ब्रेकिंग न्यूज़

पटौदी विधायक की बैठक में लॉकडाउन के बाद होने वाली शिक्षा इत्यादि की समस्याओं पर बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

आज पटौदी एस०ङी०एम० कार्यालय में पटौदी विधायक सत्यपरकाश जरावता की अध्यक्षता में तथा एस० डी० एम० पटौदी राजेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में एक बैठक सोशल डिस्टेंस रखते हुए स्कूल शिक्षा एवं आई० टी० आई० और पोलटेक्निक से  समबन्धित अधिकारीयो तथा जिला 
कल्याण अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी  उप जिला शिक्षा अधिकारी  के साथ हुई जिसमें  ई लर्निंग में गरीब छात्रों को मोबाईल की समस्या, स्कूल खुलने पर सोशल डिस्टेंस ,मास्क और टाॅयलट तथा पीने के पानी के सन्दर्भ में  तथा स्कूल अपग्रेडेशन  और  स्कूल बिल्डिंग के बिषय में निर्देश दिए तथा मुसेदपुर आई टी आई टेकओवर करने तथा पिछले तीन वर्षों के पास आउट छात्रों की अपिरनटिशिप करवाने के निर्देश दिये ।
जन स्वास्थय के अधिकारियों को  महचाना एवं खुरमनुर में सुचारू रूप से पानी के निर्देश दिये तथा मार्किट कमेटी के सचिव को गेहूँ की खरीद की यदि कोई बकाया राशि है तो उसके भुगतान तथा सब्जी मण्डी को सुचारू रूप से सोशल ङिसटनस की पालना करते हुए चलाए जाने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर कुछ दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को उप  ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोबाईल भेंट किए गए ।

कोई टिप्पणी नहीं