संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किन्नर समाज ने राम मंदिर के लिए दिया एक लाख 11 हजार का सहयोग

चित्र
राम मंदिर निर्माण में समाज का कोई भी अंग पीछे नहीं रहना चाहता। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का आज आखिरी दिन है।लेकिन अभियान के अंतिम चरण में राम भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। 27 फरवरी को अभियान का समापन है। राम भक्तों की टोली शुक्रवार को शक्तिनगर राम मंदिर के पास किन्नर समाज की बस्ती में पहुंची। किन्नर समाज ने निधि समर्पण में एक लाख 11 हजार रुपये की राशि का योगदान दिया।  उधर, संजय ग्राम में राम भक्तों ने निधि समर्पण की अलख जगाने के लिए शोभायात्रा निकाली। श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतिम चरण में हर वर्ग, जाति, समुदाय का सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में निधि संग्रह अभियान की संग्रह टोली शक्ति नगर राम मंदिर के पास स्थित किन्नरों की बस्ती पहुंची। राम भक्तों के भक्ति में पहुंचने पर किन्नर समाज ने भव्य स्वागत किया। बिटिया गुरुजी ने कहा कि उनको आशंका थी कि उनका समाज इस महान कार्य में सहयोग से कहीं वंचित ना रह जाए। राम भक्तों की टोली ने उनकी बस्ती में आकर हमें इस महान कार्य में सहयोग करने का अवसर दे दिया। इस अवसर पर बिटिया गुरुजी, मीनू, करिश्मा, शशि, श्याम...

अमित भारद्वाज बने हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के जिला प्रधान

चित्र
गुरुवार को गोपी कृष्णा वाटिका हैली मंडी में हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के राज्य प्रधान हरिओम राठी की अध्यक्षता में चतर सिंह जिला प्रधान फरीदाबाद धर्मेन्द्र यादव जिला प्रधान रेवाड़ी ने गुरुग्राम की जिला कार्यकारिणी का चुनाव सैकड़ों प्राथमिक शिक्षकों की मौजूदगी में करवाया।सभी उपस्थिति अध्यापकों ने सर्वसम्मति से अमित भारद्वाज को जिला प्रधान रणबीर सिंह को जिला महा सचिव प्रीतम सिंह को कोषाध्यक्ष वीरबाला को महिला विंग वरिष्ठ उप प्रधान देवेन्द्र सांगवान को वरिष्ठ उप प्रधान बलजीत यादव को जिला उप प्रधान जितेन्द्र कुमार को उप प्रधान सुनील अग्रवाल को उप प्रधान बनाया। राज्य प्रधान हरिओम राठी ने उपस्थित अध्यापकों को हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा शिक्षकों से अपील की कि हर साथी अपने विद्यालय में खूब मेहनत करें और बच्चों को पढ़ाएं।इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप गुलिया पूर्व जिला प्रधान एवं मनजीत गुलिया पूर्व खण्ड फर्रुखनगर प्रधान रहे। इस चुनाव प्रक्रिया में रोहतक के जिला महा सचिव रमेश सिवाच व रोहतक के जिला कोषाध्यक्ष ...

सर्वोच्च राष्ट्रीय आदर्श है श्रीराम- विनायक राव देशपाण्डे।हिन्दू हार मानने वाला नहीं-सतत संघर्ष का रहा है इतिहास

चित्र
गुरुग्राम-विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संघठन महामंत्री विनायक राव देश पांडे का कहना है कि हिन्दू हार मानने वाला समाज नहीं है।सतत संघर्ष हमारा इतिहास रहा है। अयोध्या धाम में भगवान राम की जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण इसी का संघर्ष  प्रतिफल है। श्री पांडे वीरवार को मानेसर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कर्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का मार्ग प्रसस्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमद भागवत आश्रम दड़ौली  अधिष्ठाता स्वामी पूर्णा नंद कर रहे थे। इस अवसर पर 94 वर्षीय नंदकौर जी ने एक लाख गयारह हजार रुपये की  निधि भी समर्पित की। इनके अलावा अनेक लोगो ने बड़ी शंख्या में राम मंदिर के लिए निधि समर्पित की।  मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विनायक देश पांडे ने कहा कि कोई भी देश गुलामी का चिन्ह सहन नहीं कर सकता। बाबरी ढांचा गुलामी का प्रतीक था और भगवान श्री राम का मंदिर स्वाभिमान का प्रतीक है। मंदिर निर्माण से देश में नई सात्विक ऊर्जा का संचार हो रहा है। श्री पांडे ...

यात्रा की पुर्णाहुति लेने बाबा हरदेव नगरी पहुँचा रामरथ, भव्य स्वागत के साथ नारहेड़ा मे भव्य समापन

चित्र
बाबा हरदेवा की नगरी हैलीमण्डी जाटौली टोड़ापुर में राम रथ यात्रा का समस्त हिन्दू समाज द्वारा जोरदार व धमाकेदार स्वागत  सौ वर्षों पुरानी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी व बाबा हरदेवा के धाम हैलीमण्डी जाटौली व टोड़ापुर में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का आह्वान करने पहुची रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। श्याम बाबा मंदिर से सुशील गिरी जी, सुरेश यादव प्रधान नगरपालिका हैलीमण्डी व श्याम बाल मित्र मंडल के प्रधान मनोज जिंदल व सचिव अजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस यात्रा का शुभारंभ किया।  राम रथ यात्रा के संयोजक एडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि आज हमें 494 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस मंदिर का निर्माण कार्य हमारे जीवन काल मे हो रहा है। यह जीवन का प्रथम व अंतिम शोभाग्य है कि हमे इस राम काज रूपी यज्ञ में अपनी आहुति डालने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है। समाज में यह सवाल उठ रहा है कि मन्दिर की बजाय कोई हॉस्पिटल बनना चाहिये परन्तु हिन्दू संस्कर्ति व सनातन धर्म मे भाव श्रद्धा ही है जिसके आधार पर जवान देश के लिए अपने प्राण तक न्य...

भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान का तीसरा दिन, हर वर्ग से मिल रहा सहयोग

चित्र
भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान का तीसरा दिन, हर वर्ग से मिल रहा सहयोग गुरूग्राम :-  श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान रोजाना नई गति पकडता जा रहा है । हर वर्ग का में उत्साह है समाज के लोग स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहें हैं।  लोगो का समर्पण करते हुए यह कहना है कि वह बडे भाग्यशाली हैं कि उनकी खुली आंखो के सामने भगवान राम के मंदिर के भव्य निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है।       कादीपुर की अम्बेडकर बस्ती मे अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कारसेवा करने गये किशन लाल धिन्गडा परिवार कार सेवक और रामभक्तो ने निधि समर्पण करते हुए कहा कि वह लोग कारसेवा मे भी गये थे और  आज अपनी खुली आंखो से भव्य श्री राम मंदिर निर्माण का सपना पुरा होते देख रहे है। यह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि राष्ट्रवाद का केंद्र भी बनेगा।  अभियान मे सुभाष जी, सविता , फुलसिंह , कुसुम , सुनील , मोनू  और नगर के सैकडो परिवारो ने राम के नाम पर अपना योगदान किया। इस अवसर पर मौजूद स्वामी ब्रह्मचेतन जी महाराज  ने कहा कि ...

महिला शिक्षकों ने संभाली खण्ड पटौदी की कमान, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के खंड पटौदी का चुनाव सम्पन्न

चित्र
आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाटौली नंबर 1 में हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के खंड पटौदी का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से रेणु मेहरा को खण्ड प्रधान , स्नेह लता को खण्ड सचिव, कविता को  उप प्रधान,निशि गुप्ता को कोषयाध्यक्ष व प्रेस प्रवक्ता आशु आहूजा को बनाया गया।चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर वीरबाला जिला उप प्रधान व अजय बेरी उप प्रधान के तौर पर रहे। सम्पूर्ण कार्यवाही अमित भारद्वाज जिला महा सचिव की देख रेख में सम्पन्न हुई।सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था जिला कोषयाध्यक्ष रणबीर सिंह ने की।अमित भारद्वाज जिला महा सचिव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इस कार्यकाल में खण्ड की कमान महिलाओं को सोपी गयी हैं ताकि विभाग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पूर्व ब्लॉक प्रधान प्रीतम सिंह ने नई कार्यकारिणी को शुभ कामनाएं दी तथा पूर्ण सहयोग करने का आश्वाशन दिया।इस कार्यकारिणी के गठन में खण्ड के शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस प्रक्रिया में रामफूल ,राजीव कौशिक,सत्यनारायण हेड टीचर,बाबूलाल हेड टीचर बालकृषणा, राजबाला हेड टीचर,प्रेम क...