पटौदी के जाटोली गांव में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 26 हत्याओं पर जताया रोष
पटौदी (भारत जागरण न्यूज़): पटौदी के जाटोली गांव में लोगों ने एकत्रित होकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इस्लामिक कट्टरता व जिहाद के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान, गांववासियों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी नारेबाजी की और 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या का विरोध किया।
खंडेवाला मोड़ के पास प्रदर्शन के कारण प्रशाशन ने वाहनों को रोकना पड़ा और लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए। इसके बाद, पाकिस्तान के पुतले का दहन किया गया। लोग इस हमले को लेकर गहरे आक्रोशित थे और पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
इस विरोध प्रदर्शन में अभय सिंह चौहान, जिला पार्षद यशपाल, नगर परिषद पार्षद रवि चौहान, पूर्व अध्यक्ष जगदीश, और अन्य स्थानीय नेता भी शामिल हुए। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।
भारत जागरण न्यूज़ इस घटना की पूरी रिपोर्ट जारी रखेगा और किसी भी ताजे अपडेट के लिए पाठकों को सूचित करेगा।
पुतले कब तक जलेंगे
जवाब देंहटाएंअसली काम कब करेंगे ये लोग