संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चित्र
★ गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर ★ गुरूग्राम के सेक्टर 33 में अतिक्रमण करके बना रखी थी 600 वर्ग गज में दुकानें व मकान ★ लगभग 200 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में 5 घंटे चला बुलडोजर गरुग्राम 31 अक्टूबर। गुरूग्राम में गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की संपत्ति पर सोमवार को गुरूग्राम जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन के अमले ने गैंगस्टर कौशल की चार दुकानों तथा दो मकानों को ध्वस्त किया गया। ये दुकानें तथा मकान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सैक्टर-33 में अधिगृहित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे।     हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय के कार्यालय द्वारा गैंगस्टर कौशल को लगभग 600 वर्ग गज में अवैध रूप से बनी दुकानों तथा मकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इन नोटिसों पर कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद प्राधिकरण की ओर से इन दुकानों तथा मकानों को रविवार तक खाली करने के नोटिस जारी किए गए।     गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास आदि सहि...

बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार

चित्र
*मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान *बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का  सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार *योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादकों को दिया जाएगा लाभ धीरज शर्मा , गुरुग्राम 29 अक्टूबर। किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिला के बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते है। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है।  श्री या...

जिलापरिषद | ग्रामीण सिर्फ वोट बैंक नही, उनकी शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वछता जैसी समस्याओं पर देंगे ध्यान- पर्ल चौधरी

चित्र
गांव मैं विश्व स्तर की सुविधाओं के साथ सर्व समाज की शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छ्ता की सुरक्षा और प्रत्येक व्यक्ति के स्वाभिमान को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य धीरज शर्मा (गुरुग्राम) गुरुग्राम जिला परिषद वार्ड नंबर 9 की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है जिसका फायदा भविष्य में क्षेत्र को मिलेगा कुछ समय के लिए किसी भी तरह से बराबरी का मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा था और आमजन को चिंता थी कि इस वार्ड से जो विजेता होगा वह जिला परिषद चेयरमैन नियुक्त होगा परंतु एक तरफा इलेक्शन होने की वजह से योग्य उम्मीदवार की कमी खल रही थी जो अब खत्म होती दिखाई दे रही है क्योंकि यह मुकाबला अब एक तरफा न होकर दिन प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है जहां मैदान में दीपचंद की पुत्री दीपाली चौधरी,पूर्व विधयक की पुत्री पर्ल चौधरी व भाजपा प्रत्याशी मधु चौधरी जिसको वर्तमान विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पूर्ण समर्थन दिया व अन्य प्रत्यासी है। साथ ही मौजूदा सांसद राव इंदरजीत के कार्यकर्ताओं की रणनीति भी भविष्य में दिलचस्प रहेगी।  सभी प्रत्याशी किसी न किसी रूप में छेत्र में विकास के वादे कर रहे है वहीं आज पर्ल चौधरी ...

गुरुग्राम-सूटकेस में मिली महिला की लास की पहचान व हत्यारा पकड़ा गया

चित्र
*सूटकेस में मिले युवती के शव की पहचान व हत्यारे को काबू करके 24 घन्टे में सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी।* *पति ने ही कि थी आपसी झगड़े के चलते हत्या, वारदात में प्रयोग 01 चाकू भी बरामद।* दिनांक 17.10.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना इफ्को चौक, गुरुग्राम के पास फुटओवर ब्रिज पर एक सन्दिग्ध बैग/सूटकेस पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। ▪️प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और संदिग्ध बैग को खोलकर चैक किया गया तो बैग में एक अज्ञात युवती का शव मिला। इसी दौरान पुलिस को सूचना देने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 3.00 PM पर यह अपना ऑटो रिक्शा लेकर इफ्को चौक नियर फुटओवर ब्रिज, गुरुग्राम पर खडा था तो इसको पट्रोल पंप के पास एक सूटकेस लावारिस अवस्था में पडा हुआ दिखाई दिया। इसको सूटकेस में कोई सन्देह जनक वस्तु होने का शक हुआ तो इसने पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस आ गई तब सुटकेश को खोलकर देखा तो सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी किसी ने हत्या करके उसके शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत स...

साल के दोस्तों के साथ मिलकर छत से धक्का देकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला, अन्य खुलासों का इंतजार

चित्र
जीजा ने अपने साले के दोस्तों के साथ मिलकर छत से धक्का देकर साले की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस में दामाद सहित दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक गांव जाटौली का रहने वाला है वही उसकी हत्या बहादुरगढ़ में की गई है और घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक की बीवी 8 माह के गर्भ से है । पुलिस में दी शिकायत में जाटोली निवासी संदीप कुमार पुत्र रामकिशन ने कहा है कि उसका छोटा भाई मनीष कुमार को उसका जीजा दीपक बीते 10 अक्टूबर को उसे बहादुरगढ़ ले गया था । इस दौरान उनके साथ विनय कुमार पुत्र धर्मपाल तथा उत्तम पुत्र जगदीश निवासी जाटोली भी थे यह दोनों मनीष के दोस्त हैं इसके अलावा इनकी बातचीत उनके जीजा दीपक से भी है। 11 अक्टूबर की रात 2:00 बजे उनके पास उनके दूसरे जीजा संदीप का फोन आया जिसने उन्हें बताया कि मनीष की छत से गिरने के कारण हालत नाजुक है वह जल्द बहादुरगढ़ चलें ! दामाद को दोबारा फोन कर मनीष को गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में लाने के लिए कहा गया सुबह 4:00 बजे वह मनीष को आर्टेमिस हॉस्पिटल लेकर प...

फरुखनगर के डाबोदा गाँव मे 80 लाख के पटाखे जब्त, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही

चित्र
●एन.सी.आर. क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकथाम के संबंध में अब तक की सबसे सफल कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा की गई| ● मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) गुरुग्राम, को सूचना प्राप्त हुई कि गुरुग्राम जिले के फारूखनगर कस्बे के गांव डाबोदा  में *संजय कामरा पुत्र श्री गोपाल दास* निवासी 28/176 विक्रम विहार लाजपत नगर थाना सलोनी दिल्ली-24 ने अपने *जय माता दी पटाखा गोदाम* में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जमा किए हुए हैं।  ●जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता, गुरूग्राम द्वारा उपायुक्त महोदय गुरुग्राम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करा कर,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मानेसर, फायर ऑफिसर गुरुग्राम व स्थानीय पुलिस थाना फरुखनगर के साथ संयुक्त टीम गठित करके उपरोक्त पते पर रेड की गई। ● मौका पर गोदाम का मालिक संजय कामरा और मनेजर अशोक शुक्ला हाजिर मिला व काफी व्यक्ति अपनी-अपनी गाडियों पटाखा खरीदकर ले जा रहे थे।   ●ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम द्वारा मौका पर गोदाम को चैक करनें पर *जय माता पटाखा गोदाम से 80 लाख रुपए से अधिक के 8.3 टन से अधिक वर्जित पटाखे बरामद किए।*...

मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया।

चित्र
गुरुवार दोपहर ३ बजे मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया। मिरंडा हाउस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहुल मेनन को प्रवक्ता के रूप में निमंत्रित किया गया जिसमें मूलतः उनके द्वारा लैंगिक भेदभाव, लैंगिक आधार पर शोषण, सामाजिक रूप से स्थापित लैंगिक विश्लेषण, कार्यक्रम के सुचारू संचालन में आवश्यक भौतिक एवं कलात्मक योग्यता पर चर्चा करी गई। इस बहुआयामी चर्चा–परिचर्चा को अनुभव करते हुए २०० से अधिक श्रोताओं की उपस्थिति रही।

महालक्ष्मी जन आशीर्वाद याञा के पन्द्रह दिनो के गुरूग्राम प्रवास मे 9 जुलाई को नगर मे निकाली जाऐगी भव्य शोभा याञा

चित्र
गुरूग्राम:-  वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक में अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न प्रकल्पो के साथ ही वैश्य धर्मशाला और समाज के विभिन्न अग्रणी अग्र बन्धुओ ने हिस्सा लिया।         उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे बड़ा आद्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ हिसार में बनने जा रहा है , जिस हेतु 18 अलग अलग महालक्ष्मी जन आशीर्वाद  याञाऐ पूरे  भारत में भ्रमण पर है । गुङगांव जिले मे याञा का पन्द्रह दिनो का प्रवास जुलाई मे तय है।उसी सन्दर्भ मे वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ईश्वर  मित्तल जी ने की तथा नेतृत्व मार्गदर्शन अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुन्दर दास जी अग्रवाल ने किया। बैठक मे सर्व सम्मति से लिए निर्णय आनुसार आगामी एक जुलाई से पन्द्रह जौलाई तक याञा से ग्यारह हजार अग्र परिवारो को जोङने का लक्ष्य निर्धारण किया गया, साथ ही समाज के सभी धर्मों और वर्गो तक आद्य महालक्ष्मी जी की याञा का आशीर्वाद पहुचें, तय किया गया।  जिसकी संयुक्त जिम्मेदारी अग्रवाल सम्मेलन जिला...

प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर 1101 यूनिट रक्तदान सेना को करेगे समर्पित: सर्वप्रिय त्यागी

चित्र
गुरुग्राम, 15 सितंबर(धीरज वशिष्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े के संदर्भ में गुरुग्राम जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सर्वप्रिय त्यागी ने जिला कार्यालय गुरुकमल में बैठक की। जिसमें जिला गुरुग्राम के सभी 15 मंडलों पर रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई। बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के 100 के करीब कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर में 1101 यूनिट रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने का लक्ष्य लिया। भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण जैसे और कई सेवा कार्य किए जाने हैं, पूरे भारत में युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।  जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि पिछले वर्ष 1101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य प्राप्त कर सेना को समर्पित किया था, इस बार भी सेवा पखवाड़े के संदर्भ में ऐसा ही लक्ष्य लिया गया है। सभी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ इस कार्य में लग गए हैं। 15 मंडलों में आयोजित इस सेवा कार्य में स्थानीय लोगों, विद्यालय...

जीयू के कुलपति दिनेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की शिष्टाचार भेंट

चित्र
♂ जीयू के कुलपति दिनेश कुमार ने  महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की शिष्टाचार भेंट ♂  विश्वविद्यालय की शिक्षा, विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता को प्रोत्साहन,स्वास्थ्य और ग्रामीण उत्थान के क्षेत्र में किए जाने कार्य से राज्यपाल को कराया अवगत ♂ राज्यपाल ने गुरुग्राम विवि द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की ♂ 1 घंटे तक चली वार्ता में विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा वीरवार 21  अप्रैल को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने हरियाणा के महामहिम  राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने भेंटवार्ता के दौरान महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया। दोनों के बीच तक़रीबन एक घंटे तक चर्चा हुई। इस मौके पर कुलपति ने राज्यपाल  से विवि के कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। कुलपति ने विश्वविद्यालय की शिक्षा, विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए की जा रही पहल,  स्वास्...

पटौदी-खोड़ हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, 25 फरवरी को की गई थी सुरजीत और परमजीत ठाकरान की हत्या

चित्र
▪️दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 09.15 बजे सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम के रहने वाले 02 भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को मोटरसाईकिलों पर सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी हॉस्पिटल, पटौदी में ले जाया गया उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जिनकी ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई थी।  ▪️इस वारदात के सम्बंध में श्री अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गाँव खेड़ा, थाना पटौदी, गुरुग्राम की शिकायत पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। ▪️इस अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले मोटरसाईकिल पर सवार हमलावरों को काबू करने के लिए पुलिस थानों व अपराध शाखा की आधा दर्जन से भी अधिक पुलिस टीमों को विशेष आदेश/दिशा-निर्देष देकर लगाया गया था। ▪️उपरोक्त अभियोग में प्रबन्धक पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ले एरिया के...

पटौदी- परमजीत ठाकरान खोड़ हत्याकांड FIR में जानिए दोषियों के नाम, आज शुबह दिया गया था दो भाइयों की हत्या को अंजाम

चित्र
▪️आज दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 09.15 बजे सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम के रहने वाले 02 भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को स्कोर्पियो व मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात युवको द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी हॉस्पिटल, पटौदी में ले जाया गया उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई।  ▪️इस सम्बंध में अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गाँव खेड़ा, थाना पटौदी, गुरुग्राम ने अजय पुत्र धर्मबीर, रोहित पुत्र सुनील, संदीप गोरियावास, दिनेश पुत्र धर्मबीर, दिनेश उर्फ गंगाराम, धर्मेन्द्र सरपंच मुसेदपुर व अन्य 4/5 लड़को द्वारा धनपत निवासी धनोरा, जस्सू व धनपत के लड़के के कहने पर इस हत्या को अंजाम देने बारे बतलाया। जिस पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️इस अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम द...

गुरुग्राम में 650 बैड क्षमता,पीपीपी मॉडल व आधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधा शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर ने की बैठक

चित्र
- गुरूग्राम में श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को लेकर सीएम ने की बैठक - इस अस्पताल में कम खर्च पर गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी  - पीपीपी के अनूठे मॉडल पर तैयार होगा मैडिकल कॉलेज व अस्पताल  - सितंबर 2023 में अस्पताल में प्रथम चरण की ओपीडी शुरू करने का है लक्ष्य - 650 बैड से ज्यादा होगी अस्पताल की क्षमता, आधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध गुरूग्राम, 20 फरवरी। गुरूग्राम जिला का श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पब्लिक प्राईवेट पार्टनर्शिप के अनूठे नए मॉडल पर बनाया जाएगा जिसमंे गुरूग्राम वासियों को कम खर्च पर गुणवत्ता की अफोर्डेबल हैल्थकेयर सुविधा उपलब्ध होंगी। इस मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वरूप को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। यह बैठक गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित की गई थी।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम जिला का यह मैडिकल कॉलेज व अस्पताल एक ऐसे अनूठे मॉडल पर तैयार किया जाएगा ...

गुरुग्राम: मुठभेड़ के बाद गौकशी के लिए पंजाब से मेवात ले जा रहे14 गोवंशों सहित 3 तस्कर काबू

चित्र
 धीरज शर्मा-पटौदी में एक बार फिर पंजाब से 14 गोवंशों को तस्करी कर गौकशी के लिए मेवात ले जा रहे 3 गोतस्करों को जबरदस्त मुठभेड़ के बाद काबू किया। पूरी घटना बीती 31 जनवरी की रात पटौदी के पंचगॉव चोक की है। यूं तो हरियाणा में गोकशी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है परंतु कितने बड़े स्तर पर हरियाणा के मेवात में गोकशी हो रही है उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़ आए दिन होती रहती है जिसमे अनेक गोवंश को बचाया जाता है और गौ तस्करों को भी पकड़ लिया जाता है परंतु ऐसे भी अनेक मामले होते होंगे जो संज्ञान में नही आते है। मेवात गौ तस्करों के तार हरियाणा से बाहर पंजाब में भी बड़े स्तर पर जुड़े हुए हैं, 31जनवरी 2022 की रात को पंजाब से 14 गोवंश को कंटेनर में भरकर गोकशी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना पा कर मोनू मानेसर , टीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल , टीम भगतसिंह होडल , टीम विकास पंडित वृंदावन , टीम गौरव रेवाड़ी , टीम अश्वनी धारूहेड़ा , हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी व मानेसर पुलिस द्वारा पचगांव चोक पर नाकेबंदी की गई कुछ समय पश्चात एक 12 टेरी ट्रक...

हैलीमंडी जाटौली रेलवे ओवर ब्रिज के अंडरपास बनवाने से हादसों में लगेगी लगाम

चित्र
धीरज शर्मा ( गुरुग्राम)  हेलीमंडी-जाटौली के लोगो ने रेलवे ओवर ब्रिज का अंडरपास बनवाने का मन बना लिया है और अधिकारियों से मुलाकात का सफल दौर शुरू हो गया है। हेलीमंडी जाटौली ROB समय का अंडरपास समय की मांग भी है क्योंकि ROB पर आएदिन वाहन चालक हादसों का शिकार होते रहते है परंतु अगर ये अंडरपास बन जाता है तो बहुत से लोकल व्यक्तियों को ROB से न हो कर अंडरपास से गुजरेंगे जिससे हादसों पर भी लगाम लगेगी और ROB पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।  दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान योगिंदर चौहान व अनेक व्यापारी और गणमान्य व्यक्तियों का समूह अपनी अंडरपास की समस्या को लेकर DRM डिम्पी गर्ग से मिला जहां से उन्हें अंडरपास बनाने का आस्वासन मिला और उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों का समूह अंडरपास के लिए फण्ड प्राप्त करने हेतु हैलीमंडी नगरपालिका चेयरमैन सुरेश यादव से भी मुलाकात की और फण्ड जारी करने के लिए ज्ञापन सोंपा जहां उन्हें आस्वस्त किया गया कि नगरपालिका द्वारा इसी सप्ताह में इस प्रस्ताव को पेश कर मंजूरी दिलवाएंगे। जिसके बाद नगरपालिका द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव को DC गुरूग्राम के पास भेजने के ...

Gurugram: गुरुग्राम में बिना वैक्सीन 15-17 आयु वर्ग के बच्चों की स्कूल में नो एंट्री, जान लीजिए काम की बात

चित्र
गुरुग्राम में 127 सरकारी और 232 प्राइवेट स्कूल हैं, जो वैक्सीन लेने वाले बच्चों का डाटाबेस तैयार कर रहे हैं, जिससे कि उन्हे वैक्सीन जल्द से जल्द लगाई जा सके। Gurugram:  गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को कहा है कि 1 अप्रैल से पहले सभी 15 से 17 साल के बच्चों की वैक्सीन की डोज लग जाए. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी सचेत किया है कि बिना वैक्सीन के डोज के बच्चों को स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें यह निर्देश तब सामने आया है जब हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर यही बात कही थी। शिक्षा विभाग के अनुसार वह 15 से 17 आयु वाले बच्चों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने में मदद रहा है और स्कूलों में वाली वैक्सीनेशन ड्राइव पर नजर बनाए हुए है। बता दें अब तक 92,340 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जोकि पात्र बच्चों की जनसंख्या का लगभग 61% आंकड़ा है. बता दें कि जिले में 1 लाख 51 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है। 61 प्रतिशत एलिजिबल बच्चों को लग गई वैक्सन शिक्षा विभाग के अनुसार वह 15 से 17 आयु वाले बच्चों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने में मदद ...

कहर बरपाने आ रहा Xiaomi का 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला Smartphone

चित्र
Xiaomi कुछ ही देर में भारत में Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा. यहां आप Xiaomi 11T Pro की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लॉन्च से पहले Xiaomi 11T Pro की कीमत, फीचर्स और अन्य चीजों पर एक नजर डालते हैं... Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला कंपनी का दूसरा फोन होगा. कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होने की संभावना है.                                                    नई दिल्ली.  Xiaomi 11T Pro देश में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा. Xiaomi 11i HyperCharge की तरह ही, Xiaomi 11T Pro भी केवल 17 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा करता है. Xiaomi द्वारा बॉक्स के अंदर चार्जर के साथ फोन को शिप करने की भी उम्मीद है. लॉन्च से पहले Xiaomi 11T Pro की क...

कोविड के चलते हरियाणा राज्य में सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र 2 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे

चित्र
कोविड के चलते हरियाणा राज्य में सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र 2 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे  गुरुग्राम(धीरज शर्मा):- हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव ने जारी किए महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा आदेश, 2 से 12 जनवरी तक रहेंगे प्रभावी । - कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे - दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा - एन जी ओ तथा शहरी स्थानीय निकायों को पब्लिक में मास्क वितरण की सलाह दी गई है - प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा - कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क  नहीं पहनने  और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करन...