संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच एकड़ में गेहूं कटाई के बाद चारे की पराली हुई राख

चित्र
बिजली की टंकी के पास फूटी चिंगारी बनी आग का कारण कई बार बिजली विभाग को दी जा चुकी है शिकायतें फतह सिंह उजाला पटौदी।   एक तो कोरोना का आतंक, लाॅक डाउन की घेराबंदी, खेतों में पकी गेुहूं की खड़ी फसल कटाई के लिए तरस रही है। ऐसे में विधायक एसपी जरावता के द्वारा कई दिनों पहले ही बिजली विभाग को आदेश दिये जा चुके कि खेतों से गुजरने वाली बिजली आपुर्ति की लाइने बंद की जाएं जिससे कि किसानों की फसल में आग नहीं लग सके। इन सभी बातो के बीच में रविवार को पटौदी में मुमताजपुर गांव रोेड पर हजरत बाबा सैयद नुरूद्दीन दरगाह के साथ में गेंहूं की कटाई के बाद पांच एकड़ फसल की पराली बिजली की चिंगारी के कारण राख में बदल गई। पराली में आग लगने के लिए बिजली निगम पटौदी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पटौदी थाना में पीड़ित किसानों के द्वारा लिखित में शिकायत दे दी गई है।  सैयद एजाज हुसैन जैदी जज्जू बाबा के मुताबिक यहां पर अपने पारिवारिक संबंधी नजाकत अली के खेत हैं और यहां पर ही गेंहू की फसल की बीजाई की , आसपास में भी फसल पककर कटाई के लिए तैयार भी है। रविवार को खेतों के बीच में ...

कोेविड संक्रमित दो की मौत, चार नये मामले सामने आये

चित्र
जेल के वार्डन सहित 4 कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने वार्डन के अलावा सभी नूह की फैक्ट्री में काम करते हैं बीते बृहस्पतिवार को सोहना से कई लोगों के लिए थे सैंपल प्रसाशन इनके कांटेक्ट में आए लोगो को ट्रेस करने में जुटा फतह सिंह उजाला गुरूग्राम/पटौदी।   बीते 24 घंटे के दौरान जिला में कोराना कोविड 19 का कहर जारी है। इस दौरान कोविड 19 संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चैंकाने वाली बात यह कि कोविड 19 संक्रमित चार नये मामले सामने आये है। अभी तक गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव का अकड़ा  36 तक पहुंच चुका है। इनमें 17 पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं औैर 19 का अभी भी उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 2 मरीज कोरोना संक्रमित उपचाराधीन थे । इन दोनों की मृत्यु हो गई है। दोनों में से एक रांची का रहने वाला और दूसरा दिल्ली का निवासी था। एक ही दिन में कोविड 19 संक्रमित दो की मौत की खबर से आम लोगों में कोविड 19 को लेकर और भी भय का माहौल महसूस किया जा रहा है। इसके साथ ही नये चार संक्रमित मामले सामने आने से सभी सन्न है। गुरुग्राम करीब बीते...