संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटौदी में कर्फ्यू के दौरान भी अपराध पर नही लगाम, युवक की बेरहमी से हत्या

चित्र
पटौदी में कर्फ्यू के दौरान भी अपराध पर नही लगाम, युवक की बेरहमी से हत्या आरोप तीन दोस्तों ने ईंट-पत्थरों से सिर फोड़ा डाला मृतक की पहचान बिजेंद्र उर्फ बादशाह के रूप में हुई मृतक के पिता के बयान पर हुआ हत्या का मामला दर्ज फतह सिंह उजाला पटौदी।  पुलिस अभी हेलीमंडी में दुकानदार युवक पर जानलेवा हमलावरों को अरेस्ट भी नहीं कर पाई है कि, बीती रात कर्फ्यू के दौरान पटौदी में युवक की बेरहमी से हत्या किया जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या ईंट-पत्थरों से युवक के सिर को बेरहमी से फोड़कर की गई। मृतक की पहचान पटौदी के वार्ड 6 के निवासी बिजेंद्र उर्फ बादशाह 27 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद पुत्र शिवलाल के रूप में की गई है। यह युवक मृत अवस्था में बुधवार सुबह पटौदी में ही मेजर मार्केट में श्रृंगार आटो वक्र्स के पास गली में पड़ा हुआ था, सुुबह के समय ही किसी व्यक्ति के द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। जैसे ही युवक की हत्या की बात फैली तो लोगों में भय का माहौल बन गया। युवक के सिर-खोपड़ी पर इतने ईंट-पत्थर मारे गए कि, मृमक का भेजा भी बाहर निकल गया। पटौदी थाना पुलिस ने मृतक के पिता ज्ञानच...

गुरुग्राम से 1400 प्रवासी नागरिकों को लेकर मणिपुर के जरिबम के लिए रवाना हुई 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

चित्र
गुरुग्राम से 1400 प्रवासी नागरिकों को लेकर मणिपुर के जरिबम के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन - आरव व माही ने अपने गुल्लक में जमा पैसों से ट्रेन में सफर करने वाले बच्चों को बांटे खिलौने व चॉकलेट गुरुग्राम, 25 मई। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से आज 1400 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मणिपुर के जरिबम नामक स्थान के लिये रवाना हुई। यूँ तो लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को  लेकर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जाने के समय रेलवे स्टेशन  पर मानवता से जुड़े एक से बढ़कर एक उदाहरण हम रोजाना देख रहे हैं। आज एक ऐसा ही उदाहरण गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। रेलवे स्टेशन पर छठी कक्षा में पढ़ने वाले आरव तथा 10वीं की छात्रा माही दोनों भाई- बहन आज ट्रेन में सफर करने वाले नागरिकों के साथ जा रहे बच्चों को खिलौने व चॉकलेट बांटते नजर आए। इन दोनों बच्चों ने जिस अपनेपन से खिलौने बांटे वह नजारा देखने लायक था। दोनों में इतना चाव था कि वे करीब 4:30 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अपने गुल्लक के पैसों से खरीदे गए ढेर सारे खिलौने व चॉकलेट लेकर पहुंच गए थे, जबकि ट्र...

पटौदी- घर लौट रहे दुकानदार पर लोहे की रॉड से किया गया जानलेवा हमला

चित्र
घायल दुकानदार गांव रामपुर का है रहने वाला हेलीमंडी-रामपुर के बीच वारदात दी गई अंजाम बाइक सवार अज्ञात हमलावर सीसीटीवी में कैद धीरज शर्मा पटौदी।  हेलीमंडी आरओबी के पास हार्ड वेयर की दुकान के संचालक पर, घर लौटते समय लोहे की राड सहित अन्य अथियारों से लैस बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया जाने की सनासनी खेज वारदात सामने आई है। इस हमले में युवा दुकानदार की दोनो टांगों में फैक्चर होने के साथ्र ही गंभीर चोटे भी आई है। घायल दुकानदार की पहचान गांव रामपुर निवासी अतुल पुत्र मदनलाल के रूप में की गई है। वहीं घातक हथियारों से बाइक सवार हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन अज्ञात हमलावरों की बाइक पर आते-जाते फोटो पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। हेलीमंडी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार सहित हमलावरों की बाइक के नंबर से उनकी पहचान के प्रयास आरंभ की दिये है। फिलहाल गंभीर घायल दुकानदार अतुल उपचाराधीन और हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, अतुल कुमार पुत्र मदनलाल निवासी रामपुरा थाना पटौदी का...

पटौदी एसडीएम आफिस के कर्मचारी का पुत्र कोरोना पाॅजिटिव

चित्र
48 घंटे में वार्ड आठ में एक और पाॅजिटिव मामला एक दिन पहले ही पूर्व एमओ का बेटा था पाॅजिटिव अभी तक वार्ड 8 को नही किया गया पुनः सेनेटाइज पटौदी।  पटौदी पालिका क्षेत्र को एक बार फिर से काविड 19 की नजर लग गई है। 48 घंटे के अंदर ही यहां वार्ड 8 में ही एक और मामला कोविड 19 पाॅजिटिव सामने आया है। इसकी पुष्टि स्वयं जिला प्रशासन के साथ ही पटौदी की एसएमओ डा नीरू यादव के द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को जिस 24 वर्ष के युवक जो कि पटौदी पालिका के वार्ड आठ में ही राम मंदिर के पास में रहने वाला है और उसके पिता पटौदी एसडीएम आफिस में बतौर चैकीदार कार्यरत है, का पुत्र है। अब बीते 48 घंटे की बात करे तो पटौदी पालिका क्षेत्र में ही वार्ड आठ से दो कोविड 19 पाॅजिटिव मामलों ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा डाली है। वहीं देहात की बात की जाए तो डाडावास में एक साथ काविड 19 पाॅजिटिव का चैका लगने से डाडावास सहित आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल बना है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि, वार्ड आठ के कोविड 19 पाॅजिटिव युवक के पिता क्या लगातार ...

द्वितीय विश्व युद्ध की बमबारी में बचने वाले मगरमच्छ की मॉस्को चिड़ियाघर में बुढ़ापे में हुई मौत

चित्र
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्लिन देश में हुई बमबारी में एक मगरमछ बच गया था जिसकी रूस की राजधानी मॉस्को के एक चिड़ियाघर में मौत हो गई। इस मगरमच्छ को लेकर अफवाह थी कि यह अडोल्फ हिटलर का पालतू मगरमच्छ था। चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा कि कल सुबह, मिसीसिपी मगरमच्छ 'सेटर्न' (मगरमच्छ का नाम) की अधिक उम्र हो जाने से मौत हो गई। वह करीब 84 वर्ष का था।  अमेरिका में जन्म होने के तुरंत बाद ही सेटर्न को 1936 में बर्लिन चिड़ियाघर को तोहफे में दिया गया था। 1943 में चिड़ियाघर पर हुई बमबारी में वह बच निकला था। ब्रिटिश जवानों को वह तीन साल बाद मिला और उन्होंने उसे सोवियत संघ को दे दिया।  यह बात आज भी एक राज है कि वह बमबारी में कैसे बच गया और बाकी के साल उसने कैसे गुजारे। लेकिन जुलाई 1946 आते-आते मॉस्को चिड़ियाघर में इसे देखने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।  चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि मॉस्को चिड़ियाघर के लिए यह सम्मान की बात है कि उसने सेटर्न को 74 वर्षों तक अपने यहां रखा। इसमें कहा गया है कि हमारे लिए सेटर्न एक पूरा युग था और उसने हम में से कई लोगों को तब से ...

शराब घोटाले को लेकर अनिल विज और दुष्यंत चौटाला के बीच हुए टकराव के हालात

चित्र
चंडीगढ़  । हरियाणा में शराब घोटाले पर गठबंधन सरकार में खींचतान के हालात पैदा होता दिख रहा है। घोटाले की जांच को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में टकराव के हालात हैं। दोनों के बीच भीतर ही भीतर शीतयुद्ध चल रहा है, लेकिन कोई एक दूसरे विरुद्ध खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। विज और दुष्यंत के बीच टकराव की वजह लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से बिकी शराब है। अवैध रूप से पकड़ी गई शराब पुलिस के मालखाने में ही रखी जाती है। दुष्यंत की दलील है कि पुलिस की पहरेबंदी में शराब कैसे गायब हो गई, जबकि विज का कहना है कि लॉकडाउन में पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना कोई घोटाला नहीं हो सकता।     ---------------- Advertisment -------------- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व गृह मंत्री अनिल विज स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने की जानकारी को लेकर भी एक दूसरे पर अविश्वास जता चुके हैं। विज का कहना है कि इस बारे में दुष्यंत ने मुझसे कोई बात नहीं की, लेकिन दुष्यंत का कहना है कि उन्होंने दो बार बात की। दुष्यंत की इस दलील के बाद विज को आखिर में कहना पड़ा कि ...

Gurugram : सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां सुबह से काबू पाने में जुटीं

चित्र
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल के पास स्थित एक सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंचीं दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने के काम में जुटी हैं। फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी सुबह से ही लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं। करीब तीन घंटे से लगातार आग जल रही है। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। खेड़की दौला टोल के पास स्टेला नाम से एक कंपनी है। इस कंपनी में परफ्यूम और डियो बनाने का काम किया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से अब इस कंपनी में सैनिटाइजर भी बनाया जाने लगा है। कंपनी में शनिवार सुबह 9:30 बजे के करीब बेसमेंट में आग लग गई। आग लगने पर कंपनी के कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, आग काबू में नहीं आने के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने भीम नगर स्टेशन और मानेसर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियों ...

पटौदी के गांव डाडावास गांव के 4 और पटौदी का 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिव में एक 5 साल की बच्ची भी शामिल

चित्र
पटौदी।  पटौदी पालिका क्षेत्र के साथ-साथ अब कोविड 19 ने देहात में जबरदस्त कहर  देखने को मिल रहा है। पटौदी के गांव डाडावास में एक ही घर के चार सदस्य एक साथ कोविड 19 संक्रमित जांच रिपोर्ट आने के साथ में कंफर्म हुए है। कोविड 19 संक्रमित होने की पुष्टि जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है।  पटौदी क्षेत्र में यह पहला मामला और मौका है , जब एक ही गांव में एक ही परिवार के एक साथ चार सदस्य कोंविड 19 संक्रमित जांच में सामने आये है। वैसे यह चारों जिनकें कोविड 19 संक्रमित होने की पुष्टि की गई हैं, इन सहित परिवार के कुल आठ सदस्यों को बीते शनिवार मध्य रात्री में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच सहित सेंपल के लिए बोहड़ाकला के नीलकंठ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ था। शुक्रवार को परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आनंे के बाद से गांव डाडावास में एक बार फिर से कोविड 19 हव्वा बन गया है। बीते सप्ताह ही गांव के रहने वालें तथा सेक्टर दस गुरूग्राम अस्पताल में बतौर गार्ड कार्यरत व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद, अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए स...

15 घंटे तक सुलगती पटौदी स्टेशन पर गुड्स ट्रेन की आग बुझायी गयी।

चित्र
 भभकते केमिकल की गुड्स  ट्रेन    पटौदी स्टेशन पर रात को गुड्स ट्रेन में बुझायी गई आग गुजरात से रवाना होकर जा रही थी गाजियाबाद के लिए 58 खुले डिब्बों में से भभकते 3 डिब्बे पटौदी स्टेशन छोड़े डेढ़ दर्जन से अधिक पहुंची फायर ब्रिगेड,  ट्रेन   सुबह रवाना फतह सिंह उजाला पटौदी।  भभकते केमिकल के डिब्बों से भरी गुड्स  ट्रेन   में सुलगती आग को बीती मध्य रात्री में पटौदी रेलवे स्टेशन पर बुझाकर, एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। यह गुड्स  ट्रेन   गुजरात से रवाना होकर गाजियाबाद के लिए जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक खुले 58 डिब्बों में कोयले की राख के जैसा केमिकल - मिक्सर   भरा हुआ था। सूत्रों की माने तो उक्त केमिकल रींगस स्टेशन के आसपास में ही अचानक भभकना आरंभ हो चुका था, इसी बीच में गुड्स  ट्रेन   के डिब्बों से धुआं  पीछले स्टेशन पर देखा गया तो, सूच...

लाॅकडाउन-4.0 की अवधि में दुकानों को खोलने के लिए समय और दिन निर्धारित किए गए हैं।

गुरूग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री द्वारा लाॅकडाउन-4.0 की अवधि में 31 मई तक कंटेनमेंट जोन से बाहर जिला में अलग-अलग श्रेणियों की दुकानों को खोलने के लिए समय और दिन निर्धारित किए गए हैं।  आदेशों में अकेली दुकान , पड़ोस की दुकान, आवासीय स्थलों की दुकाने, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों की दुकानें , बाजार , मार्किट तथा मार्किट काॅम्पलैक्स खोलने के लिए दिन तथा समय निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए दुकानों की तीन श्रेणियां -ए, बी , तथा सी बनाई गई हैं।  ‘ए‘ श्रेणी में आवश्यक वस्तुए जैसे - आटा चक्की, राशन, दूध/डेयरी, फल व सब्जियों , कैमिस्ट आदि,  ग्रोसरी स्टोर, किरयाना , मीट तथा पोल्ट्री को रखा गया है, जो प्रतिदिन प्रातः 7ः30 बजे से सांय 6ः30 बजे तक खोली जा सकती हैं। इसी प्रकार,  कोरियर तथा पोस्टल सर्विसिज, कृषि उपकरण, पोल्ट्री अथवा पशु चारा व फीड, खाद व बीज, वैटनरी सर्विस आदि को भी ‘ए‘ श्रेणी में रखा गया है और ये दुकाने भी प्रतिदिन प्रातः 7ः30 बजे से सांय 6ः30 बजे तक खोली जा सकती हैं। इसी प्रकार, ‘बी‘ श्रेणी की दुकानों व सेवाओं में प्लम्बर, इलैक्ट...

गुरुग्राम-अब कोरोना से आयुर्वेद के माध्यम से बचाने की तैयारी, आयुर्वेदिक दवाओं का किया वितरण

चित्र
कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला में आयुर्वेदिक दवाओं का किया जा रहा है नियमित वितरण । - जिला में अब तक 31 हजार लोगों में वितरित की गई आयुर्वेदिक दवाएं । - कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूूत करना आवश्यक , आयुर्वेदिक दवाएं सिद्ध हो रही हैं कारगर । गुरुग्राम, 19 मई। आयुष विभाग द्वारा जिला में बड़े स्तर पर लोगों के बीच आयुर्वेदिक दवाएं जैसे गिलोय घनवटी , संशमनी , वटी अणु तेल जैसी दवाओं को लोगों के बीच निशुल्क वितरित किया जा रहा है । अब तक जिला में 31 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जा चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मंजू बांगड़ ने बताया कि गत दिवस गुरुग्राम के शिवाजी पार्क, खांडसा मंडी में रह रहे लगभग 2 हजार लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें जैसे गुडूची घनवटी , गिलोय घनवटी, संशमनी  वटी,  अणु तेल आदि आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गई।उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का प्रयोजन ही व्यक्ति को स्वस्थ रखते हुए उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। इसी कड़ी में आयुष विभा...

लाॅक डाउन में गैंगवार, ताबड़तोड़ आधा दर्जन फायर, एक की मौत दूसरा घायल-घटना पटौदी के ताजनगर की

चित्र
सनसनीखेज वारदात के बाद हमलावर मौके से हो गए फरार घटना जमालपुर रोड पर बाबा मंशाराम आश्रम के पास की फतह सिंह उजाला पटौदी।  पटौदी हलके के गांव ताजनगर में एक ही गैंग के गैंगस्टरों के बीच रुपए के लेनदेने को लेकर तकरार हो गई। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि सोमवार को जमालपुर रोड पर बाबा मंशाराम आश्रम के समींप जमकर गोलीबारी हुई । एक साथी ने दूसरे साथी पर ताबड़तोड एक के बाद एक 6 फायर कर किए और को एक को मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे का हाथ घायल हो गया। हमलवार मौके से फरार हो गए। गैंगस्टरों का संबंध 2011 में महेंद्र सरपंच हत्याकाड से भी रहा है। जो बाद में बरी आ गए थे। पुलिस ने एक महिला सहित चार नामजद हमलावरो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी दीपक सहारण, एसीपी बीरसिंह, थाना प्रभारी सवित कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाये और दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरु कर दी है। BHANOT HOSPITAL पुलिस को दिए बयान में रविंद्र उर्फ सरकार निवासी ताजनगर ने बताया कि वह कृषक है। वर्ष 2011 में वह और गांव...

कोविड पाॅजिटिव गांव डाडावास में 3 दिन तक रहा !

चित्र
पीड़ित सेक्टर दस के सरकारी अस्पताल का है गार्ड जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भेज दिया था घर शनिवार को डयूटी पर पहुंचा तो रिपोर्ट थी पाॅजिटिव फतह सिंह उजाला पटौदी।  कोविड 19 संक्रमण के पटौदी पालिका क्षेत्र. में ब्रेक के दावे के साथ ही कोविड 19 संक्रमण की पटौदी देहात में एंट्री निश्चित ही चिंता का विषय है। पटौदी के ग्रामींण अंचल में कोविड 19 पाॅजिटिव का पहला मामला कंफर्म होने के साथ ही मेजबान गांव सहित आसपास के गांवों में भी लोगों के बीच टेंशन बढ़ गई है। कोविड 19 पाॅजिटिव का पटौदी क्षेत्र के देहात में यह पहला मामला गांव डाडावास का है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति सेक्टर दस के सरकारी अस्पताल में बतौर गार्ड कार्यरत है। तीन दिन के बाद यह गुरूग्राम अस्पताल अपनी डयूटी पर पहुंचा तो इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव बताई गई और असके बाद में शनिवार मध्य रात्री में स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के गांव डाडावास पहुंची और परिवार में मौजूद आठ सदस्यों की जांच सहित सेंपल के लिए इन्हें बोहड़ाकला के नीलकंठ अस्पताल में जाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक डाडावास निवासी और सेक्टर...

लोकडाउन 3 में हरियाणा के कोनसे इलाको को क्या-क्या छूट

चित्र
चंडीगढ़ :  देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा हो गई है, जो 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हरियाणा में भी 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा, लेकिन इस दौरान जनता को कुछ छूट मिलेगी, जैसे परिवहन, उद्योग आदि का संचालन। इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को लाइव टीवी पर 'हरियाणा आज' कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते हरियाणा अन्य प्रांतों की तुलना में ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 364 कोरोना के केस हैं जिनमे से 241 स्वस्थ हो गये हैं और 124 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश के हर जिले को तीन प्रकार के जोन  ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन  में बांटा गया है।  www.bhanothospital.com ग्रीन जोन में व्यक्तिगत तौर पर चलने वाले सभी उद्योगों को छूट दी गई, लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल और धार्मिक स्थल इत्यादि बंद ...

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने उपलब्ध कराएं 50 लाइफ सेविंग वेंटिलेटर

चित्र
प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जिला प्रशासन को सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाए 50 लाइफ सेविंग वेंटिलेटर ।  गुरुग्राम 1 मई ।  ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने  आज जिला प्रशासन को 50  लाइफ  सेविंग वेंटिलेटर सी एस आर के तहत दिए । जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू तथा उपायुक्त अमित खत्री ने इन्हें रिसीव किया। मारुति कंपनी की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिलाया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सीएसआर के तहत लााइफ सेविंग इक्विपमेंट्स उपलब्ध करवातेे रहेंगे। उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि इन वेंटीलेटर के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित मरीजों का पहले से अधिक प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकेगा।   उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं व कंपनियों का आवाहन करते हुए कहा कि वे संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण की लड़ाई को एकजुटता से जीता जा सके।  ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से राजीव गांधी सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर , विक्रम खजांची एचआर एक्जीक्यूटि...

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना 50 के पार, बीते 36 घंटे मे 6 नए मामले आए सामने

चित्र
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 36 घंटे में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आंकड़ो के मुताबिक जिले में अभी तक 57 मरीज मिल चुके है लेकिन राहत की खबर ये भी है की इन मरीजों में 38 लोग अपना इलाज करवाकर वापस अपने घर जा चुके है तो वही 5 और मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।   एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने अब पत्रकारों और कोरोना वॉरियर्स का भी कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। चीफ मेडिकल ऑफिसर जे एस पुनिया की माने तो बीते 36 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर वो मरीजे मिले है जो कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज के दौरान डाक्टरों का सहयोग करते है।  कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादातर संख्या में लोगो का कोरोना टेस्ट करवाना शुरू कर दिया है। जिले में अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोगो क...

तीन दिन में 13 जिलों को झज्जर ने छोड़ा पीछे, कोरोना पॉजिटिव के कुल 28 मामले दर्ज

चित्र
हरियाणा का वह जिला जो पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से बचा हुआ था और सरकार ने इसे ग्रीन जोन में रखा था, यानि की यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बहुत कम है। लेकिन पिछले तीन दिन में जिले में कोरोना पॉजिटिव के इतने ज्यादा मामले सामने जिससे यह रेड जोन की तरफ बढ़ चला है। जिले में 27 अप्रैल तक पॉजिटिव केसों की संख्या मात्र एक थी, जो कि अब 28 पहुंच गई है, इस प्रकार झज्जर जिले ने प्रदेश के 13 जिलों को पीछे छोड़ दिया है। जिले का वह शहर जो राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है, बहादुरगढ़ में आज एक और दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद अब यहां कोरोना के 19 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। बता दें कि पिछले दिनों ही बहादुरगढ़ में एक साथ 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका कनेक्शन दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी से है। ज्ञात रहे कि देश की राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर है, जहां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे, इसके बावजूद भी हरियाणा से कई दुकानदार मंडी में जाते रहे, जिस कारण वे कोरोना को झज्जर जिले में ले आए, हालांकि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज प्रद...