मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया।

गुरुवार दोपहर ३ बजे मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया।
मिरंडा हाउस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहुल मेनन को प्रवक्ता के रूप में निमंत्रित किया गया जिसमें मूलतः उनके द्वारा लैंगिक भेदभाव, लैंगिक आधार पर शोषण, सामाजिक रूप से स्थापित लैंगिक विश्लेषण, कार्यक्रम के सुचारू संचालन में आवश्यक भौतिक एवं कलात्मक योग्यता पर चर्चा करी गई।
इस बहुआयामी चर्चा–परिचर्चा को अनुभव करते हुए २०० से अधिक श्रोताओं की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा हटाने की प्रक्रिया तेज, पटौदी के नजदीक लाने की तैयारी

केआर मंगलम विश्वविद्यालय में ‘नो अवर बॉर्डर्स’ कार्यक्रम आयोजित, सीमाओं के प्रति युवाओं को किया गया जागरूक

पाकिस्तान में कुरान की कसम के साथ विद्रोह का स्वर: 'भारत हमला करे तो हम भारतीय सेना का साथ देंगे'