फरुखनगर निवासी डाबोदा में 26 बोतल अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया काबू

*✍ अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित 01 आरोपी को किया काबू।*

*✍ पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब की गई बरामद।*
▪ दिनांक 21.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को डाबोदा मोड़, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *गौरव पुत्र भीम सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, फरुखनगर, जिला गुरुग्राम* के रूप में हुई।
 
▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के *कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की* है।

▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया तथा अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अनुसंधनाधीन है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा हटाने की प्रक्रिया तेज, पटौदी के नजदीक लाने की तैयारी

केआर मंगलम विश्वविद्यालय में ‘नो अवर बॉर्डर्स’ कार्यक्रम आयोजित, सीमाओं के प्रति युवाओं को किया गया जागरूक

पाकिस्तान में कुरान की कसम के साथ विद्रोह का स्वर: 'भारत हमला करे तो हम भारतीय सेना का साथ देंगे'