Banner

Breaking News

वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी व भोड़ाकला अस्पताल को कोरोना सेंटर बनाने को लेकर खट्टर व जरावता की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई चर्चा

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को हो रही परेशानी पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से बात की जिसमें उन्होंने वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से हो रही परेशानी पर चिंता व्यक्त की है। आपको बता दें सोशल मीडिया पर लगातार हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारण के लिए वेबसाइट मात्र दिन में 10-15 मिनट के लिए खुलती है इस तरह की समस्याओं को देखते हुए पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होते हुए वैक्सीनेशन विकेंद्रीकरण की मांग की तथा प्रत्येक गांव के स्तर पर ही वैक्सीनेशन कराए जाने का अनुरोध किया ताकि लोगों को घर से बाहर कम से कम निकलना पढ़े। पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि इस समस्या पर मनोहर लाल खट्टर जी ने गंभीरता पूर्वक विचार करके ठोस निर्णय लेने की बात कही है इसके साथ ही आपको बता दें पटौदी के बोड़ाकलां महाकालेश्वर ट्रस्ट में बने 50 बेड का अस्पताल अस्थाई रूप से कोरोना सेन्टर बनाए जाने की खबर से विधायक सत्यप्रकाश जरावता वाह-वाही तो लूट चुके हैं परंतु अभी तक शुरू न होने से विधायक के वादे और खबर पर सवाल उठ रहे है जिस पर विधायक सत्यप्रकाश जलता ने बताया कि इस विषय पर भी माननीय मुख्यमंत्री से गंभीरता पूर्वक बात हुई और माननीय मुख्यमंत्री ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट मंगवाने के बाद ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं