प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर 1101 यूनिट रक्तदान सेना को करेगे समर्पित: सर्वप्रिय त्यागी
गुरुग्राम, 15 सितंबर(धीरज वशिष्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े के संदर्भ में गुरुग्राम जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सर्वप्रिय त्यागी ने जिला कार्यालय गुरुकमल में बैठक की। जिसमें जिला गुरुग्राम के सभी 15 मंडलों पर रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई। बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के 100 के करीब कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर में 1101 यूनिट रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने का लक्ष्य लिया। भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण जैसे और कई सेवा कार्य किए जाने हैं, पूरे भारत में युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि पिछले वर्ष 1101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य प्राप्त कर सेना को समर्पित किया था, इस बार भी सेवा पखवाड़े के संदर्भ में ऐसा ही लक्ष्य लिया गया है। सभी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ इस कार्य में लग गए हैं। 15 मंडलों में आयोजित इस सेवा कार्य में स्थानीय लोगों, विद्यालयों, कॉलेज के बच्चों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान लिया जाएगा। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संसदीय समिति की सदस्या डॉ. सुधा यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सोहना विधायक कुँवर संजय सिंह एवं गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं