हरियाणा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता, खेलकूद से बढ़ता है आपसी प्रेम और संगठन निर्माण की क्षमता-पीताम्बर चौहान
नव भारत विकाश कोचिंग सैन्टर और अवी फाउंडेशन द्वारा हरियाणा दिवस 1 नवंबर 2020 को जाटोली मे एक ब्लॉक लेवल की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जोकि पूर्व सैनिक व कोच प्रमोद चौहान, सुंदर सैनी कारौला तथा कोच अनिल जनौला एवं कुलवत के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुंदर सैनी कारोला रहे। प्रतियोगिता में आस-पास के गांव के धावकों व खिलाडियो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहारी के चेयरमैन श्री पीताम्बर चौहान व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान और रवि चौहान ने शिरकत की।
खेल कूद प्रतियोगिता मे 1600 मीटर रेस मे फरीदपुर गांव से दुर्योधन ने प्रथम स्थान हासिल किया, 800 मीटर दौड़ मे अंकित चौहान ने प्रथम और रोहन ने दूसरा स्थान हासिल किया 400 मीटर रेस मे प्रथम स्थान जनौला गांव से योगेश ने हासिल किया व दूसरे स्थान पर मयंक रहे, 400 मीटर लडकिओ की रेस मे राखी ने प्रथम स्थान व भूमि चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। इनके साथ फुटबाल टीम हेली मंडी विजेता रही। उसके बाद सभी विजेताओं को ट्रैक सूट व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पीताम्बर चौहान ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया की इस प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिताओं से आपसी संबंध मजबूत होते है व भाई चारे की भावना पनपती है तथा भविष्य में संगठन निर्माण में मदद मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं