गुरुग्राम: खुले में नमाज को लेकर फिर आमने सामने, अबकी बार सेक्टर-18 के पार्क में हुआ विरोध, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पार्क

गुरुग्राम में खुले में नमाज के विवाद लगातार चल रहा है जो हिन्दुओ के विरोध के बाद शुक्रवार की नमाज पढ़ने के जगहों की संख्या 37 से घटकर 20 रह गई। इस बार दिल्ली बॉर्डर के पास सेक्टर 18 में सिरहौल गांव के पार्क में नमाज पढ़ने पर विरोध शुरू हो गया और लोग आमने-सामने दिखाई दिए। गुरुग्राम हरियाणा के गुरुगाम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर हुए विरोध के बाद शुक्रवार की नमाज पढ़ने के जगहों की संख्या 37 से घटकर 20 रह गई जो विरोध का सिलसिला अभी भी जारी दिखाई दे रहा है। इस बार दिल्ली बॉर्डर के पास सेक्टर 18 में सिरहौल गांव के पार्क में नमाज पढ़ने पर विरोध शुरू हो गया। सिरहौल मोड उन 20 सार्वजनिक स्थानों में से एक है, जिसकी पहचान नमाज पढ़ने के लिए समिति ने की है। हालांकि मोड़ पर जगह की कमी की वजह से वे पार्क में नमाज पढ़ने गए, जिसका विरोध कुछ स्थानीय नागरिकों ने किया। लोग तिरंगा लेकर पार्क में आ गए और जय श्रीराम की नारेबाजी शुरू हो गई। सिरहौल के निवासी सुधीर यादव ने कहा, 'हम नमाज के विरोधी नहीं हैं। लेकिन यह सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पढ़ी जानी चाहिए। मुस्लिमों को...