जाटोली के ऐतिहासिक धरोहर की गुहार: एम एल ए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सरकार के संरक्षण में देने की मांग
जाटोली मंडी पंचायत की मांग: एम एल ए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सरकार को सौंपा जाए पटौदी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव जाटोली में स्थित सैकड़ों वर्षों पुराने एम एल ए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जो महान संत प्रेमानंद जी महाराज द्वारा स्थापित किया गया था, को लेकर एक महत्त्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया। यह विद्यालय विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसे ग्रामीणों द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से संत प्रेमानंद जी को जमीन दान में दी गई थी। यह ऐतिहासिक संस्था स्थानीय लोगों के लिए केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि एक भावनात्मक धरोहर है, जिससे हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। इस विद्यालय से पढ़कर कई विद्यार्थी बड़े अधिकारी बने हैं और दुनिया के कोने-कोने में अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। पृथ्वीराज चौहान भवन, खंडेवला मोड़, जाटोली में पूर्व नगरपालिका प्रधान श्री जगदीश सिंह की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में विद्यालय के अचानक बंद होने पर गहरी चिंता जताई गई। मार्च सत्र से ही विद्यालय के प्रबंधन ने इसे बंद कर दिया और बचे हुए विद्यार्थियों को यह कहकर स्कूल से हट...