अपराध शाखा फरुखनगर ने अवैध शराब से भरी स्विफ्ट गाड़ी सहित व्यक्ति को किया काबू

*✍ अवैध शराब भरी कार सहित 01 आरोपी को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।*

*✍ पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कुल 57 पेटियां अवैध शराब व 01 कार (स्विफ्ट) की गई बरामद।*

▪ कल दिनांक 23.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को नजदीक SGT कॉलेज, गुरुग्राम से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *पवन पुत्र चरणजीत निवासी सुरखपुर, दिल्ली* के रूप में हुई।
 
▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त *आरोपी के कब्जा से कुल 57 पेटियां (55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब) तथा 01 कार (स्विफ्ट) बरामद* की गई है।

▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया व बरामद अवैध शराब व कार को पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अनुसन्धानाधीन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा हटाने की प्रक्रिया तेज, पटौदी के नजदीक लाने की तैयारी

हरियाणा सरकार ने भूमि रजिस्ट्री नियमों में किए महत्वपूर्ण बदलाव

BABA JYOTIGIRI MAHARAJ | उज्जैन में हरियाणा सेवा आश्रम का नया अध्याय | भव्य भक्त निवास का भूमि पूजन | प्रबुद्ध लोगो हुए शामिल