पटौदी में कर्फ्यू के दौरान भी अपराध पर नही लगाम, युवक की बेरहमी से हत्या

पटौदी में कर्फ्यू के दौरान भी अपराध पर नही लगाम, युवक की बेरहमी से हत्या आरोप तीन दोस्तों ने ईंट-पत्थरों से सिर फोड़ा डाला मृतक की पहचान बिजेंद्र उर्फ बादशाह के रूप में हुई मृतक के पिता के बयान पर हुआ हत्या का मामला दर्ज फतह सिंह उजाला पटौदी। पुलिस अभी हेलीमंडी में दुकानदार युवक पर जानलेवा हमलावरों को अरेस्ट भी नहीं कर पाई है कि, बीती रात कर्फ्यू के दौरान पटौदी में युवक की बेरहमी से हत्या किया जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या ईंट-पत्थरों से युवक के सिर को बेरहमी से फोड़कर की गई। मृतक की पहचान पटौदी के वार्ड 6 के निवासी बिजेंद्र उर्फ बादशाह 27 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद पुत्र शिवलाल के रूप में की गई है। यह युवक मृत अवस्था में बुधवार सुबह पटौदी में ही मेजर मार्केट में श्रृंगार आटो वक्र्स के पास गली में पड़ा हुआ था, सुुबह के समय ही किसी व्यक्ति के द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। जैसे ही युवक की हत्या की बात फैली तो लोगों में भय का माहौल बन गया। युवक के सिर-खोपड़ी पर इतने ईंट-पत्थर मारे गए कि, मृमक का भेजा भी बाहर निकल गया। पटौदी थाना पुलिस ने मृतक के पिता ज्ञानच...