ब्रेकिंग न्यूज़

इको अवेयरनेस सोसायटी ने टोड़ापुर में लगाया नौवां वाटर कूलर

इको अवेयरनेस सोसायटी ने टोड़ापुर में लगाया नौवां वाटर कूलर

इको अवेयरनेस सोसायटी निर्जला एकादशी के अवसर पर हर वर्ष लगाती है वाटर कूलर

कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या, हर व्यक्ती अपने स्तर पर योगदान देकर पर्यावरण की रक्षा करे : कुसुम गुप्ता 

पटौदी,25 मई
इको अवेयरनेस सोसाइटी के तत्वाधान में टोड़ापुर वार्ड तीन में स्नेह गुप्ता ने रिबन काटकर नौवां वाटर कुलर का लोकार्पण किया। इको अवेयरनेस सोसायटी हर वर्ष निर्जला एकादशी के उपलक्ष में लोगों को गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कुलर लगाती है। इस अवसर पर इको अवेयरनेस सोसाइटी की चेयरपर्सन कुसुम गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण में हर व्यक्ति को अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण की समस्या भी पर्यावरण के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। केवल सरकार के भरोसे न रहें बल्कि हर महिला, पुरुष अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण में योगदान दे। गीला सुखा कूड़ा अलग अलग रखें। जैविक कूड़े का खाद बनाए। अनावश्यक कूड़े का फैलाव न करें। बेकार पड़ी वस्तुओं से दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करके अपनी प्रतिभा को निखारे। 
इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी राकेश कुमार ने पर्यावरण का महत्व समझाया। पॉलिथीन का उपयोग न करने और पेड़ पौधे लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर तुलसी पौधे के गमले वितरित किए गए। इस अवसर पर ललिता यादव, कुसुम अग्रवाल, नीलम, वीणा, शीतल, शांति, मीरा, बंटी, कमल, अलका, प्रेम, सावित्री, राजरानी, मीना, गोमती, कमलेश, सीमा व अंजू सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं