय पुलिस की इस छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने भारी संख्या मे आए चीनी सेना के हमले का डटकर मुकाबला किया तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से प्रति वर्ष 21 अक्तूबर को देश के कोने–कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है।

▪️आज दिनाँक 21.10.2020 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा भी इस अवसर पर श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अगुवाई में पुलिस लाईन, गुरुग्राम मे स्थित शहीद स्मारक पर प्रत्येक रैंक के पुलिस कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इस कार्यक्रम में शहीद होने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि सीमाओं को महफूज रखने तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया है। उनकी शहादत के सम्मान को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें ताकि उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा को भी हमेशा याद रखा जाए। पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री कुलविंदर सिंह IPS, संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम, श्री मकसूद अहमद IPS DCP East, श्रीमती नितिका गहलोत IPS DCP मानेसर, श्री दीपक सहारण DCP West, श्री धीरज सेतिया DCP South, श्री राजीव देशवाल DCP Crime, गुरुग्राम सहित गुरुग्राम पुलिस के सभी ACPs तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
▪️शहीदी दिवस दिनांक 21 अक्तूबर 2020 के अवसर पर श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम जिले के रहने वाले शहीद हुए निम्नलिखित पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को श्रद्धान्जली देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया:-

*1. उप-पुलिस अधीक्षक स्व. श्री राव रणबीर सिंह –* स्व. श्री राव वर्ष 1961 में बतौर सहायक-उप-निरीक्षक हरियाणा पुलिस में चयनित हुए थे। दिनांक 31.03.1989 को जब वह जिला अम्बाला में बतौर DSP तैनात थे तो इन्हें पुलिस कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी कृषि विभाग पंजाब के कार्यालय से 70 हजार रुपए लूट कर भाग गए। इस पर उप-पुलिस-अधीक्षक श्री रणबीर सिंह उन आतंकवादियों को पकङने के लिए अपनी पुलिस टीम सहित निकल पङे। जब वे अपनी पुलिस टीम के साथ सुरजपुर सिमेन्ट फैक्टरी, चण्डीगढ के पास पहुंचे और उन्होनें कालका की तरफ से जाती हुई मारुति वैन को ओवरटेक करके रुकवाने की कोशिस की तो वैन में बैठे आतंकवादियों ने श्री रणबीर सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी। इस मुठभेङ पुलिस चालक व श्री रणबीर सिंह अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए थे। *स्वर्गीय शहीद श्री रणबीर सिंह, वर्तमान में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त श्री के.के. राव भा.पु.से. के पिता थे, स्व. श्री रणबीर सिंह की शहादत को याद करते हुए उनके पुत्र श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम को श्री कुलविन्दर सिंह IPS, संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सम्मानित किया गया।*
*2. सहायक-उप-निरीक्षक ओम प्रकाश –* ये मूल रुप में गाँव लोकरी जिला गुरुग्राम के रहने वाले थे। इन्होनें दिनांक 21.11.1986 को बतौर सिपाही हरियाणा पुलिस को ज्वाईन किया था। ये जिला पलवल में तैनात रहते हुए एक कैदी बच्चा सिंह को माननीय न्यायालय कोर्ट मथुरा में पेश करने के लिए हरियाणा रोङवेज की बस द्वारा लेकर जा रहे थे। बस नाश्ते के लिए जब दबचीक कॉम्पलैक्स होडल पहुंची तब 5/6 नौजवान लङको ने गोलियां चलाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस वारदात में श्री ओम को गोलियां लगी और वो अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए। *आज शहीदी दिवस के अवसर पर श्री के.के.राव IPS, पोलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा शाहिद श्री ओमप्रकाश की पत्नी श्रीमती सुनीता व उनके बेटे को सम्मानित किया* गया।

▪️इस आयोजन के अवसर पर  श्री के.के.राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस/अर्धसैनिक बलों के शहीदों को याद करते हुए उनके नाम बोले तथा उनकी कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

▪️स्मृति दिवस के अवसर पर देश के लिए कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को उनके मूल निवास जिले की पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया व शहीदों को श्रद्धाजंलि ढ़ी गयी।

▪️21 अक्तूबर 2020 (स्मृति दिवस) से लेकर दिनांक 30.10.2020 गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें। इन आयोजनों के दौरान शहीदों के गाँव/शहर/स्थानीय ईलाकों में स्थित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करके शहीदों की जीवनी पर चर्चा देते हुए उन्हें श्रद्धान्जली दी जाएगी। दिनांक 25.10.2020 को पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा रन-फॉर-यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 26.10.2020 को अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बैन्ड के प्रदर्शन किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी विशेष अभियान के दौरान पुलिस कर्मचारियों के लिए स्ट्रैस मैनेजमेन्ट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके इतिरिक्त पुलिस सेवा से निवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीदों की श्रद्धाजली देते हुए लैक्चर के माध्यम से अपने विचार सांझा करने के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं