गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

★ गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर ★ गुरूग्राम के सेक्टर 33 में अतिक्रमण करके बना रखी थी 600 वर्ग गज में दुकानें व मकान ★ लगभग 200 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में 5 घंटे चला बुलडोजर गरुग्राम 31 अक्टूबर। गुरूग्राम में गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की संपत्ति पर सोमवार को गुरूग्राम जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन के अमले ने गैंगस्टर कौशल की चार दुकानों तथा दो मकानों को ध्वस्त किया गया। ये दुकानें तथा मकान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सैक्टर-33 में अधिगृहित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय के कार्यालय द्वारा गैंगस्टर कौशल को लगभग 600 वर्ग गज में अवैध रूप से बनी दुकानों तथा मकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इन नोटिसों पर कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद प्राधिकरण की ओर से इन दुकानों तथा मकानों को रविवार तक खाली करने के नोटिस जारी किए गए। गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास आदि सहि...