संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटौदी में RSS का विजयदशमी का उत्सव और सस्त्र पूजा

चित्र
★ पटौदी में आरएसएस ने मनाया विजयदशमी का उत्सव। ★स्वयंसेवको द्वारा सस्त्र पूजा रही चर्चा में। विजय दशमी के शुभ अवसर पर पटोदी खण्ड के हैलीमण्डी कस्बे की रस की  शाखा के स्वयंसेवको ने शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया।कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव रॉव बलीराव हेडगेवार जी ने 1925 की विजयदशमी के दिन की थीं। इस दिन डॉक्टर साहब ने  कुछ स्वयंसेवको को लेकर शाखा लगानी प्रारम्भ की और हिन्दू समाज को संघठित करने का प्रण लिया। आज यह संघ रूपी पौधा 95 वर्ष का वक्त वृक्ष बन गया। और इस 95 वर्षों की यात्रा में संघ ने देश मे आपातकाल के दौरान व्यवस्था देने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। सेवा के क्षेत्र में संघ के माध्यम से देश मे 1एक लाख अस्सी हजार सेवा कार्य चल रहे है।  संघ से 80 अन्य संघठन निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे है।आज देश मे 56769 शाखा लगती है। कुल 50 लाख स्वयंसेवक है।शाखा के माध्यम से मानव निर्माण का अभियान आज भी जारी है।संघ की व्यवस्था को देख कर ही 1963 में संघ के स्वयंसेवकों की ...

अपराध शाखा फरुखनगर ने अवैध शराब से भरी स्विफ्ट गाड़ी सहित व्यक्ति को किया काबू

चित्र
*✍ अवैध शराब भरी कार सहित 01 आरोपी को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कुल 57 पेटियां अवैध शराब व 01 कार (स्विफ्ट) की गई बरामद।* ▪ कल दिनांक 23.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को नजदीक SGT कॉलेज, गुरुग्राम से अवैध शराब से भरी कार सहित 01 आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान * पवन पुत्र चरणजीत निवासी सुरखपुर, दिल्ली* के रूप में हुई।   ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त *आरोपी के कब्जा से कुल 57 पेटियां (55 पेटी देशी व 02 पेटी अंग्रेजी शराब) तथा 01 कार (स्विफ्ट) बरामद* की गई है। ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया व बरामद अवैध शराब व कार को पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अ...

फरुखनगर निवासी डाबोदा में 26 बोतल अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया काबू

चित्र
*✍ अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित 01 आरोपी को किया काबू।* *✍ पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब की गई बरामद।* ▪ दिनांक 21.10.2020 को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को डाबोदा मोड़, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *गौरव पुत्र भीम सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, फरुखनगर, जिला गुरुग्राम* के रूप में हुई।   ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के *कब्जा से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की* है। ▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया तथा अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अनुसंधनाधीन है।

पुलिस आयुक्त के०के०राव के पिता सहित पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित व पुलिस लाइन गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन

चित्र
*✍️ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को श्रद्धान्जली देते हुए पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्तूबर) पर  पुलिस लाईन, गुरुग्राम में स्मृति परेड का आयोजन किया व शहीदों के परिजनों को इस आयोजन पर  किया गया सम्मानित।* *✍️ श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के पिता भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए थे शहीद, जिनकी कुर्बानी के लिए श्री के.के. राव को भी किया गया सम्मानित।* ▪️पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति आज दिनांक 21 अक्तूबर, 2020 को पुलिस लाईन, गुरुग्राम में शहीदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि ज्ञात है कि आज से 61 वर्ष पहले 21 अक्तूबर, 1959 को श्री कर्म सिंह डी.एस.पी. के नेतृत्व में भारतीय पुलिस के 20 सिपाहियों की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में मौजूद थी कि चीन की सेना ने इस टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। भारतीय पुलिस की इस छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने भारी संख्या मे आए चीनी सेना के हमले का डटकर मुकाबला किया तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से प्रति वर्ष 21 अक्तूब...

पटौदी इंदरजीत हत्याकांड में 2 और मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में,किए खुलासे ,अब तक कुल 10 आरोपियों पुलिस हिरासत में काबू

चित्र
*✍ शराब कारोबारी को गोली मारकर उसकी हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित 02 मुख्य आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ पुराने झगङे की रन्जीश रखते हुए अपने अन्य साथियों के साथ आरोपियों ने रची थी हत्याकाण्ड की योजना, जिसके आधार पर इन्होनें दिया था गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम।* *✍ गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, बकाया आरोपी भी जल्द होगें पुलिस की गिरफ्त में।* ▪ जैसा की आपको ज्ञात है कि दिनांक 02.09.2020 को खण्डेवला मोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर शराब ठेके का कैश लेकर जा रहे शराब व्यापारी इन्द्रजीत व विक्रम नाम के 02 युवकों को मोटरसाईकिल सवारों द्वारा गोलियां मारने की वारदात को अंजाम दिया गया था। गोली लगने के कारण इन्द्रजीत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी व दूसरे युवक विक्रम को ईलाज के लिए गुरुग्राम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।  ▪ इस संबंध में थाना पटौदी, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 367 दिनांक 03.09.2020 धारा 147,148,149,307,302,...

सूबे गुर्जर गैंग के 02 ओर गुर्गों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित काबू,पुलिस पर चलाईं गोली

चित्र
*✍️ सूबे गुर्जर गैंग के 02 ओर गुर्गों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर किया था जानलेवा हमला, जिनके कब्जा से 01 देशी कट्टा व 01 मोटरसाईकिल पुलिस टीम टीम द्वारा की गई बरामद।* ▪️दिनांक 13.10.2020 को उप-निरीक्षक राजकुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने हसनपुर-दरबारी पुर मोड़ पर नाकाबन्दी की हुई थी तथा आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक मोटरसाईकिल शिकोहपुर की तरफ से नाका की तरफ आई जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी। जिस पर दो युवक सवार थे जिनके मुंह पर मास्क लगे हुए थे। जिसको संदीग्ध मानकर पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक ने मोटरसाईकिल को बिना रोके सीधा बेरीगेट में साईड से टक्कर मारते हुए अपनी मोटर साईकिल को भगाकर ले गया। टक्कर लगने से बैरीगेट के साथ तैनात सिपाही नितिश बैरिगेट सहित गिर नीचे गिर गया। उसके बाद पुलिस टीम ने तुरन्त सरकारी गाड़ी से मोटरसाईकिल का पीछा तो पुलिस टीम को पीछा करते दे...

भौंडसी जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करने मामले में जेल वार्डन सहित 02 आरोपी रंगेहाथ काबू

चित्र
* ✍️ जेल में नशीले/मादक पदार्थ स्पलाई करने के मामले में एक जेल वार्डन सहित कुल 02 आरोपियों को रंगे हाथ अपराध शाखा डी.एल.एफ. फेस-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️ जेल में बन्द एक आरोपी को सप्लाई करने आए दोनों आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा कुल 110 ग्राम सुल्फा व 24 ग्राम स्मैक की गई बरामद।* ▪️कल दिनांक 10/11.10.2020 की रात को निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डी.एल.एफ. फेस-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने गुप्त सुत्रों की माध्यम से एक सूचना दो युवको द्वारा जेल में नशीले पदार्थ सप्लाई करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।  ▪️इस सूचना पर निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डी.एल.एफ. फेस-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कानून की सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए एक पुलिस रेङिग टीम तैयार की व भोंडसी जेल मोड़ के नजदीक पहुंच गए। जहां पर पुलिस टीम को दो व्यक्ति भोंडसी जेल मोड़ पर खड़े दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काबू किया। जिन्हें नियमानुसार नोटिस के माध्यम से से पूछा कि पुलिस टीम को उसके पास नशीला पदार्थ होने का अंदेशा है। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वा...

गुरुग्राम सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में उपसिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस।

चित्र
-शारिरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी-  सिविल सर्जन गुरुग्राम गुरुग्राम, 10 अक्टूबर।  जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 गुरुग्राम में  आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपसिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की तथा संचालन डॉ विनय  ने किया। आज के कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र यादव बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा0 विजय कुमार के द्वारा कोविड महामारी के दौरान जिला मानासिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में आम जनता को अवगत करवाया । सिविल सर्जन डॉ  विरेन्द्र यादव ने नागरिक अस्पताल गुरुग्राम के स्टाफ और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगो को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की एंव बताया कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने समाज मे मोबाइल व इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की। मनोचिकित्सक डॉ अजीत दीवान ने आज बताया कि उदासी, आत्म हत्या के विचार, अकेलापन घबराहट, बेचौनी, तनाव, गुस्सा, ...

मारपीट व गाड़ी छीनने वाले फरुखनगर त्रिपड़ी निवासी मनिया व केरु 2 शातिर आरोपियों को किया काबू

चित्र
📢 छीनाझपटी व वाहन चोरी के कुल 03 मामले भी सुलझे। 📢मारपीट करके गाङी छीनने की वारदात को अन्जाम देने की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। ▪️दिनांक 01.10.2020 को थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को गांव जाटौला के UNDER PAAS के पास 02  नामपता नामालूम नौजवान लड़कों ने एक SWIFT गाड़ी को छीनने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। ▪️इस सूचना पर थाना फरुखनगर,गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर कोई हाजिर नही मिला। उसके बाद दिवान चन्द पुत्र श्री कुलवन्त सिंह गाँव जोड़ी खुर्द थाना पटौदी जिला गुरूग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बदलाया कि दिनांक 30.09.2020 को यह अपनी गाड़ी SWIFT LXI को लेकर पटौदी से अपने घर का समान लेने गया था। यह अपनी गाड़ी को लेकर पटौदी से रामपुर होते हुये अपने घर जा रहा था। समय करीब 12.10 AM पर जब यह जटोला रेलवे अण्डरपास के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से दो नौजवान लड़के खड़े हुऐ थे जिन्होंने इसे हाथ देकर रूकने का ईशारा किया तो इसने अपनी गाड़ी SWIFT को रोक ल...

गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त के. के. राव ने की जोन के सभी DCPs, ACPs व SHOs के साथ क्राईम मिटिंग

चित्र
श्री के.के. राव भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में आज दिनाँक 08.10.2020 को गुरुग्राम जिले के सभी पुलिस जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, मानेसर व क्राइम) के सभी DCPs, ACPs व SHOs के साथ ओल्ड पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी, लम्बित अभियोग व शिकायतों का निपटारा तथा माननीय अदालत से घोषित उद्घोषित अपरधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने तथा शहर में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुगम एवंम शान्ति बनाए रखने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। विस्तारपूर्वक चर्चा करके हुए निम्नलिखित आदेश व दिशा निर्देश दिए गए:-   1. श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा मिटिंग में हाजिर सभी पुलिस अधिकारियों को पिछले अपराधिक आकङो का अध्ययन कराते हुए अनुसंधानाधीन अभियोग, किसी भी कारण से लम्बित अभियोगों का तुरन्त प्रभाव से निपटारा करने के सख्त आदेश दिए।   2. विभिन्न माध्यमों से (पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों में व...

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए सूबे गैंग के तीन गैंगस्टरों से खुलासे तथा उनका आपराधिक इतिहास

चित्र
दिनांक06-10-2020 को सोहना में पुलिस द्वारा सूबे गैंग के तीन सूटर पकड़े गए जिनसे पुछताझ में कुछ खुलासे हुए है तथा उनका आपराधिक इतिहास आपके सामने है  *1. आरोपी राजेश कुमार उर्फ फौजी, उम्र 38 वर्ष –*  यह बदमाश मूल रुप में गाँव बढा, थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम का स्थाई निवासी है तथा अब कई वर्षों से राजीव कॉलोनी नाहरपुर रुपा में रहता है। इसके तीन बच्चे है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेङ, जेल में रहते हत्या का षङयन्त्र व फिरौती के लिए धमकी देने इत्यादि अपराधों के 18 अभियोग अंकित है। यह 05 लाख रुपयों के ईनामी कुख्यात बदमाश सूबे गुर्जर का सबसे विश्वासपात्र व नजदीक व्यक्ति है तथा उसके सम्पर्क में रहकर गुरुग्राम में हो रही सभी गतिविधियों के बारे में बतलाता है। यह सूबे गुर्जर के कहने पर कई प्रकार की वारदात करवाता था। आरोपी को अपराधिक रिकॉर्ड निम्नलखित हैः- 👉🏻 थाना सदर गुरुग्राम के रिकॉर्ड में इसका नाम बतौर बी.सी. (बैड करेक्टर) दर्ज है। 👉🏻 वर्ष 1998 में पहली बार अवैध हथियार के मामले में जेल गया था। 👉🏻 वर्ष 1999 में लूट की योजना बनाते हुए अप...

सोहना-पुलिस और बदमाशो में खुल कर चली गोलियां,02 पिस्तौल, 02 रिवाल्वर, 01 देशी कट्टा, 110 जिन्दा कारतूस, के साथ किये काबू

चित्र
📢 कुख्यात बदमाश सुबे गुर्जर गैंग के 03 कुख्यात शॉर्प शूटरों को मुठभेङ के बाद अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* 📢 मुठभेङ में तीनों आरोपियों को लगी गोली, 02 पुलिसकर्मी भी हुए घायल, बुलेट प्रुफ जैकेट के कारण बाल-बाल बची पुलिस टीम, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया दाखिल।* 📢पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जा से 02 अंग्रेजी पिस्तौल, 02 रिवाल्वर, 01 देशी कट्टा, 110 जिन्दा कारतूस, 01 पिट्ठू बैग, 01 मोटरसाईकिल (अपाचे) तथा घटनास्थल से खाली खोल किए बरामद।* 📢 जान की बाजी लगाकर मुठभेङ के बाद बदमाशों को काबू करने वाली अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम ने 02 लाख नगद ईनाम व प्रथम श्रेणी प्रसंशा पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित।* ▪️आज दिनांक 06.10.2020 को उप-निरीक्षक राजकुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैकटर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम अपने गुप्त सुत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सुबे गैंग के 03 शॉर्प शूटर धुनेला गाँव में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए घूम रहे है। तीनों ही बदमाश अत्य...

महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में कानून में दिए गए प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन।

चित्र
* ✍🏻 श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की अध्यक्षता में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में कानून में दिए गए प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन।*  *✍🏻  पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस एक दिवसीय ट्रैनिंग प्रोग्राम में गुरुग्राम के सभी थानों व महिला थानों में तैनात महिला पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग में बुलाकर महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों के अधिनियमों/कानूनों में किए गए बदलाव की दी गई विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश।* *✍️ इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सेवानिवृत्त निरीक्षक राजपाल मुख्य प्रवक्ता के रूप में हुए शामिल, साथ ही CWC की चैयरपर्सन, One Stop Centre की Head ने भी मुख्य रूप इस आयोजन में रहे उपस्थित।* ▪आज दिनांक 02.10.2020 को श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय ट्रैनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ▪️इस ट्रैनिंग प्रोग्राम ...

IPL क्रिकेट- जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को अपराध शाखा मानेसर टीम ने रंगेहाथ किया काबू, कब्जा से 01 LED TV, 04 मोबाईल फोन्स, 01 रजिस्टर, 01 सेटअप बॉक्स व 08 हजार रुपयों की नगदी की गई बरामद

चित्र
* ✍ IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।* *✍ आरोपियों के कब्जा से 01 LED TV, 04 मोबाईल फोन्स, 01 रजिस्टर, 01 सेटअप बॉक्स व 08 हजार रुपयों की नगदी की गई बरामद।* ▪कल दिनांक 01.10.2020 को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को सुशांत लोक, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-  *1. तरुण पुत्र रमेश कुमार निवासी मकान नंबर 127/21 गली नंबर-1, मदनपुरी, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम।* *2. नवाब अली पुत्र अली खुर्शीद निवासी गांव गोरना, जिला नार्थ दीनापुर, पश्चिम-बंगाल।* ▪आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।  ▪पुलिस टीम ने *आरोपियों के कब्जा से 01 LED TV, 04 मोबाईल फोन्स, 01 रजिस्टर, 01 सेटअप बॉक्स ...

लगभग 21 लाख रुपये कीमत के खोये हुए 80 मोबाईल फोन्स को साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढ कर किया बरामद।

चित्र
*✍ लगभग 21 लाख रुपये कीमत आमजन के खोये हुए 80 मोबाईल फोन्स को साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढ कर किया बरामद।* *✍ श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार मोबाईल फोन के असली मालिकों को पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में बुलाकर सम्मानपूर्वक सौंपे गए उनके गुम हुए मोबाईल फोन।* *✍ गुरुग्राम पुलिस की इस अनूठी पहल से प्रभावित होकर लोगों ने गुरुग्राम पुलिस की सराहना करते हुए की भूरी-भूरी प्रशंसा।* *✍ श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पहले भी आमजन के गुम हुए मोबाईल फोन्स गुरुग्राम पुलिस की साईबर सैल टीमों द्वारा ढूढ कर बरामद किए गए फोन्स को सौंपा था उनके असली मालिकों को।* ▪ वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गया है, क्योंकि अकेले मोबाईल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से व जल्दी हो जाते है और लोग अपना सारा रिकोर्ड, फ़ोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाईल में ही सुरक्षित करके रखते है, जो बहुत ही आसान भी है इसलिए पिछले कुछ वर्षो में मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की मात्रा में बहुत भारी ईजाफा हुआ है। मोबाईल फोन के...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से वादा है कि सन् 2022 तक किसान की आय दोगुनी करनी है और इसी दिशा में ये तीन कृषि विधेयक लाए गए हैं- राव इंदरजीत

चित्र
गुरूग्राम, 01 अक्टूूबर। किसानों के लिए केंद्रीय बजट 8.5 प्रतिशत से बढाकर 38.8 प्रतिशत करने वाली केंद्र की मोदी सरकार किसी भी सूरत मंे किसान को नुकसान पहुंचाने का कार्य नहीं कर सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से वादा है कि सन् 2022 तक किसान की आय दोगुनी करनी है और इसी दिशा में ये तीन कृषि विधेयक लाए गए हैं।  यह बात केंद्रीय सांख्यिकी तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरूग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ भी उनके साथ थी।  हाल ही में पारित किए गए तीन कृषि विधेयकों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे देश में आंकड़े प्रकाशित करने वाले विभाग के मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल सैंपल सर्वे आॅफिस की कृषि आधारित घरों की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार न्युनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ केवल 6 प्रतिशत लोगों को ही मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पिता राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश के प...

बोहड़ा खुर्द, बिलासपुर में ताई-कमांडो खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या आरोपी सोमबीर को पुलिस ने किया काबू,अन्य घटनाओ को भी अंजाम देने की थी तैयारी

चित्र
*✍️ बोहड़ा खुर्द, बिलासपुर में ताई-कमांडो खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या करने वाले, छेड़छाड़, झगड़ा, धमकी देने, छीनाझपटी व 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 25 हजार रुपए के शातिर ईनामी बदमाश को उसके 01 साथी सहित अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️ मुख्य आरोपी सोमबीर के खिलाफ हत्या, मारपीट, छेड़छाड़, लड़ाई-झगड़े, छीनाझपटी, धमकी व फिरौती मांगने के 05 अभियोग है अंकित।* *✍️ आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए की जाएगी बरामदगी।* ▪️ दिनाँक 12.11.2019 को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में पुलिस कन्ट्रोल रुम, गुरुग्राम से एक सुचना बोहड़ा खुर्द बिलासपुर, गुरुग्राम में एक युवती को गोली मारने के संबंध में प्राप्त हुई। ▪️इस सूचना पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँच गई, जहां फर्श पर काफी खून पडा हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोली लगने के कारण सरीता पुत्री जयपाल निवासी बोहड़ा खुर्द की गोली लगने के कारण रॉकलैंड हस्पताल में मृत्यु हो गई है। यह सूचना मिलने पर पुलिस ...

बिजनेस पार्टनर का झांसा देकर फेसबुक पर दोस्ती कर 1.24 करोड़ रुपये ठगने वाले 4 आरोपी पुलिस थाना साइबर अपराध गुरुग्राम ने पकड़े।

चित्र
* ✍️ बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देते हुए 8.7 मिलियन डॉलर भेजने व डॉलर प्राप्त करने के लिए अलग-अलग चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी करके 1.24 करोड़ रुपयों की ठगी करने वाले 04 शातिर आरोपियों को पुलिस थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️ आरोपियों के कब्जा से कुल 22 मोबाईल फोन, 01 लाख 40 हजार रुपयों की नगदी, 02 पैन ड्राइव, 01 बैंक पासबुक, 01 चैकबुक व 01 ATM कार्ड किए गए बरामद।* *✍️ आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों व साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए की जाएगी बरामदगी।* ▪️ धीरेंद्र कुमार निवासी 1511 मारुति विहार चकरपुर, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम पुलिस थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को बतलाया कि फेसबुक के माध्यम इसकी दोस्ती पूनम मकेला नाम की एक औरत से हुई, जिसने अपने आप को यू.के. में रहना बतलाया और बताया कि वह यू.के. में आर्मी एंटी टेरीरिस्ट विभाग में कार्यरत है। अब वह भारत में मेडीसिन की कंपनी खोलना चाहती है। उसे एक बिजनेस पार्टनर की जरूरत ही और यह उसके साथ बिजनेस ज्वाइंन कर सकता है। उसने इससे कहा कि वह...