Banner

Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी का जनसंपर्क अभियान तेज, पटौदी में बढ़ता जनसमर्थन

पटौदी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स्व. भूपेंद्र चौधरी की बेटी पर्ल चौधरी का जनसंपर्क अभियान तेज गति से जारी है। 27 सितंबर, शुक्रवार को पर्ल चौधरी ने दर्जनभर से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें पटौदी शिव मूर्ति के पास रिटायर कर्मचारी संगठन की बैठक भी शामिल रही।
इसके अलावा, पर्ल चौधरी ने पटौदी के गुढ़ाना, हुसैनका, नूरगढ़, पहाड़ी, बलेवा, इच्छापूरी, बाबा हरदेव कॉलोनी, पटौदी के वार्ड नंबर 5, बब्बर शाह मोहल्ला, वार्ड नंबर 2, अंबेडकर बस्ती, वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 13 में भी अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान लोगों से मुलाकात की। सभी कार्यक्रमों में पर्ल चौधरी को भारी जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया।
अपने संबोधन में पर्ल चौधरी ने बताया कि वर्ष 2005 से 2009 तक हरियाणा में जब भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री थे और उनके पिता स्व. भूपेंद्र चौधरी पटौदी से विधायक थे, तब उस कार्यकाल को पटौदी के विकास के लिए 'स्वर्णिम काल' कहा जाता है। उन्होंने कहा कि उस समय पटौदी मंडी फ्लायओवर, बस स्टैंड और हॉस्पिटल जैसी परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास की नींव रखी गई थी।

पर्ल चौधरी ने अपने पिता की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके पिता ने कभी भी क्षेत्र में भेदभाव नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने उन लोगों के लिए भी काम किया जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया था, क्योंकि वे सभी के विधायक थे।

पर्ल चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा, "मैं एक वकील हूँ और इस बार विधानसभा में आपका केस लड़ना चाहती हूँ। मुझे अपना समर्थन दें और विजयी बनाएं ताकि मैं आपके अधिकारों और विकास के लिए काम कर सकूं।"

कोई टिप्पणी नहीं