पटौदी आशा वर्करों की चली आ रही धरना प्रदर्शन को मिल रहा विपक्ष के नेताओ का साथ, कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा मिली आशा वर्करों को।

*सरकार की हठधर्मिता के कारण आशा वर्करों की मांगों का नही हो रहा समाधान : सुनीता वर्मा* *सरकार महामारी के नाम पर करोड़ों का चंदा इकठ्ठा तो कर रही लेकिन कोरोना यौद्धाओं को सुविधा नही दे रही* *पटौदी 24/08/2020 :* पटौदी सामान्य अस्पताल में पिछले 18 दिनों से प्रदर्शन व धरना दे रही आशा वर्करों को आज कॉन्ग्रेस पार्टी का समर्थन मिला। आशा वर्करों को कॉन्ग्रेस पार्टी की ओर से अपना समर्थन देने पहुंची सुनीता वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार एक तरफ तो आशा वर्करों को कोरोना यौद्धा का नाम दे रही है और इस महामारी के नाम पर करोड़ों रुपये भी चंदा के नाम पर पीएम केयर फण्ड में इकठ्ठा कर रही है, किंतु कोरोना यौद्धाओं को कोई सुविधाएं भी नही दे रही, बल्कि 24 घण्टे काम करने वाली आशा वर्करों को भी मात्र 4 हजार की राशि देकर उनका शोषण कर रही है। कॉन्ग्रेस नेत्री वर्मा ने कहा कि सरकार समान काम, समान वेतन लागू करे और अगर वह ऐसा नही कर सकती तो कच्ची नौकरी पर पक्के काम की उम्मीद भी न करे सरकार। गौरतलब है कि प्रदेश भर में आशा वर्कर पिछले 15 - 20 दिनों से अपनी मांगें मनवाने के लिए प्रदर्शन कर...