भूपेंद्र यादव के स्वागत में पहुंचे मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणा

-जमालपुर की 10 एकड़ जमीन में बनेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय -बाजरे की फसल की जगह दूसरी फसल करने पर 4 हजार प्रति एकड़ ओपी धनखड़ ने भी कहा - भूपेंद्र यादव हरियाणा का मान गुरुग्राम। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का पहली बार अपने गांव जमालपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में ग्राम वासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव के विकास और प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। आयोजन में पहुंची इलाके के मौजीजनों व सरदारी ने आए हुए सभी अतिथियों को सम्मान की सूचक पगड़ी व फूलमालाएं पहनाई। यह स्वागत समारोह गांव जमालपुर के लिए उस समय और भी खास हो गया जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव के समुचित विकास की कई घोषणाएं कर डाली। मुख्यमंत्री ने गांव के इस्तेमाल किए गए पानी के समुचित प्रबंधन के लिए सीवर लाइन डलवाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल के किए गए पानी का सही प्रबंधन भी पर्यावरण का हिस्सा है। इसलिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के गांव में सीवर लाइन डालना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हों...