Banner

Breaking News

नुहुँ निवासी वसीम और आबिद गिरफ्तार, गुरुग्राम और रेवाड़ी में देते थे मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम। 6 मोटरसाइकिल बरामद

*✍️ अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा  मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले मे काबू किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान चोरी की हुई 06 मोटरसाईकिलें की गई बरामद व 12 वाहन चोरी की वारदातों को अन्जाम देने का आरोपियों ने किया खुलासा।*

*✍️ आरोपी रेवाङी व गुरुग्राम में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में थे सक्रिय, पहले भी कई बार रेवाङी व गुरुग्राम जेल में जा चुके है आरोपी। माननीय अदालत द्वारा आरोपी थे जमानत पर, जमानत के बाद भा लगातार दे रहे थे वारदातों को अन्जाम।*

▪️दिनाँक 01.11.2019 को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में मनीष कुमार पुत्र श्री दयाराम निवासी गाँव जमालपुर, गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनाँक 30.10.2020 को यह अपनी मोटर साईकिल पर अपने खेत मे पानी देने आया था। यह अपनी मोटरसाईकिल को दीपचन्द गाँव जमालपुर के मकान के सामने खडी करके अपने खेत मे चला गया व लगभग 20 मिनट बाद लगभग 11.45 AM पर खेत से वापिस आकर देखा तो वहाँ पर इसकी मोटरसाईकिल नही खडी मिली। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। 
▪️इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

▪️इस अभियोग में उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को दिनाँक 29.11.2020 को पंचगांव चौक, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की थी:-

*1. वसीम पुत्र सुभान खाँन निवासी गाँव बलाई थाना नगीना, जिला नुहुँ।*

*2. आबिद पुत्र मोहर खाँन निवासी गाँव बलाई थाना नगीना, जिला नुहुँ।*

▪️आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार गया गया व दिनांक 30.11.2020 को  माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिए गए थे। 

▪️आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया था।

▪️आरोपियों ने गहनता से पुलिस पूछताछ में निम्नलिखित अभियोगों में भी वाहन चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा कियाः- 

*1.  FIR NO. 06  DT-03.01.19  U/S 379IPC PS-RAJENDERA PARK, GURUGRAM.*
           
*2. FIR NO. 69  DT-28.02.20  U/S 379IPC PS-CIVIL LINE, GURUGRAM.*

*3. FIR NO. 443 DT-29.09.20 U/S 379 IPC PS-BILASPUR, GURUGRAM.*

*4. FIR NO. 465 DT-07.10.20 U/S 379 IPC PS-BILASPUR, GURUGRAM.*

*5. FIR NO. 447 DT-30.09.20 U/S 379 IPC PS-BILASPUR, GURUGRAM.*

*6. FIR NO. 543 DT-28.11.20 U/S 379 IPC PS-BILASPUR, GURUGRAM.*

*7. FIR NO. 165 DT-12.05.20 U/S 379 IPC PS-BILASPUR, GURUGRAM.*

*8. FIR NO. 307 DT-23.09.20 U/S 379 IPC PS-SEC-9, GURUGRAM.*

*9. FIR NO. 325 DT-11.10.20 U/S 379 IPC PS- SEC-9, GURUGRAM.*

*10. FIR NO. 335 DT-16.10.20 U/S 379 IPC PS- SEC-9, GURUGRAM.*

*11. FIR NO. 250 DT-11.10.20 U/S 379 IPC PS-MANESAR, GURUGRAM.*

▪️आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोगों में से *चोरी की गई कुल 06 मोटरसाईकिलों को पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा बरामद* किया गया है। 

▪️दोनों आरोपी आदतन व अपराधिक प्रवृति के है। ये पिछले काफी समय से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय है। इन्हें गुरग्राम पुलिस द्वारा व रेवाङी पुलिस द्वारा पहले भी वाहन चोरी करने का मालमों में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पहले भी कई बार जिला जेल रेवाङी व जिला जेल गुरुग्राम में पुलिस द्वारा बन्द कराए जा चुके है। आरोपी फिलहाल माननीय अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आए थे और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद ये लगातार मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम दे रहे थे। जिन्हें फिर से गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने काबू करके इनके कब्जा से इनके द्वारा चोरी की गई कुल 06 मोटरसाईकिलें बरामद की है।

▪️आरोपियों को आज दिनांक 01.12.2020 को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं