पुलिस थाना पटौदी, ऊँचा माजरा निवासी को अवैध हथियार सहित पुलिस टीम ने किया काबू

*✍ अवैध हथियार सहित 01 आरोपी को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।*

*✍ आरोपी के कब्जा से 01 देशी कट्टा किया गया बरामद।*


▪दिनांक 15.11.2020 को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नरहेड़ा रोड पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *नरबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव ऊंचा माजरा, गुरुग्राम* के रूप में हुई।

*▪आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी कट्टा बरामद* किए जाने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 469 दिनांक 15.11.2020 धारा 25(1B) (a) शस्त्र अधिनियम, थाना पटौदी, गुरुग्राम में अंकित किया गया।

▪ आरोपी को उक्त अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा हटाने की प्रक्रिया तेज, पटौदी के नजदीक लाने की तैयारी

हरियाणा सरकार ने भूमि रजिस्ट्री नियमों में किए महत्वपूर्ण बदलाव

BABA JYOTIGIRI MAHARAJ | उज्जैन में हरियाणा सेवा आश्रम का नया अध्याय | भव्य भक्त निवास का भूमि पूजन | प्रबुद्ध लोगो हुए शामिल