पटौदी PWD विभाग पर विजलेंस टीम गुरुग्राम की रेड, JE और क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी के पटौदी कार्यालय में कार्यरत जेई ईश्वर सिंह एवं क्लर्क आजाद सिंह को गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक वेयरहाउस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। धीरज शर्मा, गुरुग्राम: पीडब्ल्यूडी के पटौदी कार्यालय में कार्यरत जेई ईश्वर सिंह एवं क्लर्क आजाद सिंह को गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक वेयरहाउस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गांव बोहड़ाकलां निवासी विक्रम ने वेयरहाउस के एनओसी के लिए आवेदन दिया था। बताया जाता है कि जेई एवं क्लर्क ने 45 हजार रुपये मांगे थे। विक्रम ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में कर दी। इसके बाद विक्रम शर्मा को 25 हजार रुपये के साथ कार्यालय में भेजा गया। साथ ही विजिलेंस शाखा में डीएसपी सत्येंद्र दहिया के नेतृत्व में एक टीम भी पहुंच गई। पैसे लेते ही दोनों को दबोच लिया गया। जब तक अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पता चला तब तक टीम दोनों को वहां से लेकर निकल चुकी थी। इस ...