पटौदी-खोड़ हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, 25 फरवरी को की गई थी सुरजीत और परमजीत ठाकरान की हत्या

▪️दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 09.15 बजे सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम के रहने वाले 02 भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को मोटरसाईकिलों पर सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी हॉस्पिटल, पटौदी में ले जाया गया उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जिनकी ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई थी। ▪️इस वारदात के सम्बंध में श्री अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गाँव खेड़ा, थाना पटौदी, गुरुग्राम की शिकायत पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। ▪️इस अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले मोटरसाईकिल पर सवार हमलावरों को काबू करने के लिए पुलिस थानों व अपराध शाखा की आधा दर्जन से भी अधिक पुलिस टीमों को विशेष आदेश/दिशा-निर्देष देकर लगाया गया था। ▪️उपरोक्त अभियोग में प्रबन्धक पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ले एरिया के...