संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटौदी-खोड़ हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, 25 फरवरी को की गई थी सुरजीत और परमजीत ठाकरान की हत्या

चित्र
▪️दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 09.15 बजे सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम के रहने वाले 02 भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को मोटरसाईकिलों पर सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी हॉस्पिटल, पटौदी में ले जाया गया उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जिनकी ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई थी।  ▪️इस वारदात के सम्बंध में श्री अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गाँव खेड़ा, थाना पटौदी, गुरुग्राम की शिकायत पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। ▪️इस अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले मोटरसाईकिल पर सवार हमलावरों को काबू करने के लिए पुलिस थानों व अपराध शाखा की आधा दर्जन से भी अधिक पुलिस टीमों को विशेष आदेश/दिशा-निर्देष देकर लगाया गया था। ▪️उपरोक्त अभियोग में प्रबन्धक पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ले एरिया के...

पटौदी- परमजीत ठाकरान खोड़ हत्याकांड FIR में जानिए दोषियों के नाम, आज शुबह दिया गया था दो भाइयों की हत्या को अंजाम

चित्र
▪️आज दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 09.15 बजे सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम के रहने वाले 02 भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को स्कोर्पियो व मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात युवको द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी हॉस्पिटल, पटौदी में ले जाया गया उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई।  ▪️इस सम्बंध में अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गाँव खेड़ा, थाना पटौदी, गुरुग्राम ने अजय पुत्र धर्मबीर, रोहित पुत्र सुनील, संदीप गोरियावास, दिनेश पुत्र धर्मबीर, दिनेश उर्फ गंगाराम, धर्मेन्द्र सरपंच मुसेदपुर व अन्य 4/5 लड़को द्वारा धनपत निवासी धनोरा, जस्सू व धनपत के लड़के के कहने पर इस हत्या को अंजाम देने बारे बतलाया। जिस पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️इस अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम द...

गुरुग्राम में 650 बैड क्षमता,पीपीपी मॉडल व आधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधा शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर ने की बैठक

चित्र
- गुरूग्राम में श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को लेकर सीएम ने की बैठक - इस अस्पताल में कम खर्च पर गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी  - पीपीपी के अनूठे मॉडल पर तैयार होगा मैडिकल कॉलेज व अस्पताल  - सितंबर 2023 में अस्पताल में प्रथम चरण की ओपीडी शुरू करने का है लक्ष्य - 650 बैड से ज्यादा होगी अस्पताल की क्षमता, आधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध गुरूग्राम, 20 फरवरी। गुरूग्राम जिला का श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पब्लिक प्राईवेट पार्टनर्शिप के अनूठे नए मॉडल पर बनाया जाएगा जिसमंे गुरूग्राम वासियों को कम खर्च पर गुणवत्ता की अफोर्डेबल हैल्थकेयर सुविधा उपलब्ध होंगी। इस मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वरूप को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। यह बैठक गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित की गई थी।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम जिला का यह मैडिकल कॉलेज व अस्पताल एक ऐसे अनूठे मॉडल पर तैयार किया जाएगा ...

गुरुग्राम: मुठभेड़ के बाद गौकशी के लिए पंजाब से मेवात ले जा रहे14 गोवंशों सहित 3 तस्कर काबू

चित्र
 धीरज शर्मा-पटौदी में एक बार फिर पंजाब से 14 गोवंशों को तस्करी कर गौकशी के लिए मेवात ले जा रहे 3 गोतस्करों को जबरदस्त मुठभेड़ के बाद काबू किया। पूरी घटना बीती 31 जनवरी की रात पटौदी के पंचगॉव चोक की है। यूं तो हरियाणा में गोकशी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है परंतु कितने बड़े स्तर पर हरियाणा के मेवात में गोकशी हो रही है उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़ आए दिन होती रहती है जिसमे अनेक गोवंश को बचाया जाता है और गौ तस्करों को भी पकड़ लिया जाता है परंतु ऐसे भी अनेक मामले होते होंगे जो संज्ञान में नही आते है। मेवात गौ तस्करों के तार हरियाणा से बाहर पंजाब में भी बड़े स्तर पर जुड़े हुए हैं, 31जनवरी 2022 की रात को पंजाब से 14 गोवंश को कंटेनर में भरकर गोकशी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना पा कर मोनू मानेसर , टीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल , टीम भगतसिंह होडल , टीम विकास पंडित वृंदावन , टीम गौरव रेवाड़ी , टीम अश्वनी धारूहेड़ा , हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी व मानेसर पुलिस द्वारा पचगांव चोक पर नाकेबंदी की गई कुछ समय पश्चात एक 12 टेरी ट्रक...