संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश के लिए मरने की नही जीने की जरूरत भावना के साथ सम्पन हुआ पटौदी में रक्तदान शिविर

चित्र
नानुकलां गांव में युवा एकता संघठन ने लगाया रक्तदान शिविर। आज समय देश के लिए मरने के लिए नही अपितु जीने की जरूरत है। इसी लक्ष्य को लेकर नानुकलां गांव में  युवा एकता संघठन ने ऐतिहासिक गांव नानुकलां गांव की चोपाड़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बहन कीर्ति राठौड़, ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। ऐसे शिविर से देश मे युवाओं को प्रेरणा मिलती है।  बहन अन्नू चौधरी में कहा कि यह कार्य नया जीवन देने के समान है। धर्मेंद्र मानेसर प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा व समाजसेवी ने कहा कि हमे समय समय पर ऐसे शिविर लगाम चाहिए। बार एसोसिएशन पटोदी का प्रतिनिधत्व ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल,पवन यादव व नहार चौहन ने की। सुधीर मुदगिल जी ने बताया कि ये सब कार्य संघठन शक्ति का परिचायक है।उन्होंने कहा कि संघ शक्ति कलयुगे। उन्होंने ये बाते एक गीत संघठन गढे चलो सुपंथ पर बढ़े चलो के माध्यम से रखी। संजीव यादव उपप्रधान जिला परिषद गुरुग्राम ने कहा कि इन शिविर से देश मे युवा शक्ति का सही व उचित मार्गदर्शन मिला।  इस अवसर पर राजेन्द्र यादव जी अध...

पटौदी की महिला आरोपी का मेवात से मिला कनेक्शन, गांजे के साथ गिरफ्तार

चित्र
*✍🏻अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाँजा बेचने वाली 01 आरोपी युवती को किया काबू।* *✍🏻 आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा पुलिस टीम द्वारा किया गया बरामद।*   ▪कल दिनांक 18.11.2020 को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से व अपनी समझबूझ से गाँजा बेचने वाली 01 महिला आरोपी को पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवती की पहचान *पूनम पत्नी स्व. सुदेश निवासी धारा कॉलोनी, पटौदी, जिला गुरुग्राम* के रुप में हुई। ▪इस *आरोपी युवती के कब्जा से 03 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद* होने पर इसके खिलाफ थाना पटौदी, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपित युवती को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।  ▪उपरोक्त आरोपित युवती ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा इसे मेवात से इसका साथी आरोपी देकर जाता था और यह गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुङिया बनाकर बेचती है तथा गाँजा बेचने का यह कार्य यह पिछले करीब...

पुलिस थाना पटौदी, ऊँचा माजरा निवासी को अवैध हथियार सहित पुलिस टीम ने किया काबू

चित्र
*✍ अवैध हथियार सहित 01 आरोपी को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ आरोपी के कब्जा से 01 देशी कट्टा किया गया बरामद।* ▪दिनांक 15.11.2020 को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नरहेड़ा रोड पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *नरबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव ऊंचा माजरा, गुरुग्राम* के रूप में हुई। *▪आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी कट्टा बरामद* किए जाने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 469 दिनांक 15.11.2020 धारा 25(1B) (a) शस्त्र अधिनियम, थाना पटौदी, गुरुग्राम में अंकित किया गया। ▪ आरोपी को उक्त अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

IPL सट्टा, आरोपियों से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।

चित्र
*✍ दिल्ली व मुम्बई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।* *✍ आरोपियों के कब्जा से 01 लैपटॉप, 01 अटैची, 25 मोबाईल फोन्स, 01 कैलकुलेटर, 01 पेपर व 01 पैन किए गए बरामद।* ▪ दिनांक 05.11.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिल्ली व मुंबई के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को सैक्टर-66 गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-  *1. अनिल पुत्र रोशन लाल निवासी मकान नंबर-78 धूल लौठ रोड़, धौलपुर, राजस्थान।* *2. रोहित पुत्र रमेश निवासी मकान नंबर 3/322 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन, राजस्थान।* *3. राजू थापा पुत्र रामसिंह निवासी गाँव मार्विन, जिला गुलामी, नेपाल।* ▪आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधनध...

हरियाणा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता, खेलकूद से बढ़ता है आपसी प्रेम और संगठन निर्माण की क्षमता-पीताम्बर चौहान

चित्र
नव भारत विकाश कोचिंग सैन्टर और अवी फाउंडेशन द्वारा हरियाणा दिवस 1 नवंबर 2020 को जाटोली मे एक ब्लॉक लेवल की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जोकि पूर्व सैनिक व कोच प्रमोद चौहान, सुंदर सैनी कारौला तथा कोच अनिल जनौला एवं कुलवत के सहयोग से हुआ।  कार्यक्रम के अध्यक्ष सुंदर सैनी कारोला रहे। प्रतियोगिता में आस-पास के गांव के धावकों व खिलाडियो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहारी के चेयरमैन श्री पीताम्बर चौहान व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान और रवि चौहान ने शिरकत की।  खेल कूद प्रतियोगिता मे 1600 मीटर रेस मे फरीदपुर गांव से दुर्योधन ने प्रथम स्थान हासिल किया, 800 मीटर दौड़ मे अंकित चौहान ने प्रथम और रोहन ने दूसरा स्थान हासिल किया 400 मीटर रेस मे प्रथम स्थान जनौला गांव से योगेश ने हासिल किया व दूसरे स्थान पर मयंक रहे, 400 मीटर लडकिओ की रेस मे राखी ने प्रथम स्थान व भूमि चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। इनके साथ फुटबाल टीम हेली मंडी विजेता रही। उसके बाद सभी विजेताओं को ट्रैक सूट व प्रमाण पत...

गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में मरीज के साथ बलात्कार की शिकायत निकली झूठी

चित्र
*✍️ प्राईवेट हस्पताल में उपचाराधीन युवती के साथ बलात्कार के मामले में अस्पताल स्टाफ से पूछताछ, सी.सी.टी.वी. फुटेज तथा पीङित युवती के साथ की गई बातचीत व बयान के आधार पर उसके साथ बलात्कार ना होने की पुष्टि।* *✍️ युवती हस्पताल में वैन्टिलेटर पर थी उपचाराधीन, जिसके स्वास्थ में सुधार होने के बाद पुलिस द्वारा युवती से बातचीत करके बयान लेने व अपनी जांच में की पुष्टि।* ▪️जैसा कि आपको ज्ञात है कि एक नामी हस्पताल में उपचाराधीन युवती के साथ होस्पिटल में ही बलात्कार करने की वारदात को अन्जाम दिए जाने का मामला सामने आया था।  ▪️इस मामलें में थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।  ▪️इस अभियोग में पुलिस थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए हस्पताल से सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई तथा अस्पताल के स्टाफ को शामिल अनुसंधान करके आरोपी पूछताछ की। इसी दौरान पीङित युवती जो वैन्टिलेटर पर उपचाराधीन थी और अभियोग अंकित होने के समय स्टेटमेन्ट देने के हालात में नही थी। जिसकी हालात में सुधा...