Banner

Breaking News

गुरुग्राम सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में उपसिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस।


-शारिरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी-  सिविल सर्जन गुरुग्राम
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर।
 जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 गुरुग्राम में  आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपसिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की तथा संचालन डॉ विनय  ने किया। आज के कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र यादव बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा0 विजय कुमार के द्वारा कोविड महामारी के दौरान जिला मानासिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में आम जनता को अवगत करवाया । सिविल सर्जन डॉ  विरेन्द्र यादव ने नागरिक अस्पताल गुरुग्राम के स्टाफ और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगो को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की एंव बताया कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने समाज मे मोबाइल व इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की। मनोचिकित्सक डॉ अजीत दीवान ने आज बताया कि उदासी, आत्म हत्या के विचार, अकेलापन घबराहट, बेचौनी, तनाव, गुस्सा, बेवजह शक, वहम, बेवजह के विचार, नींद से जुड़ी समस्या, नशे से संबंधी समस्याओ, सेक्स संबंधित, माइग्रेन, बेहोशी, मिर्गी जैसी समस्याओं का इलाज हमारे यहाँ होता है। इसके बाद सिविल सर्जन द्वारा नागरिक अस्पताल की ओपीडी वार्ड अन्य क्षेत्रों का निरिक्षण किया। एंव वहां कार्यरत स्टॉफ को उचित दिशा निर्देश दिए गए ।  
जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा गत सप्ताह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत  नागरिक अस्पताल सोहना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरुखनगर,  उपस्वास्थ्य मंडल पटौदी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर, रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम में आमजनता के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वहां आने वाले मरीजों को इस बारे में जानकारी दी गई। जिला अस्पताल के मनोरोग विभाग में भी आने वाले मरीजों को इस बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई गई। 
आगामी सप्ताहों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें ताकि इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। इस दौरान  डा0 नितिन अग्रवाल , डॉ नवीन कुमार, डॉ काजल कुमुद,  हरि राज, लता, संजीव कुमार, सचिन खटाना, इंदरजीत, व रुचिका एंव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं