पार्टी ने मौका दिया तो पटौदी नगर परिषद चुनाव लडूंगी: कोमल प्रीत जरावता
पटौदी, जाटौली मंडी:
नगर परिषद चुनावों को लेकर पटौदी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। संभावित उम्मीदवारों के नाम अभी साफ नहीं हुए हैं, लेकिन कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में कोमल प्रीत जरावता ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अपनी मंशा और योजनाएं साझा कीं।
कोमल प्रीत जरावता ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। परिवार में समाज सेवा और राजनीति की चर्चा के बाद उनका झुकाव राजनीति की ओर बढ़ा। उन्होंने कहा, "समाज की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने और उनके समाधान के लिए राजनीति एक सशक्त माध्यम है।"
कोमल प्रीत ने अपने राजनीतिक अनुभव और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे हरियाणा प्रदेश सह-प्रमुख, आईटी टीम, भाजपा की सदस्य हैं। वे पहले प्रदेश संयोजक (सोशल मीडिया एवं आईटी) एन.आर.आई. सेल के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
प्राथमिक फोकस क्षेत्र:
यदि उन्हें पार्टी की ओर से टिकट मिलता है, तो उनका मुख्य ध्यान पीने के पानी, सीवर और सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं पर रहेगा। उन्होंने कहा, "स्थानीय स्तर पर इन समस्याओं का समाधान नगर परिषद के माध्यम से ही संभव है।"
शैक्षिक और व्यावसायिक अनुभव:
कोमल प्रीत ने डीएवी विद्यालय, एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एक मल्टीनेशनल कंपनी में दो वर्षों तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है।
साथ ही, उन्होंने अंत्योदय समाज कल्याण विभाग में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और जनता का समर्थन:
कोमल प्रीत के पिता श्री सत्यप्रकाश जरावता, जो भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पटौदी के पूर्व विधायक रह चुके हैं, को क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिला है। कोमल प्रीत को भी जनता का यही स्नेह और आशीर्वाद मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, "मैंने पढ़ाई और नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। पटौदी और जाटौली मंडी को आधुनिक और स्वच्छ बनाने के लिए काम करूंगी। यदि पार्टी मुझे टिकट देती है, तो चुनाव लड़ने और जनता की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं