ब्रेकिंग न्यूज़

अनंगपाल तोमर द्वितीय स्मृति समति का आधिकारिक सम्मेलन,पटौदी से कुलदीप सिंह रोहिल्ला भी बने सदस्य

 
अनंगपाल तोमर  द्वितीय स्मृति समति का पहली आधिकारिक सम्मेलन किया गया जिसका आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संस्थान "राष्ट्रीय संस्मारक प्रधिकरण" ने किया था। इस सम्मेलन में राज्य सभा उप सभापति श्री हरिबंश नारायण सिंह , केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित कुल 22 सांसदों सहित इतिहास, धर्म एववन संस्कार निर्माण में रत राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के 61 प्रमुख महानुभावों ने भाग लिया। इस 61 महानुभावो मे जटौली मण्डी निवासी कुलदीप सिंह रोहिल्ला को भी महाराजा अनंगपाल द्वितीय समिति का सदस्य बनाया गया। सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह द्वारा सम्मानित कर उन्हे सदस्य पत्र दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री तरुण विजय एवं उनके प्राधिकरण के सर्वोच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 वजीरपुर से नरेंदर सिंह चौहान जी व अलवर बसेठ से कुंवर राजेन्द्र नरुका को भी सम्मानित कर सदस्य पत्र दिया गया।  भारत मे विभिन्न विश्वविद्यालयों के इतिहास एवं संस्कृत के आचार्यो एवं विद्याविदों ने दिल्ली साम्राज्य के संस्थापक  महाराजा अनंगपाल (मदन पाल) तोमर द्वितीय के साम्राज्य के सटीक प्रमाण प्रस्तुत किये।

कोई टिप्पणी नहीं