महालक्ष्मी जन आशीर्वाद याञा के पन्द्रह दिनो के गुरूग्राम प्रवास मे 9 जुलाई को नगर मे निकाली जाऐगी भव्य शोभा याञा
गुरूग्राम:- वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक में अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न प्रकल्पो के साथ ही वैश्य धर्मशाला और समाज के विभिन्न अग्रणी अग्र बन्धुओ ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे बड़ा आद्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ हिसार में बनने जा रहा है , जिस हेतु 18 अलग अलग महालक्ष्मी जन आशीर्वाद याञाऐ पूरे भारत में भ्रमण पर है । गुङगांव जिले मे याञा का पन्द्रह दिनो का प्रवास जुलाई मे तय है।उसी सन्दर्भ मे वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ईश्वर मित्तल जी ने की तथा नेतृत्व मार्गदर्शन अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुन्दर दास जी अग्रवाल ने किया। बैठक मे सर्व सम्मति से लिए निर्णय आनुसार आगामी एक जुलाई से पन्द्रह जौलाई तक याञा से ग्यारह हजार अग्र परिवारो को जोङने का लक्ष्य निर्धारण किया गया, साथ ही समाज के सभी धर्मों और वर्गो तक आद्य महालक्ष्मी जी की याञा का आशीर्वाद पहुचें, तय किया गया। जिसकी संयुक्त जिम्मेदारी अग्रवाल सम्मेलन जिला ईकाई के साथ ही युवा , महिला, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच तथा वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सदस्यों पर ङाली गई है।
पन्द्रह दिनो के अंतराल मे तीन बङे कार्यक्रमो मे 9 जौलाई को नगर मे भव्य शोभा याञा और दो अन्य बङे आयोजनो मे अग्र संध्या का आयोजन किया जाऐगा। बारह दिनो मे याञा का अलग अलग क्षेञो मे प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है। याञा का केन्द्र वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार गुरूग्राम रहेगा। प्रतिदिन सभी याञाओ के संयोजक यही के दिशा निर्देश अनुसार अपनी मानिटरिंग करेंगे। प्रसाद व्यवस्था हेतु माननीय ईश्वर मित्तल जी द्वारा याञा से पहले दिन 11,000 प्रसाद के पैकटो को भेजे जाने की स्वेच्छा से मंच से घोषणा की गई है। जिस हेतु करतल ध्वनी और महाराजा अग्रसैन जी का उदघोष कर उनका आभार प्रकट किया गया। याञा के दौरान नगर मे झण्डे और बैनर लगाकर याञा मार्ग को सजाकर स्वागत करना भी तय किया गया।
आज की बैठक मे जिला महामंञी राम विलास सिंगला, वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, युवा जिला महामंञी अमित गुप्ता , युवा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सी एम विन्ङो के गुरूग्राम अधिकारी अमित गोयल, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता , युवा प्रदेश सचिव विकास गुप्ता , प्रदेश के लीगल ऐङवाईजर और वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज गुप्ता , महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय मीडीया प्रभारी चान्दनी गुप्ता, मदन गोपाल सिंगला , गौरव मंगला , रमेश सिंघल , नरेश चन्द्र गुप्ता , राम किशन गोयल , ञिलोक चन्द्र अग्रवाल , आशीष गुप्ता , राजेश अग्रवाल , बी एल अग्ग्र्वाल , रितेश गर्ग , ललित अग्रवाल , सत्य नारायण गुप्ता , अमित मित्तल, टी सी अग्रवाल , वीरेन्द्र गोयल ,संजय गुप्ता , राजेश गर्ग समेत अनेकों सदस्यो ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे बड़ा आद्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ हिसार में बनने जा रहा है , जिस हेतु 18 अलग अलग महालक्ष्मी जन आशीर्वाद याञाऐ पूरे भारत में भ्रमण पर है । गुङगांव जिले मे याञा का पन्द्रह दिनो का प्रवास जुलाई मे तय है।उसी सन्दर्भ मे वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ईश्वर मित्तल जी ने की तथा नेतृत्व मार्गदर्शन अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुन्दर दास जी अग्रवाल ने किया। बैठक मे सर्व सम्मति से लिए निर्णय आनुसार आगामी एक जुलाई से पन्द्रह जौलाई तक याञा से ग्यारह हजार अग्र परिवारो को जोङने का लक्ष्य निर्धारण किया गया, साथ ही समाज के सभी धर्मों और वर्गो तक आद्य महालक्ष्मी जी की याञा का आशीर्वाद पहुचें, तय किया गया। जिसकी संयुक्त जिम्मेदारी अग्रवाल सम्मेलन जिला ईकाई के साथ ही युवा , महिला, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच तथा वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सदस्यों पर ङाली गई है।
पन्द्रह दिनो के अंतराल मे तीन बङे कार्यक्रमो मे 9 जौलाई को नगर मे भव्य शोभा याञा और दो अन्य बङे आयोजनो मे अग्र संध्या का आयोजन किया जाऐगा। बारह दिनो मे याञा का अलग अलग क्षेञो मे प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है। याञा का केन्द्र वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार गुरूग्राम रहेगा। प्रतिदिन सभी याञाओ के संयोजक यही के दिशा निर्देश अनुसार अपनी मानिटरिंग करेंगे। प्रसाद व्यवस्था हेतु माननीय ईश्वर मित्तल जी द्वारा याञा से पहले दिन 11,000 प्रसाद के पैकटो को भेजे जाने की स्वेच्छा से मंच से घोषणा की गई है। जिस हेतु करतल ध्वनी और महाराजा अग्रसैन जी का उदघोष कर उनका आभार प्रकट किया गया। याञा के दौरान नगर मे झण्डे और बैनर लगाकर याञा मार्ग को सजाकर स्वागत करना भी तय किया गया।
आज की बैठक मे जिला महामंञी राम विलास सिंगला, वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, युवा जिला महामंञी अमित गुप्ता , युवा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सी एम विन्ङो के गुरूग्राम अधिकारी अमित गोयल, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता , युवा प्रदेश सचिव विकास गुप्ता , प्रदेश के लीगल ऐङवाईजर और वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज गुप्ता , महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय मीडीया प्रभारी चान्दनी गुप्ता, मदन गोपाल सिंगला , गौरव मंगला , रमेश सिंघल , नरेश चन्द्र गुप्ता , राम किशन गोयल , ञिलोक चन्द्र अग्रवाल , आशीष गुप्ता , राजेश अग्रवाल , बी एल अग्ग्र्वाल , रितेश गर्ग , ललित अग्रवाल , सत्य नारायण गुप्ता , अमित मित्तल, टी सी अग्रवाल , वीरेन्द्र गोयल ,संजय गुप्ता , राजेश गर्ग समेत अनेकों सदस्यो ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं