IPL सट्टा, आरोपियों से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।
*✍ दिल्ली व मुम्बई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।*
*✍ आरोपियों के कब्जा से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।*
▪ दिनांक 05.11.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिल्ली व मुंबई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को सैक्टर-66 गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-
*1. अनिल पुत्र रोशन लाल निवासी मकान नंबर-78 धूल लौठ रोड़, धौलपुर, राजस्थान।*
*2. रोहित पुत्र रमेश निवासी मकान नंबर 3/322 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन, राजस्थान।*
*3. राजू थापा पुत्र रामसिंह निवासी गाँव मार्विन, जिला गुलामी, नेपाल।*
▪आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधनधान किया गया।
▪पुलिस टीम ने *आरोपियों के कब्जा से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन बरामद* किए है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
कोई टिप्पणी नहीं