संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैलीमंडी स्थित नागरिक अस्पताल में डेंगू ,मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान व 200 मच्छरदानी वितरण का आयोजन, लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग।

चित्र
- मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आम जन के बीच 200 मच्छरदानी की वितरित।  - हैली मंडी स्थित नागरिक अस्पताल में डेंगू ,मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का किया आयोजन,  लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग।  गुरुग्राम 30 सितंबर। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि डेंगू ,मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए  आवश्यक है कि हम पूरी बाजू के कपड़े पहने और अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। साथ ही घरों पर इन मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में वर्तमान में विभिन्न स्वास्थ्य कर्मी, हैल्थ इंस्पेक्टर , ब्रीडिंग चेकर ,नगर निगम के कर्मचारी, व अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष स्तर पर अभियान चलाते हुए डेंगू व मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम के लिए प्रयासरत है।  सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव आज हेली मंडी स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित डेंगू ,मलेरिया और  चिकनगुनिया से बचाव के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ब...

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी सेक्टर40 से 1 देशी पिस्तौल व 05 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

चित्र
*✍ अवैध हथियार सहित 01 आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍ आरोपी के कब्जा से 01 देशी पिस्तौल व 05 जिन्दा कारतूस किए गए बरामद।* ▪दिनांक 30.09.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को कादीपुर, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान *राजेश पुत्र चंदगीराम निवासी गांव कुराड़, थाना मुरथन, जिला सोनीपत* के रूप में हुई। *▪आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी पिस्तौल व 05 जिन्दा कारतूस बरामद* किए जाने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 441 दिनांक 30.09.2020 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में अंकित किया गया। ▪ आरोपियों को उक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

भारी मात्रा में गाँजा सहित, गाँजा सप्लाई करने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।

चित्र
*✍️ भारी मात्रा में गाँजा सहित, गाँजा सप्लाई करने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।* *✍️ आरोपी विशाखापट्नम, आन्द्रा-प्रदेश से 02 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा लाकर गुरुग्राम में 10-15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से करते थे सप्लाई।*  *✍️ आरोपियों के कब्जा से कुल 59 किलोग्राम गाँजा व 01 कार (वैगन-आर) पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद।* ▪️दिनांक 29.09.2020 को  निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से निम्नलिखित 03 आरोपियों को पीर चौक पटौदी रोङ, गुरुग्राम से भारी मात्रा में अवैध गाँजा सहिता काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः- *1. हरेन्द्र उर्फ काला पुत्र बृजपाल निवासी मकान नं. 185, गली नं. – 5, रोशन विहार, नजदीक बी.डी.ओ. ऑफिस नजफगढ, दिल्ली।* *2. भूपेन्द्र पुत्र निहार सिंह निवासी झीमर वाला मोहल्ला, बोम्बे वाली गली, मेन मार्केट बहादुरगढ, थाना बहादुरगढ, जिला झज्जर।* *3. राकेश उर्फ गन्जा पुत्र नानक चन्द निवासी झीमर ...

गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सुलझाई सैक्टर-40 में हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गुत्थी, हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को किया काबू

चित्र
* ✍️ अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सुलझाई थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम के एरिया में हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गुत्थी, हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले दोनों आरोपियों के किया काबू।* *✍️ आपसी कहासुनी होने पर मारपीट करते हुए चोटें मारते हुए दिया था हत्या की वारदात को अन्जाम। आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक का मोबाईल फोन भी पुलिस टीम द्वारा किया गया बरामद।* ▪️दिनांक 15.09.2020 को थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में एक सूचना पंकज पुत्र वेदप्रकाश निवासी भडफ की लडाई- झगडे में लगी चोटों के कारण सरकारी हस्पचाल सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।  ▪️इस सूचना पर बिना किसी देरी के थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम सरकारी हस्पताल सैक्टर-10ए, गुरुग्राम पहुंची और मृतक का रुक्का ब्रॉड-डैड प्राप्त करके मृतक पंकज के परिजनों की तलाश की गई। कुछ समय पश्चात अजय कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव भडफ थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ, उम्र 26 वर्ष ने पुलिस टीम के समक्ष प्रस्तुत होकर बतलाया कि पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी भडफ थाना कनीना जि...

कोरोना से रिकवर हुए लोग अपना प्लाज्मा दान करने को आगे आएं-उपायुक्त अमित खत्री

चित्र
- कोरोना से रिकवर हुए लोग अपना प्लाज्मा दान करने को आगे आएं-उपायुक्त अमित खत्री - प्लाज्मा दानकर्ता का स्थान रक्तदाता से भी ऊपर - गुरूग्राम में पटौदी रोड़ पर स्थापित है रोटरी प्लाज्मा बैंक - अब तक 325 मरीजों को दिया जा चुका है प्लाज्मा गुरूग्राम, 30 सितंबर।  कोरोना संक्रमण के बाद रिकवर हुए लोग अपने प्लाज्मा का दान करने के लिए आगे आएं क्योंकि उनका दान किया हुआ प्लाज्मा अन्य कोरोना संक्रमित रोगियों की जान बचाने में सहायक होगा। यह अपील आज गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने स्थानीय पटौदी रोड़ पर स्थित रोटरी प्लाज्मा बैंक परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन सभी गुरूग्रामवासियों से की है जो कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है लेकिन प्लाज्मा का दानकर्ता उससे भी ऊपर है।  आज का यह संवाददाता सम्मेलन तथा कार्यक्रम जिला प्रशासन, रोटरी क्लब तथा कैनविन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। अवसर था कैनविन फाउंडेशन की ओर से प्लाज्मा दान कर्ताओं का शतक पूरा हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त अमित खत्री ने ...

सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय में रखी छात्रावास की आधारशिला, विधायक सुधीर सिंगला ने रखी आधारशिला

चित्र
शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देना हमारा लक्ष्य: सुधीर सिंगला -सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय में रखी छात्रावास की आधारशिला -2.5 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा तिमंजिला छात्रावास  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की दी बधाई गुरुग्राम,17  सितंबर। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देना ही हमारा लक्ष्य है। सरकार के प्रयास यही है कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के साथ ही रोजगार मिल सके। इसके लिए तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। बालिका शिक्षा पर भी सरकार का विशेष ध्यान है। यह बात उन्होंने गुरुवार को यहां सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में तिमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने सभी जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की बधाई भी दी।    इस तिमंजिला छात्रावास के निर्माण पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। छात्राओं को सुविधाएं देने के लिए यह छात्रावास बनाया जा रहा है। स्थानीय कन्या महाविद्यालय परिसर में यह छठा छात्रावास होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार ...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए आमजन के साथ हैलीमण्डी नपा० में मंथन, प्रथम स्थान दिलवाने को लोगो से की सहयोग की मांग।

चित्र
हेलीमंडी नगर पालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए अपनी कमर कस ली है और मीटिंग करके  नगर पालिका छेत्र में रहने वाले सभी आमजन व्यापारी व रेहडी वालों से  सहयोग की भी मांग की है।  नगर पालिका हेली मंडी क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की पालना में आमजन को जागरूक करने के लिए दिनांक 14.09.2020 व 15.09.2020 को मीटिंग बुलाई गई जिसमें आढ़ती,फल व सब्जी की रेहडी वालो, किराना व्यापारी मंडल व अन्य के साथ नपा०प्रधान सुरेश यादव व सेक्टरी संजय रोहिला ने किस प्रकार एरिया में साफ-सफाई में पहला स्थान दिलाया जाए उस पर चर्चा की। मीटिंग में बताया गया कि आप अपने आसपास कूड़ा ना डालें, नगर पालिका द्वारा जो डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी चलाई हुई है उसमें गिला व सूखा कूड़ा अलग अलग करके डालें और नगरपालिका का सहयोग करें। इस मीटिंग में आढ़ती,फल व सब्जी रेहडी वाले, किराना व्यापारी मंडल व अन्य द्वारा साफ-सफाई व पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का पूर्णतया समर्थन दिया गया है। इसके अतिरिक्त वाणिज्य छेत्र में दुकानदार अपनी दुकान के सामने हरा व नीला डस्टबीन रखें व पालिका द्वारा वाणिज्य...

पटौदी-इन्द्रजित वशिष्ट गोली हत्याकांड का सच आया सामने, आरोपियों के कबूलनामे में हत्या के कारण आए सामने।

चित्र
✍️ इन्द्रजित वशिष्ट गोली हत्याकांड को अन्जाम देने के मामले में शामिल 05 आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। ✍️ पुराने झगङे की रन्जीश रखते हुए अपने अन्य साथियों के साथ आरोपियों ने रची थी हत्याकाण्ड की योजना, जिसके आधार पर दिया गया था हत्या की वारदात को अन्जाम। ✍️ गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस मामले में कुल 06 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, बकाया आरोपी भी जल्द होगें पुलिस की गिरफ्त में। ▪️इस अभियोग मेँ निरीक्षक इन्दीवर, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में गोली मारकर हत्याकाण्ड की वारदात को अन्जाम देने की योजना बनाने वाले निम्नलिखित 05 आरोपियों को कल दिनांक 09.10.2020 को गाँव जाटौली से काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः- 1. रोहित पुत्र कंवरपाल निवासी जाटौली, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम। 2. कृष्ण उर्फ गूगन पुत्र रमेश निवासी जाटौली, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम। 3. गोविन्द पुत्र बिरजू निवासी जाटौली, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम।...