संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरुग्राम का पांचवा उपमंडल होगा फरुखनगर,पत्रकारों की मेहनत लाई रंग

चित्र
गुरुग्राम 25 मई(धीरज शर्मा) जिला के फरूखनगर कसबा वासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने फरूखनगर को उपमण्डल बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। फरूखनगर को उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद गुरूग्राम जिला में 5 उपमण्डल हो जाएंगे।  पत्रकार नरेश शर्मा की मेहनत रंग लाई काफी समय से फरुखनगर के वरिष्ठ पत्रकार ने अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर फरुखनगर को उपमंडल बनाने की मुहिम शुरू कर रखी थी जिसके तहत विधायक सत्यप्रकाश जरावता व सांसद इन्द्रजीत को भी ज्ञापन दिया जा चुका था जो अब सफल होता दिखाई दिया। गुरूग्राम जिला का फरूखनगर कस्बा वैसे तो ऐतिहासिक स्थल है, वर्तमान में फरूखनगर तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय है। इस ऐतिहासिक कसबे को अब राज्य सरकार उपमण्डल का दर्जा देने जा रही है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।  हरियाणा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरूग्राम जिला में वर्तमान में चार उपमण्डल हैं जिनमें गुरूग्राम, सोहना, पटौदी और बादशाहपुर शामिल हैं। फरूखनगर को उपमण्डल का दर्जा मिलने पर गुरूग्राम जिला में 5 उपमण्डल हो जाएंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बाद...

गुरुग्राम कोरोना- एक्टिव केसों की संख्या 5000 के नीचे,7 गुणा से ज्यादा रही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या,अब तक कुल 172898 हो चुके हैं ठीक

चित्र
*गुरुग्राम में कोरोना को हराने वालों की संख्या नए केसों से 7 गुणा से भी ज्यादा रही*  - *गुरुग्राम जिला में एक्टिव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आई*  - *कोरोना को हराकर 2319 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 172898 हो चुके हैं रिकवर*   गुरुग्राम, 23 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में कोरोना की एक्टिंव केसों की संख्या 5000 से भी नीचे आ गई है। अब जिला में कोरोना की केवल 4985 एक्टिव केस रहे गए हैं जिनमें से 3004 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को जिला में 308 नए केस आए लेकिन कोरोना को हराने वालों की संख्या इन से 7 गुना से भी ज्यादा रही। रविवार को जिला में 2319 मरीज रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं। जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है। जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 172898 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी ...

गुरुग्राम कोरोना- 7 गुणा रही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या,नए केस 516 ठीक हुए 3793 और अब तक कुल 170579 हो चुके हैं ठीक

चित्र
*गुरुग्राम में कोरोना को हराने वालों की संख्या नए केसों से 7 गुणा से भी ज्यादा रही*  - *शनिवार को कोरोना के 516 पॉजिटिव केस मिले*  - *कोरोना को हराकर 3793 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 170579 हो चुके हैं रिकवर*    गुरुग्राम, 22 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना एक्टिव केसों में खासी कमी देखी गई है।  जिला में शनिवार को 516 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना को हराकर 3793 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 170579 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 7001 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 4970 मरीज होम आइसोलेशन में है।  हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में ...

इंद्रजीत की कोरोना प्रबंधन पर बैठक,जल्द ही मारुति की मदद से गुरुग्राम में 5 और 2-3 महीनों में 11 ऑक्सिजन प्लांट बनेंगे

चित्र
 *केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में कोविड प्रबंधन को लेकर ली ऑनलाइन बैठक*  - *राव बोले, निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी तय हो*  - *अगले 2 से 3 महीने में गुरुग्राम में बन जाएंगे 11 ऑक्सीजन प्लांट- डीसी*  - *मारुति के सहयोग से लग रहे हैं 5 प्लांट, इनमें से तीन होंगे जल्द चालू*  - *नूह & रेवाड़ी जिलों को भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने में दिया जा रहा है सहयोग*    गुरुग्राम, 22 मई(धीरज शर्मा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। बैठक में ब्लैक फंगस, कोविड-19 प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट लगाने, वैक्सीनेशन, पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर नया अस्पताल भवन बनाने, गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, निजी अस्पतालों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में कोविड-19 संक्रमण कम हुआ है, लगातार दूसरे दिन जिला में 1...

गुरुग्राम-लंबे समय के बाद कोरोना केस 1 हजार के नीचे

चित्र
 *गुरुग्राम में लंबे समय के बाद 1000 से नीचे आए पॉजिटिव केस*  - *शुक्रवार को कोरोना के 623 पॉजिटिव केस मिले*  - *कोरोना को हराकर 3953 व्यक्ति हुए स्वस्थ, अब तक 166786 हो चुके हैं रिकवर*    गुरुग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा) गुरुग्राम जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को लंबे समय के बाद नए संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से भी नीचे आ गई है। जिला में शुक्रवार को 623 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना को हराकर 3953 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 166786 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 10287 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 8087 मरीज होम आइसोलेशन में है।  हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा ...

हरियाणा के BPL परिवारों के कोरोना का सारा खर्च वहन करेगी सरकार,आयुष्मान भारत से बाहर के परिवारों को भी मिलेगा लाभ

चित्र
*हरियाणा के बीपीएल के कोविड इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी सरकार।*  - *आयुष्मान भारत योजना से बाहर रहे बीपीएल परिवारों को मिलेगा घोषणा का लाभ*   - *सीएम ने उपायुक्तो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में की घोषणा*  -  *गुरुग्राम जिला के 34 हजार 911 बीपीएल परिवारो को मिलेगा लाभ- डीसी*     गुरूग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002)  कोविड संक्रमित मरीजों को ईलाज की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक पहल करते हुए निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज करा रहे प्रदेश के बीपीएल मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करने की घोषणा की गई है।  यह घोषणा आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान की। सरकार के इस निर्णय से गुरुग्राम जिला के 34 हजार 911 बीपीएल परिवारो को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व, सरकार ने बीपीएल मरीजों को 35,000 तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि जो बीपीएल प...

गुरुग्राम- 5G नेटवर्क अफवाओं पर शिकंजे की तैयारी, भारत मे टेस्टिंग से पहले अफवाओं का दौर, हो जाए सावधान

चित्र
5 जी से कोरोना होने की अफवाहों को उपायुक्त ने बताया भ्रामक, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।  गुरूग्राम, 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002) गुरूग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग ने 5जी से कोरेाना होने की अफवाहों को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी वायरस रेडियो तरंगों या मोबाइल नेटवर्क से नहीं फैलता इसलिए 5जी टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण नहीं फैल सकता। इसके अलावा, टेलीकॉम विभाग का कहना है कि भारत में अभी 5जी टेस्टिंग शुरू ही नहीं हुई है। उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण को लेकर भ्रामक प्रचार करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि 5जी से कोरोना संक्रमण फैलता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का 5जी तकनीक से कोई सरोकार नही है। कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है और इसे लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए , की जानकारी स्वास्...

गुरुग्राम-आयुष विभाग द्वारा 3 लाख 20 हजार 327 इम्युनिटी किटें वितरित,जानिए घर पर काढ़ा बनाने की विधि

चित्र
आयुष विभाग द्वारा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जा रहा है जोर, अब तक 3 लाख 20 हजार 327 इम्युनिटी किटें वितरित।  गुरुग्राम , 21 मई(धीरज शर्मा 9671692002) उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा अब तक जिला में 320327 इम्युनिटी किट आंबटित की जा चुकी है। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा आबंटित की जा रही इम्युनिटी किट आमजन के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में क्षेत्रवार इम्युनिटी बुस्टर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कोरोना संबंधी बचाव उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के कंटेनमेंट जोन में 2 लाख 33 हजार इम्युनिटी किटें वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार, कोरोना संक्रमित मरीजों को 68 हजार 327 तथा नगर निगम, पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग तथा फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को 19000 किटें आबंटित की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है वे प्रतिदिन दिन में दो बार नाक में तेल अवश्य लगाएं। इसके साथ ही ...

कोरोना में क्या खाए क्या न खाए, पौषण चार्ट जारी करेगा आपकी मदद

चित्र
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी पोषण चार्ट जारी, सही खान-पान रिकवरी में करेगा मदद-उपायुक्त गुरुग्राम 19 मई (धीरज शर्मा)   गुरुग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी पोषण चार्ट जारी किया है। इस चार्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज के खानपान संबंधी आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज क्या खाएं , क्या ना खाएं।  इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज यदि अपने खान-पान में जरूरी चीजों का सेवन करें तो वह जल्दी ही ठीक हो सकता है। शाकाहारी लोगों के लिए खानपान संबंधी हिदायतें सांझा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज अनाज जैसे- ब्राउन राइस, गेहूं का आटा, दलिया व बाजरा का अधिक से अधिक सेवन करें। इसके अलावा, व्यक्ति अपने खाने में प्रोटीन के स्रोत जैसे बींस या दाल आदि शामिल करें । कोरोना संक्रमित मरीज अपने डाइट चार्ट में ताजे फल और सब्जियों को शामिल करें, खासतौर पर लाल शिमला मिर्च, गाजर, चुकंदर और हरा साग। कोरोना संक्र्रमित व्...

विचार:- प्रतिभा व शिक्षा की पहचान मात्र सर्टिफिकेट या काम की सफलता,कोरोना में क्यो अछूते रह गए अनेक प्रतिभाशाली डॉक्टर व अन्य लोग? -धीरज शर्मा

चित्र
कोरोना महामारी के चलते मेरे इस लेख का विषय है कि हम प्रतिभा को दरकिनार करके सिस्टम द्वारा प्रामाणिक व्यक्तिओ की सहायता से कैसे आगे बढ़ेंगे। इनके साथ ही ये और कहना चाहता हूँ कि कोरोना ने हमे सिखाया है कि बहुत से अच्छे डॉक्टर को समाज व सरकार से उचित सम्मान न मिलने से वो विदेश की राह पकड़ रहे है या इस देश मे रहते हुए अपने पेशे को ईमानदारी से नही निभा रहे है। साथ ही ये भी कहूंगा कि कोरोना में शिक्षित व अनुभवी डॉक्टर का फायदा सरकार ने नही लिया। शास्त्रों में ब्राह्मण हत्या महापाप है क्योकि वो समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है पर क्या आज का समाज व सरकारे मौजूद ब्राह्मण(डॉक्टर इत्यादि) का सम्मान कर रहे है? कोरोना की लड़ाई में मौजूदा दिशा निर्देशों के चलते सिस्टम ने अच्छे डॉक्टर जिनको मैं जानता हूं जैसे डॉ०नरेंद्र यादव(अनिरुद्ध हॉस्पिटल पटौदी) जिनकी पारदर्शिता का मैं कायल हू तथा डॉ०एस०पी० भनोट(भनोट हॉस्पिटल गुरुग्राम) डॉ०वेदप्रकाश(रेवाड़ी) जो उच्च कोटि का इलाज बहुत सस्ते में कर रहे है साथ ही डॉ०त्रिलोक(त्रिलोक हॉस्पिटल हैलीमंडी) डॉ०जोशी(जोशी हॉस्पिटल पटौदी) व ऐसे ही अन्य डॉक्टरों की शिक्षा ...

गुरुग्राम कोरोना अपडेट-3532 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 2144 नए केस आए जानिए अन्य आंकड़े

चित्र
* गुरुग्राम में शुक्रवार को कोरोना  को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित से ज्यादा रही*    - *3532 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 2144 नए केस आए।*   *गुरुग्राम, 14 मई।* गुरुग्राम जिला में कोरोना को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों से से ज्यादा रही।  जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में शुक्रवार को 3532 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए जबकि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या 2144 रही। जिला में अब तक 139358 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सरकार की सख्ती और जिला प्रशासन की निगरानी से गुरुग्राम जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी आई है। वर्तमान में जिला में 28949 एक्टिव केस है, जिनमें से 26577 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में अपने घरों में रहते हुए स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में 6213 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज भी दी गई । इन्हें मिलाकर अब तक गुरुग्राम में कोरोना रोधी वैक्सीन की 583768 डोज दी जा चुकी है।  उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों...

कोरोना से कैदियो की बल्ले-बल्ले,31 अगस्त तक विशेष पैरोल। अधिवक्ताओं द्वारा जमानत प्रक्रिया जेलों में जाकर की जा रही है पूरी

चित्र
*सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में हाई पावर कमेटी के आदेशों पर 7 साल से अधिक सजा वाले दोषियो को 31 अगस्त 2021  तक विशेष पैरोल पर रिहा किया जायेगा - ज़िला एवं सत्र न्यायधीश एस पी सिंह*  -- *कमेटी ने 7 साल तक की सजा वाले कैदियों और इतनी अवधि के केसों में विचाराधीन कैदियों की पैरोल व  अंतरिम जमानत की अवधि भी 31  अगस्त 2021 तक बढ़ाई*  -- *अधिवक्ता कार्यवाही करने में जुटे , जेलों में जाकर की जा रही है प्रक्रिया पूरी*       *गुरुग्राम , 14  मई* -  हाई पावर्ड कमेटी की 14 वीं बैठक न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस कमेटी  द्वारा निर्धारित श्रेणियों के तहत विशेष पैरोल पर पहले छोडे गए 7 साल से अधिक की सजा वाले दोषियों की रिहाई की अनुमति दी गयी। बैठक में श्री बलदेव राज महाजन, हरियाणा के एडवोकेट जनरल, श्री राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव,  गृह विभाग, हरियाणा सरकार, श्री शत्रु...

गिरफ्तार हरिंद्र ढींगडा व बेटो के हर रोज हो रहे चौकाने वाले खुलासे

चित्र
*✍️ बैंक लोन के करोङों रुपये का गबन करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने आपको RTI Activist बताने वाले हरिन्द्र ढिंगङा व 02 बेटों के बारे लगातार हो रहा है खुलाशा।* *✍️ डी.एल.एफ. की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने व व्यापारियों से तथा नामी संस्थानों को डर दिखाकर रुपए ऐंठने/ठगने की वारदातों को अन्जाम देने के सम्बन्ध में आरोपी हरिन्द्र ढिगंङा के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को हो रही हे शिकायतें प्राप्त।* ▪️अपने आपको RTI Activist बताने वाले हरिन्द्र ढिंगङा व उसके 02 बेटों द्वारा बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेकर रुपयों का गबन करने के अभियोग में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 10.05.2021 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। ▪️आरोपी हरिन्द्र ढिंगङा व उसके बेटों की गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम पुलिस को लगातार इनके द्वारा कानून के विरुद्ध किए गए कार्यों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हो रही है। ▪️आरोपी हरिन्द्र ढिंगङा ने अपने मकान के पास डी.एल.एफ. की खाली पङी बेसकीमती जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने की नियत से तारफैन्सिग करके इस जमीन पर पुरानी गाङियां खङी कर रखी थी। ज...

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगो के वैक्सीनेशन अपाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन 6:00 से 7:00 बजे तक का समय निर्धारित

चित्र
* गुरुग्राम में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगो के वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन वाले पोर्टल पर शाम 6:00 से 7:00 बजे तक का समय निर्धारित*   *गुरुग्राम, 11 मई ।* सरकार की हिदायत अनुसार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट बुकिंग के आधार पर होना है। गुरुग्राम जिला के उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि जिला में इस आयु वर्ग के बहुत से व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह शिकायत मिल रही थी कि उन्होंने पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन तो कर लिया है लेकिन वैक्सीनेशन के लिए अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए आज गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने अप्वाइंटमेंट बुकिंग के लिए शाम 6:00 से 7:00 का समय निर्धारित किया है। इससे लोगों की यह शिकायत दूर होगी कि उन्हें अप्वाइंटमेंट बुकिंग के समय का नहीं पता चलता।  डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस आयु वर्ग के लोग cowin.gov.in या कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर रजिस्टर कर सकते हैं और इन्...

वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी व भोड़ाकला अस्पताल को कोरोना सेंटर बनाने को लेकर खट्टर व जरावता की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई चर्चा

चित्र
हरियाणा में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को हो रही परेशानी पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से बात की जिसमें उन्होंने वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से हो रही परेशानी पर चिंता व्यक्त की है। आपको बता दें सोशल मीडिया पर लगातार हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारण के लिए वेबसाइट मात्र दिन में 10-15 मिनट के लिए खुलती है इस तरह की समस्याओं को देखते हुए पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होते हुए वैक्सीनेशन विकेंद्रीकरण की मांग की तथा प्रत्येक गांव के स्तर पर ही वैक्सीनेशन कराए जाने का अनुरोध किया ताकि लोगों को घर से बाहर कम से कम निकलना पढ़े। पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि इस समस्या पर मनोहर लाल खट्टर जी ने गंभीरता पूर्वक विचार करके ठोस निर्णय लेने की बात कही है इसके साथ ही आपको बता दें पटौदी के बोड़ाकलां महाकालेश्वर ट्रस्ट में बने 50 बेड का अस्पताल अस्थाई रूप से कोरोना सेन्टर बना...

हरियाणा में घर घर मिलेगी ऑक्सिजन सुविधा

 *गुरुग्राम में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई को सुव्यवस्थित करने की नई पहल*  - *गुरुग्राम में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल*  - *मरीज या उनके परिजनों को ऑनलाइन करना होगा पोर्टल पर आवेदन*  -  *ऑक्सीजन सिलेंडरों का गुरुग्राम ज़िला में बनाया जाएगा सिलेंडर बैंक*  - *स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर होगी सिलेंडरों की डोर टू डोर डिलीवरी*   *गुरुग्राम, 8 मई -* गुरुग्राम ज़िला में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल उपलब्ध करवाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए मरीज या उसके परिजनों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने इस सम्बंध में बताया कि इसके लिए एक पोर्टल *http://oxygenhry.in*  बनाया गया है। इस पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी या स्वयंसेवी संस्था में से कोई भी उक्त आग्रह को स्वीकार क...