Banner

Breaking News

पटौदी की महिला आरोपी का मेवात से मिला कनेक्शन, गांजे के साथ गिरफ्तार

*✍🏻अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाँजा बेचने वाली 01 आरोपी युवती को किया काबू।*

*✍🏻 आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा पुलिस टीम द्वारा किया गया बरामद।*
 
▪कल दिनांक 18.11.2020 को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से व अपनी समझबूझ से गाँजा बेचने वाली 01 महिला आरोपी को पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवती की पहचान *पूनम पत्नी स्व. सुदेश निवासी धारा कॉलोनी, पटौदी, जिला गुरुग्राम* के रुप में हुई।
▪इस *आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद* होने पर इसके खिलाफ थाना पटौदी, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपित युवती को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 

▪उपरोक्त आरोपित युवती ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा इसे मेवात से इसका साथी आरोपी देकर जाता था और यह गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुङिया बनाकर बेचती है तथा गाँजा बेचने का यह कार्य यह पिछले करीब 02 महिनों से कर रहा थी।

▪उक्त आरोपित युवती को आज दिनांक 19.11.2020 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं