पाकिस्तान में कुरान की कसम के साथ विद्रोह का स्वर: 'भारत हमला करे तो हम भारतीय सेना का साथ देंगे'
इस्लामाबाद/पेशावर: पाकिस्तान के भीतर से बगावत की गूंज अब मस्जिदों से उठने लगी है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में लंबे समय से पाकिस्तानी सेना की ज्यादतियों से त्रस्त स्थानीय लोगों में आक्रोश अब इस स्तर तक पहुंच गया है कि मस्जिदों से खुलेआम भारतीय सेना का समर्थन करने की घोषणाएं होने लगी हैं। कुरान की कसम खाकर मौलाना का ऐलान: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद में एक प्रभावशाली मौलाना हाथ में कुरान लेकर ऐलान करता है – "खुदा की कसम, अगर भारत हमला करता है तो हम पश्तून भारतीय सेना का साथ देंगे, पाकिस्तानी फौज का नहीं।" मौलाना का दावा है कि जेलों में बंद कैदी तक अल्लाह से भारत के आक्रमण की दुआ करते हैं, ताकि उन्हें पाकिस्तानी सेना के जुल्म से मुक्ति मिल सके। खौफ में पाकिस्तानी सेना: बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हजारों लोग गायब किए जा चुके हैं। सैकड़ों परिवारों ने अपने परिजनों को सैन्य अभियानों में खो दिया है। अब ये दर्द मस्जिदों के मिंबर से आवाज बनकर उभर रहा है। मौलाना ने कहा, "हमने अपनी जमीन, अपने लोग और अपने बच्चे खोए है...