संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चित्र
★ गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर ★ गुरूग्राम के सेक्टर 33 में अतिक्रमण करके बना रखी थी 600 वर्ग गज में दुकानें व मकान ★ लगभग 200 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में 5 घंटे चला बुलडोजर गरुग्राम 31 अक्टूबर। गुरूग्राम में गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की संपत्ति पर सोमवार को गुरूग्राम जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन के अमले ने गैंगस्टर कौशल की चार दुकानों तथा दो मकानों को ध्वस्त किया गया। ये दुकानें तथा मकान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सैक्टर-33 में अधिगृहित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे।     हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय के कार्यालय द्वारा गैंगस्टर कौशल को लगभग 600 वर्ग गज में अवैध रूप से बनी दुकानों तथा मकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इन नोटिसों पर कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद प्राधिकरण की ओर से इन दुकानों तथा मकानों को रविवार तक खाली करने के नोटिस जारी किए गए।     गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास आदि सहि...

बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार

चित्र
*मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान *बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का  सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार *योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादकों को दिया जाएगा लाभ धीरज शर्मा , गुरुग्राम 29 अक्टूबर। किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिला के बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते है। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है।  श्री या...

जिलापरिषद | ग्रामीण सिर्फ वोट बैंक नही, उनकी शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वछता जैसी समस्याओं पर देंगे ध्यान- पर्ल चौधरी

चित्र
गांव मैं विश्व स्तर की सुविधाओं के साथ सर्व समाज की शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छ्ता की सुरक्षा और प्रत्येक व्यक्ति के स्वाभिमान को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य धीरज शर्मा (गुरुग्राम) गुरुग्राम जिला परिषद वार्ड नंबर 9 की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है जिसका फायदा भविष्य में क्षेत्र को मिलेगा कुछ समय के लिए किसी भी तरह से बराबरी का मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा था और आमजन को चिंता थी कि इस वार्ड से जो विजेता होगा वह जिला परिषद चेयरमैन नियुक्त होगा परंतु एक तरफा इलेक्शन होने की वजह से योग्य उम्मीदवार की कमी खल रही थी जो अब खत्म होती दिखाई दे रही है क्योंकि यह मुकाबला अब एक तरफा न होकर दिन प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है जहां मैदान में दीपचंद की पुत्री दीपाली चौधरी,पूर्व विधयक की पुत्री पर्ल चौधरी व भाजपा प्रत्याशी मधु चौधरी जिसको वर्तमान विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पूर्ण समर्थन दिया व अन्य प्रत्यासी है। साथ ही मौजूदा सांसद राव इंदरजीत के कार्यकर्ताओं की रणनीति भी भविष्य में दिलचस्प रहेगी।  सभी प्रत्याशी किसी न किसी रूप में छेत्र में विकास के वादे कर रहे है वहीं आज पर्ल चौधरी ...

गुरुग्राम-सूटकेस में मिली महिला की लास की पहचान व हत्यारा पकड़ा गया

चित्र
*सूटकेस में मिले युवती के शव की पहचान व हत्यारे को काबू करके 24 घन्टे में सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी।* *पति ने ही कि थी आपसी झगड़े के चलते हत्या, वारदात में प्रयोग 01 चाकू भी बरामद।* दिनांक 17.10.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना इफ्को चौक, गुरुग्राम के पास फुटओवर ब्रिज पर एक सन्दिग्ध बैग/सूटकेस पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। ▪️प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और संदिग्ध बैग को खोलकर चैक किया गया तो बैग में एक अज्ञात युवती का शव मिला। इसी दौरान पुलिस को सूचना देने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 3.00 PM पर यह अपना ऑटो रिक्शा लेकर इफ्को चौक नियर फुटओवर ब्रिज, गुरुग्राम पर खडा था तो इसको पट्रोल पंप के पास एक सूटकेस लावारिस अवस्था में पडा हुआ दिखाई दिया। इसको सूटकेस में कोई सन्देह जनक वस्तु होने का शक हुआ तो इसने पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस आ गई तब सुटकेश को खोलकर देखा तो सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी किसी ने हत्या करके उसके शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत स...

साल के दोस्तों के साथ मिलकर छत से धक्का देकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला, अन्य खुलासों का इंतजार

चित्र
जीजा ने अपने साले के दोस्तों के साथ मिलकर छत से धक्का देकर साले की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस में दामाद सहित दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक गांव जाटौली का रहने वाला है वही उसकी हत्या बहादुरगढ़ में की गई है और घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक की बीवी 8 माह के गर्भ से है । पुलिस में दी शिकायत में जाटोली निवासी संदीप कुमार पुत्र रामकिशन ने कहा है कि उसका छोटा भाई मनीष कुमार को उसका जीजा दीपक बीते 10 अक्टूबर को उसे बहादुरगढ़ ले गया था । इस दौरान उनके साथ विनय कुमार पुत्र धर्मपाल तथा उत्तम पुत्र जगदीश निवासी जाटोली भी थे यह दोनों मनीष के दोस्त हैं इसके अलावा इनकी बातचीत उनके जीजा दीपक से भी है। 11 अक्टूबर की रात 2:00 बजे उनके पास उनके दूसरे जीजा संदीप का फोन आया जिसने उन्हें बताया कि मनीष की छत से गिरने के कारण हालत नाजुक है वह जल्द बहादुरगढ़ चलें ! दामाद को दोबारा फोन कर मनीष को गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में लाने के लिए कहा गया सुबह 4:00 बजे वह मनीष को आर्टेमिस हॉस्पिटल लेकर प...

फरुखनगर के डाबोदा गाँव मे 80 लाख के पटाखे जब्त, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही

चित्र
●एन.सी.आर. क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकथाम के संबंध में अब तक की सबसे सफल कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा की गई| ● मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) गुरुग्राम, को सूचना प्राप्त हुई कि गुरुग्राम जिले के फारूखनगर कस्बे के गांव डाबोदा  में *संजय कामरा पुत्र श्री गोपाल दास* निवासी 28/176 विक्रम विहार लाजपत नगर थाना सलोनी दिल्ली-24 ने अपने *जय माता दी पटाखा गोदाम* में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जमा किए हुए हैं।  ●जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता, गुरूग्राम द्वारा उपायुक्त महोदय गुरुग्राम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करा कर,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मानेसर, फायर ऑफिसर गुरुग्राम व स्थानीय पुलिस थाना फरुखनगर के साथ संयुक्त टीम गठित करके उपरोक्त पते पर रेड की गई। ● मौका पर गोदाम का मालिक संजय कामरा और मनेजर अशोक शुक्ला हाजिर मिला व काफी व्यक्ति अपनी-अपनी गाडियों पटाखा खरीदकर ले जा रहे थे।   ●ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम द्वारा मौका पर गोदाम को चैक करनें पर *जय माता पटाखा गोदाम से 80 लाख रुपए से अधिक के 8.3 टन से अधिक वर्जित पटाखे बरामद किए।*...

मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया।

चित्र
गुरुवार दोपहर ३ बजे मिरांडा हाउस महाविद्यालय द्वारा "लैंगिक संभार तंत्र एवं कार्यक्रम प्रबंधन" विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया। मिरंडा हाउस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहुल मेनन को प्रवक्ता के रूप में निमंत्रित किया गया जिसमें मूलतः उनके द्वारा लैंगिक भेदभाव, लैंगिक आधार पर शोषण, सामाजिक रूप से स्थापित लैंगिक विश्लेषण, कार्यक्रम के सुचारू संचालन में आवश्यक भौतिक एवं कलात्मक योग्यता पर चर्चा करी गई। इस बहुआयामी चर्चा–परिचर्चा को अनुभव करते हुए २०० से अधिक श्रोताओं की उपस्थिति रही।

महालक्ष्मी जन आशीर्वाद याञा के पन्द्रह दिनो के गुरूग्राम प्रवास मे 9 जुलाई को नगर मे निकाली जाऐगी भव्य शोभा याञा

चित्र
गुरूग्राम:-  वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक में अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न प्रकल्पो के साथ ही वैश्य धर्मशाला और समाज के विभिन्न अग्रणी अग्र बन्धुओ ने हिस्सा लिया।         उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे बड़ा आद्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ हिसार में बनने जा रहा है , जिस हेतु 18 अलग अलग महालक्ष्मी जन आशीर्वाद  याञाऐ पूरे  भारत में भ्रमण पर है । गुङगांव जिले मे याञा का पन्द्रह दिनो का प्रवास जुलाई मे तय है।उसी सन्दर्भ मे वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ईश्वर  मित्तल जी ने की तथा नेतृत्व मार्गदर्शन अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुन्दर दास जी अग्रवाल ने किया। बैठक मे सर्व सम्मति से लिए निर्णय आनुसार आगामी एक जुलाई से पन्द्रह जौलाई तक याञा से ग्यारह हजार अग्र परिवारो को जोङने का लक्ष्य निर्धारण किया गया, साथ ही समाज के सभी धर्मों और वर्गो तक आद्य महालक्ष्मी जी की याञा का आशीर्वाद पहुचें, तय किया गया।  जिसकी संयुक्त जिम्मेदारी अग्रवाल सम्मेलन जिला...